UDID Card Apply Online Kaise karen :- जैसे की आप जानते है कि एक विकलांग व्यक्ति को अपना जीवनयापन करने में बहुत परेशानियों एवं कठनाइयों का सामना करना पड़ता है और वह दूसरों पर आश्रित होकर रहते है| सरकार द्वारा समय-समय पर विकलांग व्यक्तियों के लिए कई सारी कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है जिससे उन्हें अपने जीवन की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने और आसान बनाने में मदद मिलती है।वर्तमान समय में केंद्र सरकार द्वारा दिव्यंगों के उत्थान के लिए विशेष प्रयास किये जाते है |
केंद्र सरकार द्वारा विकलांग व्यक्तियों के लिए सशक्तिकरण विभाग ने अद्वितीय विकलांगता आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन पोर्टल swavlambancard.gov.in की शुरुआत की है, सरकार द्वारा सभी दिव्यांगों को यूनिक विकलांगता आईडी Unique Disability ID Card (UDID Card) से विशिष्ट पहचान दी गई है । UDID Card एक स्मार्ट कार्ड है, जिसमे एक दिव्यांग व्यक्ति का दिव्यांगता से संबंधित सभी जानकारी होती है साथ ही एक जानकारी ऑनलाइन भी रहती है | UDID Card से सभी प्रकार की सुविधाए प्राप्त कर सकते है क्योकि सरकार द्वारा विकलांग लोगों के लिए कई योजनाये चला रही है जिससे उन्हें अपने जीवन की दैनिक आवश्यकता को पूरा करने की आसानी मिल सके |
आज से इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि Unique Disability ID Card (UDID Card) के लिए ऑनलाइन आवदेन कैसे करें, UDID Card क्या है, पात्रता, दस्तावेज आदि जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है आपको आर्टिकल को पूरा अवश्य पढना है :-
UDID Card (यूडीआइडी कार्ड) क्या है?
UDID Card (यूडीआइडी कार्ड) एक तरह का स्मार्ट कार्ड है इस कार्ड के द्वारा दिव्यंगों को एक विशिष्ट पहचान दी जाती है, कार्ड में एक यूडीआइडी नंबर यानि प्रमाण पत्र संख्या दी जाती है| अब दिव्यंगों के प्रमाण पत्र लेकर धुमने की जरूरत नही है इस स्मार्ट कार्ड में ही दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी दी जाती है साथ ही यह जानकारी ऑनलाइन भी होती है | UDID Card से आप सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है |
Also Read :-
- यूपी दिव्यांगजन पुनर्वासन योजना, मिलेगा 20000 रुपये – जाने क्या है योजना कैसे इस योजना का लाभ उठाये |
- Divyang Pension Status without OTP Kaise dekhen 2023
- Gas Subsidy Kaise check karen किसी भी कंपनी की – जाने
- शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2023
- बिल्कुल फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाये – जाने
UDID Card Apply Online Kaise karen Highlights
आर्टिकल का नाम | विकलांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे करें 2023 |
विभाग | Department of Empowerment of Persons with Disabilities |
ऑनलाइन आवेदन करें | Click Here |
आवेदन की स्थिति देखें | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.swavlambancard.gov.in |
UDID Card के लाभ
UDID कार्ड दिव्यांगजनों हेतु निम्नानुसार लाभों के समूह को लायेगा :-
- दिव्यांगजनों को दस्तावेजों की बहुल प्रतियों को बनाने, रखरखाव करने तथा बहुदस्तावेजों को लेजाने की आवश्यकता नहीें होगी क्योंकि कार्ड में सभी आवश्यक विवरण मौजूद होंगे जिन्हें पाठक की सहायता से कूट मुक्त किया जा सकेगा
- भविष्य में विभिन्न लाभों को प्राप्त करने हेतु UDID कार्ड दिव्यांग की पहचान, सत्यापन के लिये एकल दस्तावेज होगा
- लाभार्थी की भौतिक तथा वित्तीय प्रगति की खोज को कारगर बनाने में कार्यान्वयन के अनुक्रम के सभी स्तरों – ग्रामीण स्तर से, खांड स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी UDID कार्ड सहायता करेगा
विकलांगता के प्रकार
- आँखों की नजर / दृष्टि में कमीं (Vision loss)
- व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ की स्थिति (Mental health condition)
- बहरा और ऊंचा सुनना (Deaf and hard of hearing)
- शारीरिक विकलांगता (Physical disability)
- शरीर के तंत्रिका तंत्र की स्थिति (Incisional nerve conditions)
- Autism spectrum disorder
- गतिविषयक विकलांगता (Motor disability)
- रक्त संबंधी विकार (Blood disorders)
- विकास संबंधी विकार (Developmental disorders)
- बौद्धिक विकलांगता (Intellectual disability)
UDID Card बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आवेदक का फोटो
- आवेदक के हस्ताक्षर
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- विकलांग प्रमाण पत्र (अगर है तो)
UDID Card Apply Online Kaise karen
- सबसे पहले आपको स्वावलंबन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.swavlambancard.gov.in/ पर जाना है।
- इसके बाद आपको Apply for Disability Certificate & UDID Card पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको सामने इस तरह का फॉर्म खुल कर आ जायेगा |
- आपको 4 स्टेप में फॉर्म को भरना है और सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना है |
- इसके बाद Save बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है |
- उनके बाद आपको फॉर्म का प्रिंटआउट निकल लेना है |
- इसके बाद आपको CMO कार्यालय/चिकित्सा प्राधिकरण में फॉर्म का प्रिंटआउट और संबंधित दस्तावेज अटेच कर फॉर्म को जमा करना है|
- इसके बाद आपका विकलांगता की जाचं की जाएगी |
- उसके बाद आपको UDID Card बन जायेगा जिसको आप ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते है |
इसे भी पढ़े :–
>>पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना क्या है, कैसे लाभ उठाये
>>निराश्रित महिला पेंशन योजना क्या है, कैसे आवेदन करें 2023, पात्रता, दस्तावेज
>> सामूहिक विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 कैसे करें – पात्रता, दस्तावेज जाने सम्पूर्ण जानकारी
>> फ्री में शौचालय बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन 2023 कैसे करें पात्रता, दस्तावेज जाने सम्पूर्ण जानकारी