OICL Assistant Recruitment 2025 – OICL में 500 असिस्टेंट पदों पर भर्ती शुरू – अभी करें ऑनलाइन आवेदन

OICL Assistant Recruitment 2025 :- सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। Oriental Insurance Company Limited (OICL) ने 2025 में असिस्टेंट (Class III) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 500 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त 2025 से शुरू होकर 17 अगस्त 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार OICL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

OICL Assistant Bharti 2025 इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे विस्तार में दी गई है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े, जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे !  

OICL Assistant Job Apply 2025

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए और उनकी आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी – प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और क्षेत्रीय भाषा टेस्ट। यह एक सुनहरा अवसर है उन छात्रों के लिए जो बीमा क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं।

OICL असिस्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन के साथ-साथ अन्य सरकारी भत्ते भी मिलेंगे। कुछ स्रोतों के अनुसार प्रारंभिक वेतन ₹40,000 से ₹62,000 प्रति माह तक हो सकता है। भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, जिससे उम्मीदवारों को आवेदन और परीक्षा में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। इसलिए, इच्छुक अभ्यर्थी बिना देरी किए जल्द से जल्द आवेदन करें और तैयारी में जुट जाएं।

OICL Assistant Recruitment 2025 Overview

विवरणजानकारी
कुल रिक्तियाँ500 Assistant (Class III) पद
आवेदन तिथियाँ2 अगस्त – 17 अगस्त 2025
पात्रतास्नातक, आयु 18–26 वर्ष (आरक्षित वर्गों को छूट)
चयन प्रक्रियाPrelims → Mains → Regional Language Test
परीक्षा तिथियांPrelims: 7 सितम्बर, Mains: 28 अक्टूबर 2025
वेतन₹40,000 – ₹62,000 प्रति माह (अनुमानित)
OICL Assistant Recruitment 2025 - OICL में 500 असिस्टेंट पदों पर भर्ती शुरू – अभी करें ऑनलाइन आवेदन

OICL Assistant Recruitment 2025 — संपूर्ण विवरण

1. संगठन व पद विवरण

  • संगठन: Oriental Insurance Company Limited (OICL), जो भारत सरकार की एक सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनी है।
  • पद: Assistant (Class III) — कुल 500 रिक्तियाँ घोषित की गई हैं ।

2. महत्वपूर्ण तिथियां

  • संक्षिप्त सूचना जारी: 30 जुलाई 2025
  • विस्तृत अधिसूचना जारी: 1 अगस्त 2025 (शाम करीब 6:30 बजे)
  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 2 अगस्त 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अगस्त 2025

3. पात्रता मानदंड

  • शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना ज़रूरी है ।
  • आयु सीमा: सामान्यतया 18 से 26 वर्ष तक; आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी ।

4. चयन प्रक्रिया

  • चयन तीन चरणों में होगा:
    • Tier‑I (Prelims) परीक्षा
    • Tier‑II (Mains) परीक्षा
    • Regional Language Test (क्षेत्रीय भाषा परीक्षा) ।

5. परीक्षा तिथियां (संभावित)

  • Prelims (Tier‑I): 7 सितंबर 2025
  • Mains (Tier‑II): 28 अक्टूबर 2025
  • Regional Language Test: बाद में सूचना दी जाएगी।

6. वेतन और अन्य लाभ

  • प्रारंभिक वेतन लगभग ₹40,000 प्रति माह अनुमानित है।
  • कुछ स्रोतों में बताया गया है कि चयनित उम्मीदवार को ₹62,000 प्रति माह तक वेतन मिल सकता है।

OICL Assistant Recruitment 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

=> OICL Assistant Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल के “Important Links” के सेक्शन में जाना होगा | 

=>वहां जाने के बाद आपको “For Online Apply” का लिंक मिलेगा | 

=>जिस पर आपको क्लिक करना होगा | 

=>इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | 

=>जहाँ आपको Click here for New Registration का विकल्प मिलेगा |

=>जिस पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |

=>इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा | 

=>जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

OICL Assistant Recruitment 2025 : Important Links

For Online Apply Click Here
Check Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Share Post
Categories Job

DEEPU RATHORE

दीपू राठौर sarkariyojanaguru.in वेबसाइट पर एक लेखक है यहाँ पर सरकारी योजनाओं एवं जॉब सम्बंधित जुड़े लेख लिखता है ! उन्हें नौकरी, सरकारी योजना पर लेख लिखने का 3 साल से ज्यादा का अनुभव है ! दीपू लेखक के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रहा है वें sarkariyojanaguru.in पर अपने अनुभव से सरकारी योजनाओं एवं जॉब से सम्बंधित जुडी जानकारी शेयर करता है !

Leave a Comment

error: Content is protected !!