UP Check Pension Status Online :- दोस्तों अगर आपको यूपी पेंशन का स्टेटस चेक करने में प्रॉब्लम आ रही है, अधिकारिक वेबसाइट से स्टेटस चेक नही कर पा रहे है, तो अब परेशान होने की जरूरत नही है अब आप अपनी पेंशन का स्टेटस बिना किसी समस्या के चेक कर सकते है हम आपको पूरा प्रोसेस बताने वाले है ! आपकी कोई भी पेंशन वृद्धा, विधवा, दिव्यांग सभी का स्टेटस बिना किसी ओटीपी के कैसे चेक कर सकते है हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है आपको इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढना है :-
Pension Status Check by Registration Number
अब आप अपनी पेंशन का स्टेटस सिर्फ रजिस्ट्रेशन नंबर से चेक कर सकते है! आपके पास अपनी पेंशन का Registration Number होना जरुरी है ! साथ ही आप बिना OTP के पेंशन का स्टेटस चेक कर सकते है ! स्टेटस चेक करने के लिए नीचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो करें, बहुत ही आसानी से पेंशन का स्टेटस चेक कर सकते है !
Also Read :-
- वृद्धा पेंशन का पैसा आधार सीड न होने के कारण कई लाभार्थियों की पेंशन रुकी
- 2023-24 की विधवा पेंशन लिस्ट हुआ जारी – जल्दी अपना देखें
- पारिवारिक लाभ योजना आवेदन कैसे करें – जाने सम्पूर्ण जानकारी
- शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू – अब ऐसे होगा आवेदन
स्टेटस चेक करने के लिए आपको कुछ बाते पता होना जरुरी
अगर आप यूपी पेंशन का स्टेटस चेक करना चाहते है, तो आपको कुछ बाते पता होना जरुरी है जैसे – आपके पास अपनी पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिय और रजिस्ट्रेशन नंबर 12 अंकों का होना चाहिए तभी आपकी पेंशन का स्टेटस देख सकते है !
अगर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर 11 अंकों का है, तो इस पोर्टल से स्टेटस चेक नही होगा !
UP Check Pension Status Online
- सबसे पहले आपको नीचे दिए गये बटन पर में जिन पेंशन का स्टेटस चेक करना है उस पर क्लिक करें |
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Record Not Found का Error देखने को मिलेगा |
- अब आपको OK पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको URL में 3127 (दो जगह दिया गया है) आपको दोनों जगह 3127 हो हटाकर अपना 12 अंको का Registration Number डाल देना है |
- अब आपके सामने पेंशन का पूरा फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे स्टेटस चेक कर सकते है |
- अब Level 1-4 तक का स्टेटस देख सकते है |
- इस तरह से अपनी पेंशन का स्टेटस चेक कर सकते है |
THE BEST INFORMETION SIR VRIDDHA ,VIDHAWA,VIKLANG BUT
ONLINE NPCI PROBLOM NOT DETAILED
SO PLS, ONLINE NPCI
यह बहुत ही सहयोगी हुई है मेरे लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद्