How To Apply LPG Gas Distributor ID :- दोस्तों यदि आप एक CSC VLE है, Common Service Center संचालक है, तो आप सभी VLE के लिए बड़ी खुशखबरी है ! CSC पोर्टल पर LPG Gas Connection Service शुरू हो गयी है ! यदि आप LPG Gas Distributor बनना चाहते है, तो अब CSC पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर अपनी कमाई को पढ़ा सकते है ! अगर आपको LPG Gas Connection Distributor ID मिल जाती है तो आप लोगों के LPG Gas Connection का Ekyc भी कर सकते है !
यदि आप LPG Gas Distributor Registration by CSC Portal 2023 से आवेदन करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढना है हम आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताये कैसे आपको LPG Gas Distributor ID के लिए Registration करना है !
Also Read :-
- अक्टूबर-नवम्बर-दिसम्बर की वृद्धा पेंशन कब आएगी
- नई शौचालय लिस्ट जारी ऐसे अपना नाम नई लिस्ट में चेक करें
- UP OTS Scheme 2023 यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना ऐसे लाभ उठाये
- CSC से मनरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें
LPG Gas Distributor Registration by CSC Portal 2023
CSC के माध्यम से आप LPG Gas Distributor ID लेकर अपनी कमाई को बढ़ा सकते है ! आईडी लेने के लिए आपको 1000/- रुपये का भुगतान भी करना होगा ! VLE will get commission of Rs 10 on per cylinder sale which to be paid by Distributor. को मिलेगा !
How To Apply LPG Gas Distributor ID
CSC पोर्टल के माध्यम से LPG Gas Distributor ID Registration के लिए आपको नीचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो कर आप आसानी से आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
- सबसे पहले आपको Digital Seva Portal पर जाना है !
- इसके बाद आपको अपना CSC ID or Password डालकर लॉग इन करना है !
- अब आपको सर्च बॉक्स में LPG लिखकर Search करना है !
- फिर आपको Registration for LPG Distribution Point पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपको सामने न्यू पेज खुलकर आ जायेगा !
- आपको Digital Seva Connect पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपको अपना CSC ID or Password डालकर Sign In करना है !
- Sign In करने के बाद VLE की इन्फोर्मेशन ऑटोमेटिक आ जाएगी आपको Proceed बटन पर क्लिक करना है !
- अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा !
- आपको LPG GAS Distribution में Proceed बटन पर क्लिक करना है !
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा !
- फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को आपको ध्यानपूर्वक भरना है !
- इसके बाद आपको दस्तावेज को अपलोड करना है !
- फिर आपको 1000 रुपये का भुगतान करना है !
- इसके बाद आपको 10-15 दिनों में Distributor ID मिल जाएगी !
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे sarkariyojanaguru.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना न भूलें !
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरुर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद,,,,
नीचे दिए गये सोशल मिडिया के लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते है, जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुँच सके !
Facebook Page | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Click Here | |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |