New Old Age Pension Kab Milti Hai : वृद्धा पेंशन का फॉर्म ऑनलाइन होने के बाद कब पेंशन का पैसा आता है, जाने पूरी प्रक्रिया 2024

New Old Age Pension Kab Milti Hai :- दोस्तों यदि अपने उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है पहली बार पेंशन का पैसा मिलना है ! पेंशन आने का इंतजार कर रहे है तो आपके मन में जरुर सवाल होगा कि आखिर वृद्धा पेंशन का पैसा कब मिलना है, फॉर्म ऑनलाइन होने के कितने दिन का पैसा आता है ! बहुत से बुजुर्ग ऐसे भी है जो कि पेंशन फॉर्म ऑनलाइन कराने के बाद अपनी पेंशन का इंतजार करते रहते है और पेंशन का पैसा नहीं आता है क्योकि उन्हें पूरा प्रोसेस नहीं पता है जिस कारण वह परेशान होते है !

लेकिन अब बुजुर्गों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है हम आपको बताएगें कि New Vridha Pension Ka Paisa Kab Milta Hai फॉर्म ऑनलाइन के कितने दिन बाद पैसा आता है फॉर्म को कहाँ जमा करना है किन-किन लेवल से आपका फॉर्म पास होना चाहिए, बेनिफिसरी स्टेटस कैसे देखे आदि विस्तार में नीचे जानकारी बताई जा रही है जिसे पढ़कर आप आसानी से पेंशन को प्राप्त कर पायेगें !

New Old Age Pension Kab Milti Hai Overview

आर्टिकल का नामNew Old Age Pension Kab Milti Hai
योजना का नामवृद्धावस्था पेंशन योजना
विभाग का नामसमाज कल्याण विभाग
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
लाभार्थीराज्य के बुजुर्ग
लाभ1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटsspy-up.gov.in

UP Old Age Pension Form Online के बाद क्या करें ?

बुजुगों के मन में सबसे पहले यही सवाल होता है कि फॉर्म ऑनलाइन होने के बाद क्या करें ? बहुत से बुजुर्ग फॉर्म ऑनलाइन करने के बाद फॉर्म को कही जमा नही करते है, जिस कारण उनका फॉर्म कई महीनों तक पेंडिंग रहता है और फिर रिजेक्ट कर दिया जाता है ! इसलिए आपको फॉर्म जमा करना अनिवार्य है, क्योकि समाज कल्याण विभाग में आपके फॉर्म और दस्तावेज की हार्ड कॉपी भेजी जाती है !

अब यदि अपने ग्रामीण क्षेत्र से फॉर्म को ऑनलाइन कराया है तो आपको BDO कार्यालय यानि अपने ब्लाक में जमा करना है और यदि आपके शहर से फॉर्म भरा है तो आपको SDM कार्यालय यानि आपके तहसील के उपजिलाधिकारी कार्यालय में फॉर्म के साथ-साथ सभी दस्तावेज जो अपने फॉर्म ऑनलाइन करते समय दिए है जैसे – आवेदक का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो, ऑनलाइन फॉर्म को जमा करना है और कर्मचारी के फॉर्म पर Receiving रेसविंग से लेना है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

फॉर्म जमा करने के बाद क्या होगा ?

फॉर्म जमा करने के बाद आपके फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जायेगा ग्रामीण क्षेत्र में ब्लाक के कर्मचारी द्वारा और शहरी क्षेत्र में लेखपाल द्वारा आपके फॉर्म की जाँच रिपोर्ट (पात्र/अपात्र) लगाकर वापस BDO/SDM कार्यालय में फॉर्म को भेज दिया जायेगा !

इसके बाद आपको फॉर्म की हार्ड कॉपी समाज कल्याण विभाग के भेज दी जाएगी ! उसके बाद विभाग द्वारा फॉर्म को Approved किया जायेगा !

इस सभी प्रक्रिया में समय 3 माह से लेकर 9 माह या इससे ज्यदा का भी फॉर्म पूरा होने में समय लग सकता है !

आपके फॉर्म की यह सभी स्टेप कम्पलीट होना चाहिए ?

आवेदन की स्थिति में दिए गये महत्वपूर्ण बिंदु

  • BDO/SDM Action Status :- Approved On (Date) होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो इंतजार करें !
  • DWO Action Status :- Approval Process flow Completed On Date होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो इंतजार करें !
  • PFMS Status :- Accepted होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो इंतजार करें !
  • Reverification Status :- Approved होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो इंतजार करें !
  • आधार सत्यापन :- Verified on Date होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो KYC करें !
  • Rejected form PFMS with reason – UID NEVER ENABLE FOR DBT Response date दिखा रहा है तो आपको अपने बैंक खाते में DBT को Enable यानि चालू करना चाहिए इसके लिए बैंक में संपर्क करें !
New Old Age Pension Kab Milti Hai : वृद्धा पेंशन का फॉर्म ऑनलाइन होने के बाद कब पेंशन का पैसा आता है, जाने पूरी प्रक्रिया 2024

UP Old Age Pension Form Status Check 2024

UP Vridha Pension Status 2024 घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है कि आपका फॉर्म कहाँ तक Complete है किस Leval पर पेंडिंग है, फॉर्म Approved हुआ या नहीं पूरी जानकारी नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से निकाल सकते है !

  • सबसे पहले आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
  • इसके बाद आपको जो भी पेंशन है उस पर क्लिक करना है !
  • फिर आपको आवेदक लॉग इन पर क्लिक करना है !
  • अब आपके सामने लॉग इन पेज खुलकर आ जायेगा !
New Old Age Pension Kab Milti Hai
  • आपको Pension Scheme को सेलेक्ट करना है !
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करना है !
  • ओटीपी को वेरीफाई कर Login बटन पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुलकर आ जायेगा !
  • आपको Application Print पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपके सामने स्टेटस खुलकर आ जायेगा !

आवेदन की स्थिति में दिए गये महत्वपूर्ण बिंदु

  • BDO/SDM Action Status :- Approved On (Date) होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो इंतजार करें !
  • DWO Action Status :- Approval Process flow Completed On Date होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो इंतजार करें !
  • PFMS Status :- Accepted होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो इंतजार करें !
  • Reverification Status :- Approved होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो इंतजार करें !
  • आधार सत्यापन :- Verified on Date होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो KYC करें !
  • Rejected form PFMS with reason – UID NEVER ENABLE FOR DBT Response date दिखा रहा है तो आपको अपने बैंक खाते में DBT को Enable यानि चालू करना चाहिए इसके लिए बैंक में संपर्क करें !

New Old Age Pension Kab Aati Hai

अब अगर आपको वृद्धा पेंशन का फॉर्म पूरा हो गया है, समाज कल्याण विभाग द्वारा Approved कर दिया गया है PFMS Status – Accepted और Reverification Status :- Approved हो गया है, तो अब आपके फॉर्म के अभी स्टेप कम्पलीट हो चुके है !

अब इसके बाद विभाग द्वारा डाटा पेंशन निदेशालय भेजा जायेगा और उसके बाद आपको बेनिफिसरी बनाकर आपकी पेंशन का पैसा डाल दिया जायेगा ! यदि आपको रुकी पेंशन होगी तो आपको पिछली किस्तों का भी पेंशन भेजा जायेगा !

UP Old Age Pension Payment/Beneficiary Check 2024

New Divyang Pension Beneficiary
  • फिर आपको DBT Status Tracker के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
New Old Age Pension Kab Milti Hai : वृद्धा पेंशन का फॉर्म ऑनलाइन होने के बाद कब पेंशन का पैसा आता है, जाने पूरी प्रक्रिया 2024
  • इसके बाद आपके सामने DBT Status of Beneficiary and Payment Details (Beta ver 1.0) कर पेज खुलकर आ जायेगा !
New Old Age Pension Kab Milti Hai : वृद्धा पेंशन का फॉर्म ऑनलाइन होने के बाद कब पेंशन का पैसा आता है, जाने पूरी प्रक्रिया 2024
  • इसके बाद आपको Category में स्कीम का चयन करना है , यूपी पेंशन योजना के लिए Any Other External System को सेलेक्ट करना है !
  • इसके बाद आपको DBT Status में Payment पर क्लिक करना है, पेंशन का पैसा चेक करने के लिए !
  • DBT Status में Beneficiary Validation पर क्लिक करना है बेनिफिसरी चेक करने के लिए !
  • अब आपको Application Id (अपना रजिस्ट्रेशन नंबर) दर्ज कर कैप्चा डालकर Search बटन पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपके सामने Beneficiary Details खुलकर आ जाएगी !
  • यदि No Record Found लिख कर आता है तो अभी तक आपकी Beneficiary नहीं बनाई गया है आपको इंतजार करना होगा !
  • इस तरह से आप UP Pension Beneficiary Details Check ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते है !

अगर आप यह पता करना चाहते है कि आपको पेंशन का पैसा डाला गया या नहीं, क्या आपकी बेनिफिसरी बनाई गयी है या नहीं सभी जानकरी घर बैठे ऑनलाइन आप निकाल पाएंगे आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं होगा ! आपको नीचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो कर आसानी से सभी जानकारी निकाल सकते है !

UP Pension Official WebsiteCheck Here
UP Vridha Pension Online Apply 2024Check Here
UP Old Age Pension Check StatusCheck Here
UP Old Age Pension Payment Check OnlineCheck Here

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे sarkariyojanaguru.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना न भूलें !

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरुर करें !

इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद,,,,

नीचे दिए गये सोशल मिडिया के लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते है, जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुँच सके !

Facebook PageClick Here
Telegram ChannelClick Here
Whatsapp GroupClick Here
InstagramClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here
UP Old Age Pension Kab Milti Hai
Share Post

Leave a Comment

error: Content is protected !!