(बिना समस्या के) UP Pension Status Check Without OTP | Registration Number Se UP Pension Status Check Without OTP

UP Pension Status Check Without OTP :- दोस्तों अगर आप बिना किसी ओटीपी के अपनी वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन का स्टेटस चेक करना चाहते है, बिना किसी समस्या के क्योकि आपको पता है कि अभी पेंशन का स्टेटस ऑफिसियल वेबसाइट से चेक नही हो पा रहा है और बिना OTP से स्टेटस चेक करने वाली भी वेबसाइट नही चल रही है | जिससे आप पेंशन का स्टेटस चेक नही कर पा रहे है और बहुत परेशानी भी हो रही है | लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है हम आपको बताये कि बिना otp के सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अभी पेंशन का स्टेटस कैसे चेक कर सकते है, पूरा प्रोसेस इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है आपको आर्टिकल को पूरा अवश्य पढना है :-

यूपी वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों, विकलांगो, विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु पेंशन स्कीम की शुरुआत की है | इस योजना के अंर्तगत सरकार द्वारा 1000 रुपये एवं कुष्ठावस्था पेंशन 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है, इसका पैसा हर तीन-तीन माह में जारी किया जाता है | इस योजना का लाभ प्राप्त कर बुजुर्गों, विकलांगो, विधवा महिलाओं अपना जीवन अच्छे के व्यतीत कर सकते है और आत्मनिर्भर बन सकते है | यूपी राज्य के नागरिकों के लिए एक लाभकारी पेंशन स्कीम है |

Also Read :-

Registration Number Se UP Pension Status Check Without OTP

जैसे आपको बता है कि अभी ऑफिसियल वेबसाइट और बिना otp के वेबसाइट से पेंशन का स्टेटस चेक नही हो पा रहा है, जिससे पेंशन लाभार्थी बहुत परेशान है और अप्रैल-मई और जून की वृद्धा, विधवा और कुछ दिव्यांग पेंसनर का पैसा आना है और वह अपनी पेंशन का स्टेटस भी कर रहे है कि उनका फॉर्म कम्पलीट है या नही आपको पता ही होगा की पेंशन पाने के लिए फॉर्म वेरीफाई होना चाहिय विभाग द्वारा वेरीफाई और PFMS, Account Reverification होना जरुरी है तभी पेंशन का पैसा मिलता है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

हम आपको बिना किसी OTP के पेंशन का स्टेटस सिर्फ Registration Number से कैसे चेक कर सकते है इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है पूरा प्रोसेस नीच स्टेप by स्टेप बताया गया है, जिसकों फॉलो करके आप अपनी पेंशन का स्टेटस चेक कर सकते है |

(बिना समस्या के) UP Pension Status Check Without OTP

अगर आप भी Bina OTP UP Pension Status Check करना चाहते है, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन का स्टेटस सिर्फ आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से चेक कर सकते है | में आपकों बता दू कि यहाँ से 12 अंकों के रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ही अपनी पेंशन का स्टेटस चेक कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गये बटन पर में जिन पेंशन का स्टेटस चेक करना है उस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद इस तरह का पेज ओपन हो जायेगा |
  • अब आपको OK पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको URL में 3127 (दो जगह दिया गया है एक एक कर) को सेलेक्ट करना है और आपको दोनों जगह अपना 12 अंको का Registration Number डाल देना है |
UP Pension Status Check Without OTP
  • अब आपके सामने पेंशन का पूरा फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे स्टेटस चेक कर सकते है |
  • अब Level 1-4 तक का स्टेटस देख सकते है |
Registration Number Se UP Pension Status Check Without OTP

Pension Yojana Payment Kaise Check Kare

  • सबसे पहले आपको PFMS Portal पर आना होगा |
  • इसके बाद आपको Know Your Payment पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है|
  • उसके बाद अकाउंट नंबर और कन्फर्म अकाउंट नंबर और कैप्चा भरकर Send OTP on Registered Mobile No बटन पर क्लिक करना है|आपके बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है तभी आप इस पोर्टल से पेमेंट को चेक कर सकते है|
  • आपके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा OTP डालकर आपको Verify पर क्लिक करना है|
  • आपके बाद आपके सामने भुगतान का विवरण आ जायेगा जहाँ पर आप अपनी पेंशन का पैसा को भी चेक कर सकते है|
Share Post

12 thoughts on “(बिना समस्या के) UP Pension Status Check Without OTP | Registration Number Se UP Pension Status Check Without OTP”

  1. सर जी पेंशन की वेबसाईट मे इस समय वृद्धा पेंशन आनलाईन करने मे समस्या ये हो रही है की फाईनल लाक हो जा रहा है लेकिन आधार वेरिफिकेशन पर क्लिक करने पर Some error ecored लिख कर आ जा रहा है कृपया इसका समाधान बताइये आपकी बडी कृपा होगी

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!