ग्रामीण शौचालय की नई लिस्ट जारी- जल्दी अपना नाम चेक करें | New Sauchalay List 2023 All State

New Sauchalay List 2023 :- केंद्र सरकार द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए कई सारी योजनायें चलाई जा रही है, जिससे देश के लोगों को मद्दत मिल रही है | इसी ही एक केंद्र सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है जिसका नाम प्रधानमंत्री शौचालय योजना है| इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए अपने घर में शौचालय बनाने हेतु 12000/- रुपये की सहायता राशि दी जाती है| अगर अपने शौचालय योजना के लिए आवेदन किया है तो ग्रामीण शौचालय योजना की नई सूची 2023 में अपना नाम चेक कर सकते है| आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की आप घर बैठे ऑनलाइन शौचालय योजना की सूची में अपना नाम कैसे चेक कर सकते है आपको आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढना है :-

अगर अपने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही शौचालय योजना के लिए आवेदन नही किया है वह जल्दी ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आवेदन कर सकता है | इस योजना के तहत लाभार्थी को 12000/- रुपये शौचालय (Toilet) अपने घर में बताने हेतु यह धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रान्सफर की जाती है| देश के ऐसे बहुत गरीब वर्ग के परिवार है जिनके पास शौचालय जैसे सुबिधा नही है उन्हें शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है जिस कारण कई सारी बीमारियाँ फ़ैल रही है | लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए शौचालय हेतु आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है जिससे वह अपने घर में शौचालय का निर्माण करा सकते है| [शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-जाने]

Also Read :-

New Sauchalay List 2023 All State Highlights

आर्टिकल का नाम New Sauchalay List 2023 कैसे देखें
योजना टाइप भारत सरकार
लाभार्थी देश के नागरिक
लाभशौचालय बनाने हेतु 12000 रू० की आर्थिक सहायता
ऑनलाइन आवेदन करें Click Here
शौचालय योजना लिस्ट चेक करें Click Here
Helpline Number18001800404
ऑफिसियल वेबसाइट swachhbharatmission.gov.in
New Sauchalay List 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

शौचालय बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें ?

शौचालय बनवाने के लिए आवेदन आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | या ग्राम पंचायत के कार्यालय में जाकर फॉर्म जमा कर आवेदन करा सकते है. इसके बाद शौचालय योजना में लाभार्थी के बैंक खाते में सरकार द्वारा 12,000 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशी 6,000-6,000 रूपये कि 2 क़िस्त में बैंक खाते में भेजी जाती है|

शौचालय फॉर्म ऑनलाइन करने हेतु दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

New Sauchalay List 2023 कैसे देखें

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट swachhbharatmission.gov.in पर जाना है |
  • इसके बाद आपको नीचे MIS पर क्लिक करना है |
ग्रामीण शौचालय की नई लिस्ट जारी- जल्दी अपना नाम चेक करें | New Sauchalay List 2023 All State
  • न्यू टैब आपके सामने ओपन हो जायेगा |
  • अब आपको Summary of Application recieved for IHHL from Citizen पर क्लिक करना है |
New Sauchalay List 2023
  • इसके बाद आपको अपने राज्य (State) पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद अपने जिला (District) पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके जनपद के सभी ब्लाकवॉर सूची ओपन हो जाएगी |
  • अब आपको Total वाले कॉलम की संख्या पर क्लिक करना है आप जिस ब्लाक की सूची चेक करना चाहते है, संख्या पर क्लिक करें |
New Sauchalay List 2023 All State
  • टोटल संख्या पर क्लिक करने के बाद एक Excel File डाउनलोड हो जाएगी |
  • अब आपको Excel File को ओपन करना है |
ग्रामीण शौचालय की नई लिस्ट जारी- जल्दी अपना नाम चेक करें | New Sauchalay List 2023 All State
  • अब आप अपना नाम इस सूची में चेक कर सकते है |
  • इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन शौचालय योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है |

इसे भी पढ़े :

>>पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना क्या है, कैसे लाभ उठाये

>>निराश्रित महिला पेंशन योजना क्या है, कैसे आवेदन करें, पात्रता, दस्तावेज

>>बिना जन सेवा केंद्र जाएँ निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये मात्र 15 रुपये में

Share Post

Leave a Comment

error: Content is protected !!