old Age Pension 2023-24 Quarter 1 Payment Kab Aayega :- वृद्धा पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है आज 12 अगस्त को वृद्धा वृद्धा का पैसा जारी होने वाला है आज कई पेंशनर्स को अपनी पेंशन का पैसा मिल जाएगा 3000₹-3000 रुपये खाते में आ जायेगा
इससे पहले भी कुछ वृद्धा पेंशन को DBT के माध्यम से ट्रायल के दौरान 09 और 10, 12, 13, 16,17, 19,22, 30 अगस्त को पेंशन का पैसा भेजा गया है |
Also Read :-
- 2023-24 की विधवा पेंशन लिस्ट हुआ जारी – जल्दी अपना देखें
- पारिवारिक लाभ योजना आवेदन कैसे करें – जाने सम्पूर्ण जानकारी
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना आवेदन कैसे करें 2023
- शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू – अब ऐसे होगा आवेदन
पिछले 4 महीनों से वृद्धा पेंशनर्स को पैसा नही मिला है आज 12 अगस्त को वृद्धा पेंशन का पैसा डाला जाएगा | इस बार वृद्धावस्था पेंशन का पैसा आधार आधारित पेंशन भुगतान प्रक्रिया के कारण पेंशन का पैसा कई चरणों मे भेजा जाएगा | खास बात यह है कि यदि पेंशनर्स के कई खाते में तो, जिसमे NPCI यानि आधार लिंक बैंक खाते में पैसा पहुचेगा | जरूरी नही है कि पेंशन पहले जिस खाते में जाती थी उसी खाते में पहुँचे |
आधार प्रमामीकरण के बाद अब आधार आधारित पेंशन भुगतान करने की व्यवस्था की गयी है | पेंशनरों के आधार लगे बैंक खाते में ही अब पेंशन का पैसा पहुँचेगा | यह प्रक्रिया शुरू होने के कारण पिछले 4 महीनों के वृद्धा पेंशन का पैसा नही मिल पा रहा था | नई व्यवस्था के तहत पेंशनरों के आधार में जो खाता होगा उसी में पेंशन जाएगी। यह व्यवस्था चालू होने से फर्जीवाड़ा का रोक लग जायेगी |
आपको बता दू कि निदेशालय स्तर पर आधार आधारित भुगतान ट्रायल का काम पूरा हो गया है। 12 अगस्त से पेंशनरों के खातों में पेंशन पहुंचनी शुरू हो जाएगी। नई व्यवस्था होने के कारण एक साथ सभी लाभार्थियों के खातों में पेंशन नहीं आएगी। कई चरणों में पेंशन आएगी। पेंशनर परेशान न हों। सभी को पूरी पेंशन मिलेगी। इतना जरूर है कि जिनके कई बैंक खाते हैं तो किसी भी खाते में पेंशन पहुंच सकती है।
New Update – आज वृद्धा पेंशन फिर आ गयी
आज दिनांक 12 और 13 अगस्त को वृद्धा पेंशन का पैसा कई जनपदों में भेजा गया है कई लोगों को आज वृद्धा पेंशन का पैसा 3000-3000 रुपये खाते में आ गया है |
लेकिन अभी सभी लोगों को वृद्धा पेंशन का पैसा नही मिला है इनतजार करें जल्द ही सभी पेंसनरों को पेंशन का पैसा मिल जाएगा |
New Update :- आज फिर पेंशन का पैसा डाला गया
दोस्तों आज दिनांक 16 और 17 अगस्त में यूपी की वृद्धा पेंशन का पैसा फिर से डाला गया है कई जनपदों में पेंशन का पैसा 3000 रुपये पात्र लाभार्थियों के खाते में डाले गए है |
अगर आपको अभी तक पेंशन का पैसा नहीं मिला है तो परेशान होने की जरूरत नही है लगातार वृद्धा पेंशन का पैसा डाला जा रहा है कुछ ही दिनों में आपको भी अपनी पेंशन का पैसा मिल जाएगा
New Update :- आज फिर वृद्धा पेंशन का पैसा भेजा गया
दोस्तों आज दिनांक 19 और 22 अगस्त में यूपी की वृद्धा पेंशन का पैसा फिर से डाला गया है कई जनपदों में पेंशन का पैसा 3000 रुपये पात्र लाभार्थियों के खाते में डाले गए है |
अगर आपको अभी तक पेंशन का पैसा नहीं मिला है तो यह जरूरत चेक कर ले कि आपके बैंक खाते से NPCI लिंक है या नही ! अगर सब सही है तो परेशान होने की जरूरत नही है लगातार वृद्धा पेंशन का पैसा डाला जा रहा है कुछ ही दिनों में आपको भी अपनी पेंशन का पैसा मिल जाएगा
आज 30 अगस्त को वृद्धा पेंशन का पैसा भेजा गया
दोस्तों आज दिनांक 30 अगस्त में यूपी की वृद्धा पेंशन का पैसा फिर से डाला गया है कई जनपदों में पेंशन का पैसा 3000 रुपये पात्र लाभार्थियों के खाते में डाले गए है |
अगर आपको अभी तक पेंशन का पैसा नहीं मिला है तो बैंक खाते को जरूर चेक करें, क्योंकि इस बार बैंक से मैसेज आने में प्रॉब्लम हो रही है तथा यह जरूरत चेक कर ले कि आपके बैंक खाते से NPCI लिंक है या नही ! अगर सब सही है तो परेशान होने की जरूरत नही है 15 सितंबर तक वृद्धा पेंशन का पैसा सभी को मिल जाएगा
Bradha pension kab tak ayegi
2023-24 old age pension list kab aayengi
Great tips as always, very useful! Thank you.
I have not received mu pension for the month of August, September and Octoner