PM Kisan 14 Installment Date 2023: जाने कब आयेगा किसानों के खाते में 14वीं किस्त का पैसा- नया अपडेट

PM Kisan 14 Installment Date 2023 :- केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए कई सारी लाभकारी योजनायें चलाई जा रही है जिसमे से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक कल्याणकारी योजना है | प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है | इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में यानि सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | इस योजना का लाभ प्राप्त कर किसानों को अपनी अछी फसल करने में सहायता मिलती है | यह योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है | इस योजना में दी जाने वाली सहायता राशि सीधे किसान के खाते में ट्रान्सफर की जाती है |

अब तक किसानों को PM Kisan Yojana की 13 किस्तों का भुगतान किया जा चूका है | 13वीं किस्त का पैसा 27 फरवरी 2023 की किसानों के खाते में ट्रान्सफर किया गया है, जो मार्च 2023 तक का भुगतान का पैसा किसानों को मिल चूका है | अब किसानों को 14वीं किस्त का इंतजार बेसब्री से कर रहे है | इस बार 14वीं किस्त का पैसा सरकार द्वारा जल्द जारी किया जा सकता है| इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे कि PM Kisan 14 Installment Date 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी देने वाले है, तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें :-

Also Read :-

PM Kisan 14 Installment Date 2023 Highlights

आर्टिकल का नामPM Kisan 14 Installment Date 2023
योजना का नामप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
लाभ6000 सालाना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/

इन गलतियों के अटक सकती है पीएम किसान योजना की 14वी किस्त का पैसा

  • अगर अपने अब तक भू-सत्यापन नही कराया है तो आपके 14वी किस्त के पैसे अटक सकते है | नियमों के हिसाब से ये प्रत्येक लाभार्थी को करवाना अनिवार्य है| भू-सत्यापन यानि Land Seeding – YES स्टेटस में होना चाहिए | अगर Land Seeding : No है तो आप अपने लेखपाल/पटवारी के पास आधार कार्ड, खतौनी लेकर जाये और अपना भू- सत्यापन ऐसे करा सकते है |
  • पीएम किसान योजना में जुड़े हुए किसान E-KYC नही करवाया है, उन्हें 14वी किस्त का लाभ नही मिल पायेगा सभी पात्र लाभार्थियों को ई-केवाईसी करना अनिवार्य है |
  • अगर अपने पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी नही करायी है तो आप खुद से भी ई-केवाईसी कर सकते है आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है तभी आप खुद से ई-केवाईसी कर सकते है, नही तो आप नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर ई-केवाईसी करा सकते है |
  • 14वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने हेतु आपके बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक करवाना होगा यह अनिवार्य है | अगर आपके बैंक खाते में आधार लिंक नही है तो अब 14वीं किस्त से वंचित रह जायेगे |

PM Kisan 14 Installment Date 2023 कब आएगा |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना योजना के तहत किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो 3 किस्तों में किसान के बैंक खाते में ट्रान्सफर की जाती है | हम आपको बताते है कि पीएम किसान योजना की किस्तों का पैसा कब- कब भेजा जाता है | पीएम किसान योजना की पहली किस्त का पैसा अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त का पैसा अगस्त से नवम्बर और तीसरी किस्त दिसम्बर से मार्च के बीच किसान से खाते में भेजा जाता है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नही की गयी है, लेकिन 14 किस्त का पैसा मई से जुलाई से बीच भेजा जाने की संभवना है |

पीएम किसान योजना ई-केवाईसी कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर आना है|
  • होम पेज पर आपको Former’s Corner टैब में आपकोe-KYC पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर Search बटन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है Send OTP पर क्लिक करना है और OTP को वेरीफाई करना है|
  • उसके बाद आपको Send Adhaar Registered OTP पर क्लिक करना है|
  • OTP डालकर Submit पर क्लिक करना है और अपनी e-KYC हो जायेगा|
  • या आप नजदीकी जन सेवा केंद्र के e-KYC कर सकते है |

PM Kisan yojana 14th Installment Beneficiary Status Kaise dekhen

PM Kisan 14 Installment Date 2023
  • सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है|
  • इसके बाद आपको Former Conner में Beneficiary Status पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है|
  • इसके बाद आपको कैप्चा भरकर Get Data बटन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपके सामने Beneficiary Status खुलकर आ जायेगा|

अब आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस ओपन हो जायेगा अगर Intallment में Payment Processed, FTO, RFT Generated दिख रहा है तो आपको 14वी किस्त का पैसा मिलने वाला है | PM Kisan Yojana का स्टेटस चेक करते समय निम्न बातों का ध्यान रखें :-

  • Aadhar Demo Authentication Status:- Sucess होना चाहिए
  • KYC Done:– Yes होना चाहिए
  • Active/Inactive:- Active होना चाहिए
  • Eligibility:- Yes होना चाहिए
  • Payment Mode:- Aadhar दोने का पैसा आयेगा
  • PFMS Bank Status:- Farmer Record Has been Accepted by PFMS/Bank होना चाहिए
  • Land Seeding:- Yes होना चाहिए

महत्वपूर्ण लिंक

योजना के बारे में और अधिक जानकारी जाने Click Here
ऑनलाइन आवेदन करें Click Here
Beneficiary StatusClick Here
e-KYC करें Click Here
Beneficiary ListClick Here
ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/
PM Kisan 14 Installment Date 2023

इसे भी पढ़े :
>>यूपी अप्रैल, मई और जून 2023 की विधवा पेंशन का पैसा कब आएगा – जाने
>>निराश्रित महिला पेंशन योजना क्या है, कैसे आवेदन करें 2023, पात्रता, दस्तावेज
>>पैन कार्ड आधार से लिंक है या नही कैसे पता करें – घर बैठे मोबाइल से जाने
>> सामूहिक विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 कैसे करें – पात्रता, दस्तावेज जाने सम्पूर्ण जानकारी
>> 2023-24 की पहली वृद्धा पेंशन का पैसा कब आएगा – जाने

Share Post

Leave a Comment

error: Content is protected !!