Pan Card Reprint :- जैसा की आप सभी जानने है कि पैन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग बैंक खाता खुलवाने एवं वित्तीय लेन-देन करने आदि कार्यों में किया जाता है ! आज के समय पैन कार्ड की बहुत ही आवश्यकता है, ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड खो जाता है या ख़राब हो जाता है तो आपके लिए समस्या का कारण बन सकता है ! तो ऐसे में आप अपने पैन कार्ड को मात्र 50 रुपये की प्रिंट करवा सकते है !
यदि आपका पैन कार्ड खो गया या ख़राब हो गया है तो आप उसे मात्र 50 रुपये में घर बैठे प्रिंट करवाकर मंगवा सकते है ! इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी घर बैठे हो ऑनलाइन Pan Card Reprint Online Kaise Karen प्रिंट कर सकते है ! हम आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताने जा रहे है कैसे आप पैन कार्ड रीप्रिंट कर सकते है ! आपको इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढना है !
Also Read :-
- दिवाली पर महिलाओं को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर, ऐसे योजना का लाभ उठाये
- नई शौचालय लिस्ट जारी ऐसे अपना नाम नई लिस्ट में चेक करें
- UP OTS Scheme 2023 यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना ऐसे लाभ उठाये
- अब विधवा महिलाओं को मिलेगी 4500 रुपये पेंशन
Pan Card Reprint Online Kaise Karen
अगर आपका पैन कार्ड खराब या खो गया है तो आप मात्र 50 रुपये में पैन कार्ड को घर बैठे मंगवा सकते है ! आज से समय पैन कार्ड की आवश्यकता बैंक से संबधित कार्यों को करने लिए एवं वित्तीय लेन-देन करने के लिए किया जाता है ! साथ ही यह इनकम टैक्स से सम्बंधित कार्यों के लिए भी काम आता है ! पैन कार्ड एक ऐसे दस्तावेज है जिसकी आधार पर आप अपनी पहचान की सत्यापित कर सकते है ! भारत में आयकर विभाग (Income Tax Department) के माध्यम से UTITSL और NSDL-TIN एवं आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से पैन कार्ड जारी किये जाते है !
पैन कार्ड का नंबर मुख्य रूप से 10 डिजिट होते है, जिसमे से पहले 5 करैक्टर हमेश अल्फाबेट और 4 अंक न्यूमेरिक के होते है और अंत में एक अल्फाबेट होता है ! यदि आपका पैन कार्ड खो जाये या खराब हो जाये तो ऐसे स्थिति में बस कुछ स्टेप के जरिये अप अपने Pan Card Reprint 2023 करवा सकते है !
Pan Card Reprint 2023 – पैन रीप्रिंट कैसे करें ?
पैन कार्ड मुख्य रूप के दो एजेंसी UTITSL और NSDL-TIN बनती है ! जिस भी एजेंसी से आपका पैन कार्ड बना है उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप रीप्रिंट कर सकते है ! अगर आपको यह पता नहीं है कि आपका पैन कार्ड किस एजेंसी से बना है तो अप एक-एक कर दो अधिकारिक वेबसाइट पर अपनी डिटेल्स भरकर चेक कर सकते है !
Pan Card Reprint करने के लिए कितना पैसा लगता है ?
पैन कार्ड को रीप्रिंट करवाकर घर पर डिलीवर करने के लिए आपको कुछ शुल्क राशि का भुगतान करना होगा !
- भारत में किसी भी जगह पैन कार्ड रीप्रिंट कराकर होम डिलीवरी हेतु आपको मात्र 50 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा !
- यदि अप भारत से कहीं बाहर अन्य देशों में निवासरत है उसी पते पर अपने पैन कार्ड को डिलीवर करवाना है तो आपको 959 रुपये की भुगतान करना होगा !
महत्वपूर्ण लिंक
NSDL Pan Reprint Apply | CLICK HERE | वीडियो देखें |
NSDL Pan Status | CLICK HERE |
UTI Pan Reprint Apply | CLICK HERE | विडियो देखें |
UTI Pan Status | CLICK HERE |
Telegram Link | ✔Join Telegram Channel |
NSDL Pan Reprint Kaise Karen
- सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर जाना है |
- इसके बाद आपको पैन कार्ड, आधार नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना है, फिर चेक बॉक्स को चेक करें और कैप्चा डालकर Sumbit पर पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपकी डिटेल्स आ जाएगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, एड्रेस आदि |
- अब आपको OTP वेरीफाई कराने के लिए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर टिक करके Generate OTP पर क्लिक करना है |
- अब आपको OTP डालकर Validate पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको 50 रुपये की भुगतान करना है |
- I Agree पर टिक करके Procced To Payment बटन पर क्लिक करना है और 50 रुपये का भुगतान करना है |
- भुगतान सफलतापूर्वक होने के बाद आपको Generate and Print Payment Receipt पर क्लिक करना है |
- इसके बाद Receipt आ जाएगी जिसको आपको डाउनलोड या प्रिंट कर लेना लेना है |
- Receipt में आपको ट्रैकिंग नंबर मिल जायेगा |
- स्टेटस चेक करने के लिए आपको इस वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html पर जाना है |
- आपको Reprint होकर पैन कार्ड 7-10 दिन में आपके एड्रेस पर डाक द्वारा आ जाता है |
UTI Pan Reprint Kaise Karen
- सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/homereprint पर जाना है |
- इसके बाद आपको पैन कार्ड, आधार नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना है, और कैप्चा डालकर Sumbit पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपकी डिटेल्स आ जाएगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, एड्रेस आदि |
- आपके पैन कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है वह चालू होना चाहिए |
- I Agree पर टिक करके Get OTP पर क्लिक करना है |
- अब आपको OTP डालकर Sumbit करना है |
- अब आपको 50 रुपये का भुगतान करना है |
- सफलतापूर्वक भुगतान होने के बाद आपको रिसीप्ट मिल जाएगी |
- आपको e-Pan Card ईमेल पर भी आएगा |
- 7-10 दिन में आपका पैन कार्ड Reprint होकर मिल जाता है |
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे sarkariyojanaguru.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना न भूलें !
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरुर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद,,,,
नीचे दिए गये सोशल मिडिया के लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते है, जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुँच सके !
Facebook Page | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Click Here | |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |