UP Vridha Pension New Update : बैंक खाते से आधार सीड न होने के कारण कई लाभर्थियों की पेंशन का पैसा रुका

UP Vridha Pension New Update 2023 :- यूपी के वृद्धावस्था पेंशन का पैसा कई पात्र लाभर्थियों के खाते में भेजा जा चुका है, लेकिन बहुत सारे ऐसे लाभार्थी के जिनकी पेंशन का पैसा बैंक खाते से आधार लिंक न होने के कारण रोक दिया गया है जैसे जनपद संभल में 2815 लाभार्थी, बदायू में 9133 लाभार्थी, अमेठी में 9076 लाभार्थी, संत कबीर नगर में 5508 लाभार्थी, बलरामपुर में 5435, गाजीपुर 5096, सहारनपुर 8871, भदोही 4000 आदि जनपदों में लाभार्थियों के आधार सीड न होने के कारण पेंशन का पैसा रोक दिया गया है |

समाज कल्याण विभाग से पेंशन योजना का लाभ लेने वाले बुजुर्ग अपना आधार प्रमाणीकरण करा लें साथ ही बैंक खाते में आधार को भी लिंक कराना जरूरी है क्योंकि इस बार पेंशन का पैसा आधार बेस यानी डीबीटी के माध्यम से भेजा जा रहा है | जरूरी यह नहीं है कि अपने जो पेंशन में बैंक खाता लगाया है उसी खाते में पेंशन योजना का पैसा भेजा जाए, आपके जिस भी बैंक खाते में आधार लिंक लोगो NPCI Map होगा उसी खाते में आपको पेंशन का पैसा भेजा जाएगा |

Also Read :-

कैसे चेक करें कि आपकी पेंशन का आधार प्रमाणीकरण हुआ या नही और बैंक खाते से आधार लिंक, NPCI Map है या नहीं जानने के लिए नीचे वीडियो के लिंक दिए गए है आप क्लिक करके चेक कर सकते है |

प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बुजुर्गो को जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है उनको 1000 रुपये प्रतिमाह तिमाही दी जाती है प्रदेश में लगभग 56 लाख बुजुर्गों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है | इसने से आधार प्रमाणीकरण और बैंक खाते से आधार लिंक न होने के कारण उनकी पेंशन पर संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि इस बार लाभार्थियों को आधार बेस भुगतान किया जा रहा है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

अगर आपको अभी तक वृद्धा पेंशन का पैसा नही मिल पाया है तो आपको यह जरूर चेक करना चाहिए कि आपका बैंक खाते से आधार लिंक यानी NPCI Map है न नहीं, यह आप ऑनलाइन चेक कर सकते है ऊपर चेक करने का लिंक दिया गया है या आप अपने बैंक में जाकर चेक करना सकते है क्योकि इस बार वृद्धावस्था पेंशन का पैसा DBT के माध्यम से मिल रहा है |

अगर आपकी पीएम किसान योजना का लाभ मिल रहा है, किस्त का पैसा हर बार आ रहा है तो आपका उसी बैंक खाते से NPCI Map है, क्योंकि PM Kisan Yojana का पैसा भी DBT में माध्यम से भेजा जाता है और उसी बैंक खाते में अब आपको अपनी वृद्धा पेंशन का भी पैसा मिलेगा | लगातार वृद्धा पेंशन का पैसा भेजा जा रहा है जल्द ही आपको भी अपनी पेंशन का पैसा मिल जाएगा |

Share Post

Leave a Comment

error: Content is protected !!