यूपी फ्री बोरिंग योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | UP Free Boring Yojana Online Apply

UP Free Boring Yojana Online Apply :- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लघु एवं सीमांत किसानों के लिए सिचाई की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए फ्री बोरिंग योजना वर्ष 1985 में सिचाई की आवश्कता को पूरा करने के लिए इस योजना (UP Free Boring Yojana) की शुरुआत किया गया है | उत्तर प्रदेश में कई ऐसे लघु एवं सीमांत किसान है जिन्हें खेत की सिंचाई करते समय पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण उन्हें सिंचाई करते समय काफी परेशानी होती है और फसल भी अच्छी नही होती है | इसी समस्या को देखते हुए इस योजना को आरंभ किया गया |

आज के इस आर्टिकल में हम आपको UP Free Boring Yojana के बारे में बताने वाले है कि इस योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है और क्या पात्रता है, उद्देश्य, लाभ, दस्तावेज आदि जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है आपको आर्टिकल को पूरा अवश्य पढना है :-

उत्तर प्रदेश फ्री बोरिंग योजना क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सन 1985 में UP Free Boring Yojana की शुरुआत की गयी इस योजना में लघु एवं सीमन्त किसानों के लिए सिलाई की सुविधाउपलब्ध करने के लिए यूपी फ्री बोरिंग योजना आरंभ की गयी | इस योजना से किसानों को कृषि भूमि की सिचाई के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी और किसानों का उत्पादन में बढत मिलेगी और किसान की आय में वृद्धि होगी | लघु एवं सीमांत किसान स्वयं बोरिंग कराने में असमर्थ है उनके लिए यह योजना लाभकारी है |

Also Read :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

UP Free Boring Yojana Online Apply Highlights

आर्टिकल का नामयूपी फ्री बोरिंग योजना
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यनि:शुल्क बोरिंग की सुविधा उपलब्ध करवाना
लाभ1. बोरिंग के लिए 5000 रुपये से 10000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |
2. पम्पसेट के लिए 4500 रुपये से रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |
3. पाइप सिस्टम हेतु 3000 रुपये की आर्थिक सहायता |
आवेदन का प्रकारऑफलाइन / ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://minorirrigationup.gov.in/

UP Free Boring Yojana के अंर्तगत दिए जाने वाले अनुदान निम्न प्रकार है |

कृषक की श्रेणी बोरिंग पर अनुदान
(रु० प्रति बोरिंग)
पम्पसेट पर अनुदान
(रु० प्रति पम्पसेट)
कुल औसत अनुमन्य अनुदान
(रु० प्रति बोरिंग)
सामान्य श्रेणी के लघु कृषक
(2.5 एकड़ से 5 एकड़)
5000/- रु०4500/- रु०6425/-
(5000+675+750)
सामान्य श्रेणी के सीमान्त कृषक
(0 एकड़ से 2.5 एकड़)
7000/- रु०6000/- रु०8650/-
(7000+900+750)
अनुसूचित जाति/जनजाति के लघु सीमान्त कृषक10000/- रु०9000/- रु०12100/- (10000+1350+750)
नोट :- उद्यान/कृषि विभाग द्वारा संचलित योजना में सक्षम सिचाई प्रणाली पर अनुदान देय प्रति हेक्टेयर की दर से देय होगा |

यूपी फ्री बोरिंग योजना पात्रता

  • किसान उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिय|
  • किसान में नाम कृषि योग्य भूमि 0.2 हेक्टेयर खाते(खतौनी) में दर्ज होनी चाहिए |
  • अगर किसान को अन्य बोरिंग योजना के पहले लाभ मिल चूका है तो इस योजना के लिए पात्र नही होगा|
  • किसान लघु या सीमान्त श्रेणी का किसान होना चाहिए |
  • किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत होना चाहिए |

यूपी फ्री बोरिंग योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • नवीनतम खतौनी 61(ख) की प्रति
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • 100 रूपये का स्टाम्प

महत्वपूर्ण लिंक

फ्री बोरिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करें Click Here
आवेदन की स्थिति देखें Click Here
यूपी फ्री बोरिंग योजना से संबंधित शाश्नादेश देखें Click Here
योजना के बारे में अधिक जाने Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट https://minorirrigationup.gov.in/

UP Free Boring Yojana ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • ग्राम पंचायत द्वारा जल संसाधन समिति की सहमति से किसानों का चयन योजना के लिए किया जायेगा |
  • ग्राम पंचायत की खुली बैठक में किसान का चयन कर लिस्ट बनाई जाएगी |

UP Free Boring Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद मुख्यमंत्री लघु सिचाई योजना के नीचे मुख्यमंत्री लघु सिचाई योजना के प्रार्थना पत्र (वित्तीय वर्ष 2022-23) पर क्लिक करना है |
UP Free Boring Yojana
  • इसके बाद आपके सामने इस तरह का प्रार्थना पत्र ओपन हो जायेगा |
यूपी फ्री बोरिंग योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | UP Free Boring Yojana Online Apply
  • अब आपको जिसके सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देना है जैसे – नलकूप, पम्पसेट आदि का चयन करना है |
  • इसके बाद आपको अपना जनपद, विकास खंड, नाम, जाति, ग्राम, आधार कार्ड संख्या, भूमि का विवरण आदि जानकारी भरना है |
यूपी फ्री बोरिंग योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | UP Free Boring Yojana Online Apply
  • अब आपको किसान के हस्ताक्षर, खसरा, खतौनी, आधार कार्ड, अन्य दस्तावेज अपलोड करना है|
  • उसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें |
  • OTP का सत्यापन करें |
  • सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को Submit करें |
  • आवेदन पत्र की स्वीकृति होने पर किसान को सूचित किया जायेगा |

UP Free Boring Yojana ऑनलाइन आवेदन स्थिति कैसे देखें

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद मुख्यमंत्री लघु सिचाई योजना के नीचे प्रार्थना पत्र का स्टेटस जाने पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर, नंबर नंबर दर्ज करें और एप्लीकेशन टाइप का चयन कर Search बटन पर क्लिक करें |
  • आपके सामने आवेदन की स्थिति ओपन हो जाएगी |
यूपी फ्री बोरिंग योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | UP Free Boring Yojana Online Apply
  • इस तरह से आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है |

Helpline Number

लघु सिचाई विभाग0522-2286627
0522-2286601
0522-2286670
Email ID[email protected]
फैक्स नंबर0522-2286932
लघु सिचाई विभाग पतामुख्य अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, तृतीय तल, उत्तर विंग, जवाहर भवन, लखनऊ 226001
Share Post

1 thought on “यूपी फ्री बोरिंग योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | UP Free Boring Yojana Online Apply”

Leave a Comment

error: Content is protected !!