PM Vishwakarma Yojana Registration Kaise Karen | Pm Vishwakarma Yojana Online Apply

PM Vishwakarma Yojana Registration Kaise Karen :- PM Vishwakarma Yojana के ऑनलाइन आवेदन CSC के माध्यम से होना शुरू हो गये है ! अगर आप भी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कराना चाहते है तो नजदीकी CSC Center पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करा सकते है या आप इस योजना के बारे में जानना चाहते है कैसे आवेदन करें, दस्तावेज, पात्रता आदि जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढना है :-

Also Read :-

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में पारम्परिक कारीगर को ट्रेनिंग तथा बिजनेस को कैसे बढ़ाया जायेगा, सब जानकारी आपको मिलती है ! इस योजना इस अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा 100000/- से लेकर 200000/- रुपये तक का लोन भी दिया जाता है !

Also Read :- PM Vishwakarma Yojana Portal शुरू हुआ – जाने पात्रता, दस्तावेज सम्पूर्ण जानकारी

PM Vishwakarma Scheme

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल योजना का ऑनलाइन आवेदन करने का कार्य (Pm Vishwakarma Yojana Online Apply) CSC Center संचालक को दिया गया है, जिसके लिए उन्हें कमीशन भी दिया जायेगा ! इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थी को बेसिक ट्रेनिंग 5 दिन की व एडवांस ट्रेनिंग 15 दिन की (अगर लाभार्थी एडवांस ट्रेनिंग के लिए इच्छुक हो तो) दी जाएगी ! ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थी को सहायता राशि 500/- प्रतिदिन दिए जायेगा और टूलकिट खरीदने के लिए 15000/- रुपये लाभार्थी को दिए जायेगे ! अपना बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा 18 महीनों के लिए 1 लाख रुपये का लोन 5% ब्याज पर दिए जायेगा !

PM Vishwakarma Yojana Registration Kaise Karen Overview

योजना का नामपीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023
योजना का उद्देश्यकारीगरों और शिल्पकारों को प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहायता और आत्मनिर्भर बनाना
योजना की शुरुआत15 अगस्त 2023
लाभार्थीभारत के सभी कारीगर और शिल्पकार
योजना की लागत15,000 करोड़ रुपये
आधिकारिक वेबसाइटpmvishwakarma.gov.in

PM Vishwakarma Yojana में किन लोगों को शामिल किया गया है ?

यह योजना पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों व शिल्पकारों को सहायता प्रदान करेगी। पीएम विश्वकर्मा के तहत पहले चरण में अठारह पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया जाएगा। इन व्यवसायों में (i) बढ़ई (सुथार); (ii) नाव निर्माता; (iii) अस्त्र बनाने वाला; (iv) लोहार (v) हथौड़ा और टूल किट निर्माता; (vi) ताला बनाने वाला; (vii) गोल्डस्मिथ (सुनार); (viii) कुम्हार;  (ix) मूर्तिकार (पत्थर तराशने वाला, पत्थर तोड़ने वाला); (x) मोची (चर्मकार)/जूता कारीगर; (xi) मेसन (राजमिस्त्री); (xii) टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/जूट बुनकर; (xiii) गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक); (xiv) नाई; (xv) माला बनाने वाला; (xvi) धोबी; (xvii) दर्जी और (xviii) मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला शामिल हैं।

PM Vishwakarma Yojana Certificate and ID Card

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड प्रदान किये जायेगे ! जिससे उन्हें देश भर में कहीं पर भी एक अलग पहचान मिल सके !

PM Vishwakarma Yojana Registration Kaise Karen | Pm Vishwakarma Yojana Online Apply
PM Vishwakarma Yojana Registration Kaise Karen | Pm Vishwakarma Yojana Online Apply

PM Vishwakarma Yojana 2023 पात्रता

  • स्व-रोज़गार के आधार पर असंगठित क्षेत्र में हाथ और औजारों से काम करने वाला और योजना में उल्लिखित 18 परिवार-आधारित पारंपरिक व्यवसायों में से एक में लगे एक कारीगर या शिल्पकार, पीएम विश्वकर्मा के तहत पंजीकरण के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक ने पिछले 5 वर्षो में PMEGP, PM Svanidhi, Mudra Loan आदि न लिया हो।
  • योजना का लाभ परिवार के एक सदस्य तक ही सीमित रहेगा। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए, एक ‘परिवार’ को पति, पत्नी और अविवाहित बच्चों से है।
  • सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे।

PM Vishwakarma Yojana 2023 आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • राशन कार्ड
  • राशन कार्ड न होने पर परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड

PM Vishwakarma Yojana Registration Kaise Karen

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आप नजदीकी CSC Center से कराना है ! अगर आप एक CSC VLE है, तो नीचे ऑनलाइन आवेदन करने के पूरा प्रोसेस बताया गया है जिसको फॉलो करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है !

  • सबसे फ्ह्लो आपको PM Vishwakarma Yojana पोर्टल पर जाना है !
  • Login सेक्शन पर क्लिक करके CSC E-Shram Data पर क्लिक करना है !
  • अपनी CSC का ID & Password डालकर लॉग इन करना है !
  • कस्टमर का PM Vishwakarma Mobile & aadhar Verification करना होगा !
  • आपके सामने Artisan Registration Form का फॉर्म आएगा, जिसे Fill करना है !
PM Vishwakarma Yojana Registration Kaise Karen
  • कस्टमर का PM Vishwakarma Certificate जनरेट करना है !
  • अब आपको Apply form Scheme Components कस्टमर पर क्लिक करके आवेदन कर देना है !
Share Post

2 thoughts on “PM Vishwakarma Yojana Registration Kaise Karen | Pm Vishwakarma Yojana Online Apply”

Leave a Comment

error: Content is protected !!