Gramin Awas Survey 2025 Last Date :- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्र परिवारों का सर्वे जारी है जिसके लिए अब लाभार्थी खुद से ही अपने मोबाइल के माध्यम से आवेदन कर सकता है ! सर्वे के लिए 31 मार्च लास्ट डेट निर्धारत की गई थी जिसे अब बढाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है ! अब पात्र परिवारों की पहचान 30 अप्रैल तक की जा सकेगी !
इसके लिए पंचायतों में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, एवं आवास मित्र सहित एनी कर्मियों के माध्यम से सर्वे का काम किया जा रहा है ! यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है इस योजना के लिए पात्र है तो आप खुद से भी अपना सर्वे फॉर्म को भर सकते है वो भी मोबाइल एप्प के माध्यम से पूरा प्रोसेस आप अपने मोबाइल फोन से ही कर सकते है !
Gramin Awas Survey 2025 Last Date
Name of the Article | PM Gramin Awas Yojana Survey Form 2025 |
Type of Article | Sarkari Yojana |
Name of the Survey | PM Gramin Awas Yojana Survey 2024 |
Mode Of Application | Offline |
Beneficiary Amount | ₹ 1,20,000 in 3 Installment |
PM Gramin Awas Yojana Survey 2024 Start From | 10th February 2025 |
PM Gramin Awas Yojana Survey 2024 Ends On | 30th April 2025 |
Detailed Information of PM Awas Plus Survey Status Check | Please Read The Article Completely |
Official Website | Click Here |
कैसे आवेदन करें ?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएं !
- आवास प्लस 2.0 ऐप डाउनलोड करें या ग्राम पंचायत के माध्यम से आवेदन करें !
- आधार नंबर, जॉब कार्ड, और बैंक खाता जैसे दस्तावेज तैयार रखें !
- सर्वे में जिओ-टैगिंग और फेस KYC अनिवार्य है !
इसे पढ़ें :- मोबाइल से ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें देखें पूरा प्रोसेस
पात्रता :-
- बेघर परिवार या कच्चे मकान में रहने वाले !
- परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम !
- कोई पक्का मकान या सरकारी योजना का लाभ पहले से न लिया हो !
दस्तावेज :-
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- जॉब कार्ड
- परिवार का एक सयुक्त फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
Gramin Awas Survey 2025 Last Date
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सर्व तिथि एक माह बढ़ा दी गयी है पहले लास्ट डेट 31 मार्च थी अब 30 अप्रैल कर दिया गया है ! इसलिए आपको जल्द से जल्द खुद से या ग्राम पंचायत के माध्यम से अपना आवेदन करना है !