यूपी परिवार रजिस्टर नक़ल कैसे निकाले | UP Parivar Register Nakal 2023

UP Parivar Register Nakal 2023 :- परिवार रजिस्टर नक़ल एक अहम दस्तावेज है, जिसको कुटुंब रजिस्टर भी कहते है | यूपी सरकार द्वारा इसकों ऑनलाइन कर दिया गया है अब आप घर बैठे ही अपने परिवार रजिस्टर की नकल प्राप्त कर सकते है | पहले आपको पंचायत, तहसील, जिला, नगर पालिका, जाकर चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब आप अपने मोबाइल से ही परिवार रजिस्टर की नक़ल प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, और आप नक़ल आपको भी ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते है | UP Parivar Register के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है आपको आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढना है |

UP Parivar Register एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमे आपके परिवार में कितने सदस्य है, उनका नाम, जन्मतिथि और पते आदि का विवरण नक़ल में होता है जो कि आपके परिवार में कितने सदस्य है और जन्मतिथि और पते को प्रमाणित करती है | इस दस्तावेज की यूपी के सभी नागरिकों के लिए जरुरी है | इस दस्तावेज की जरूरत कई सारे सरकारी कामों में आवश्यकता पड़ती है | अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और जानना कहते है कि Uttar Pradesh Parivar Register Ki Nakal के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है, तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े :-

परिवार रजिस्टर नक़ल क्या है ?

परिवार रजिस्टर नक़ल एक सरकारी दस्तावेज है | जिसका उपयोग कई सरकारी कामों में पड़ता है, यह परिवार की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे परिवार के सदस्यों के नाम, उम्र, लिंग, पता आदि को सुरक्षित रखते में किया जाता है | आपको आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से प्राप्त कर सकते है | नकल प्राप्त होने के बाद इसे अधिकारिक दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया जाता है |

ग्राम पंचायत घरों में सभी सेवाएं उपलब्ध

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायत भवन में एक कंप्यूटर ऑपरेटर को नियुक्त किया गया है, जिसका काम राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी सेवाओं जैसे – आय, जाति, निवास, खसरा खतौनी, परिवार रजिस्टर नकल आदि सेवाएं को ग्राम पंचायत स्तर मुहैया कराना ताकि ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को परेशान न होना पड़े और वह अपने पंचायत भवन से ही सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सके | परिवार रजिस्टर नक़ल को ऑनलाइन कराने के लिए आपके पंचायत के कंप्यूटर ऑपरेटर से मिलकर ऑनलाइन आवेदन करा सकते है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

इसे भी पढ़े :
>>यूपी अप्रैल, मई और जून 2023 की विधवा पेंशन का पैसा कब आएगा – जाने
>>निराश्रित महिला पेंशन योजना क्या है, कैसे आवेदन करें 2023, पात्रता, दस्तावेज
>>पैन कार्ड आधार से लिंक है या नही कैसे पता करें – घर बैठे मोबाइल से जाने
>> सामूहिक विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 कैसे करें – पात्रता, दस्तावेज जाने सम्पूर्ण जानकारी
>> 2023-24 की पहली वृद्धा पेंशन का पैसा कब आएगा – जाने

UP Parivar Register Nakal 2023 Highlights

आर्टिकल का नामयूपी परिवार रजिस्टर नक़ल कैसे निकाले
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
ऑनलाइन आवेदन शुल्क15 Rs.
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://edistrict.up.gov.in/edistrictup/

UP Parivar Register नक़ल के लाभ एवं आवश्कता

  • पिता की मृत्यु के बाद अन्य सदस्य के नाम जीमन ट्रान्सफर के लिए परिवार रजिस्टर नक़ल की आवश्यता पडती है |
  • वारिस प्रमाण पत्र के लिए भी इसकी आवश्यता होती है |
  • घर के किसी भी सदस्य के मृत्यु हो जाने के बाद उसका नाम परिवार रजिस्टर से हटना पढ़ता है |
  • सोलवंशी बनवाने के लिए इसकी आवश्कता पडती है |
  • सरकारी योजना का लाभ लेने की लिए इसकी आवश्कता पडती है |
  • आवास योजना लाभ के लिए जरुरी है |

UP Parivar Register नक़ल के लिए आवश्क दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड

महत्वपूर्ण लिंक

Download User ManualCLICK HERE
E-District Registration For CitizenCLICK HERE
Citizen Log in CLICK HERE
Official Websitehttps://edistrict.up.gov.in/edistrictup/

यूपी परिवार रजिस्टर नकल कैसे प्राप्त करें

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और ऑफलाइन कुटुंब या परिवार रजिस्टर की नकल प्राप्त करना चाहते है, हलाकि ऑनलाइन नक़ल प्राप्त करने का प्रोसेस शुरू हो गया है में आपको दोनों तरीके इस आर्टिकल में बताने वाले है | ऑफलाइन आप कैसे नकल प्राप्त कर सकते है नीचे पूरा प्रोसेस बताया गया है |

  • सबसे पहले आपको नजदीकी पंचायत, नगर पालिका या नगर निकाय के अधिकारिक कार्यालय में जाएँ |
  • उसके बाद कार्यालय से परिवार रजिस्टर के नकल का फॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा |
  • आवेदन पत्र ध्यान के भरे और आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि|
  • कार्यालय से आपको परिवार रजिस्टर की नक़ल उपलब्ध हो जाएगी |

यूपी डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

सबसे पहले आपको यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना है | इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने कई सारी सर्विस के लिए अव ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जैसे – आय, जाति, निवास, खसरा खतौनी, परिवार रजिस्टर की नकल, राशन कार्ड आदि कई सारी सेवाओं के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

UP Parivar Register Nakal 2023
यूपी परिवार रजिस्टर नक़ल कैसे निकाले | UP Parivar Register Nakal 2023
  • अब आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा जिसमे मांगी गयी सारी जानकारी भरनी है और नीचे आपको Submit बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जायेगा |
  • आप आपको एक ID or Password (Password अपना मोबाइल नंबर होगा) मिल जायेगा |
यूपी परिवार रजिस्टर नक़ल कैसे निकाले | UP Parivar Register Nakal 2023

UP Parivar Register Nakal 2023 Online Apply

UP Parivar Register Nakal 2023 यदि आप परिवार रजिस्टर की नकल की लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको e-District पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना है | उसके बाद ही आप UP Privar Register नक़ल के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं उसको डाउनलोड कर सकते हो | यूपी परिवार रजिस्टर की नक़ल ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है :-

  • सबसे पहले आपको E-District पोर्टल पर जाना होगा |
  • उसके बाद सिटिजन लॉग इन पर क्लिक करें |
  • E-district पोर्टल पर बनाई गयी ID Passowrd को डालकर Submit बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने Dashboard ओपन हो जायेगा |
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र :-  राजस्व/पंचायती राज विभाग/समाज कल्याण सेवा में  कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन पर क्लिक करना है |
यूपी परिवार रजिस्टर नक़ल कैसे निकाले | UP Parivar Register Nakal 2023

  • New Tab ओपन हो जाएगी |
parivar register
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकर दर्ज करकर Submit बटन पर क्लिक करना है |
  • अब सेवा शुल्क भुगतान के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक कर शुल्क भुगतान करना है |
  • भुगतान करने के बाद आपका परिवार रजिस्टर की नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा |
  • निस्तारित आवेदन पर क्लिक करने आप नकल का प्रिंटआउट निकाल सकते है |
  • इस तरह से आप ऑनलाइन Parivar Register के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

इसे भी पढ़े :
>>यूपी अप्रैल, मई और जून 2023 की विधवा पेंशन का पैसा कब आएगा – जाने
>>निराश्रित महिला पेंशन योजना क्या है, कैसे आवेदन करें 2023, पात्रता, दस्तावेज
>>पैन कार्ड आधार से लिंक है या नही कैसे पता करें – घर बैठे मोबाइल से जाने
>> सामूहिक विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 कैसे करें – पात्रता, दस्तावेज जाने सम्पूर्ण जानकारी
>> 2023-24 की पहली वृद्धा पेंशन का पैसा कब आएगा – जाने

Share Post

Leave a Comment

error: Content is protected !!