PM Vishwakarma Yojana 2023 :- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को प्रतिदिन 500 रुपये और 18 महीनों के लिए 1 लाख रुपये का लोन मात्र 5 प्रतिशत ब्याज पर दिया जायेगा ! इस योजना की घोषणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को लाल किले से योजना की घोषणा की गयी थी ! भारत सरकार के मंत्रालय MICRO, SMALL & MEDIUM ENTERPRISES ने PM Vishwakarma Portal लॉन्च कर दिया है ! अब लाभार्थी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
अगर आप भी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ, दस्तावेज आदि के बारे में जानना चाहते है, तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें :-
Also Read :-
- वृद्धा पेंशन का पैसा आधार सीड न होने के कारण कई लाभार्थियों की पेंशन रुकी
- 2023-24 की विधवा पेंशन लिस्ट हुआ जारी – जल्दी अपना देखें
- पारिवारिक लाभ योजना आवेदन कैसे करें – जाने सम्पूर्ण जानकारी
- शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू – अब ऐसे होगा आवेदन
PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana क्या है ?
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को 13000 करोड़ से लेकर 15000 करोड़ रुपये से शुरू किया जायेगा | 15 अगस्त 2023 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण के दौरान PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana की घोषणा की | इस योजना का उद्देश्य भारत के कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाने और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु यह योजना शुरू की गयी है | इस योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहायता इसके आलावा उन्हें बाजार पहुँच प्रदान की जाएगी |
PM Vishwakarma Scheme ?
इस योजना में जैसे – कारपेंटर, नाव, हथियार बनाने वाले, लोहार ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले, पारम्परिक गुडिया और खुलौना बनाने वाले, नाई, माला बनाने वाले धोवी, दर्जी सभी को ट्रेनिंग 5-7 दिन और अधिकतम 15 दिन का प्रशिक्षण देकर दिया जायेगा !
PM Vishwakarma Yojana Training लेने के बाद परम्परिक काम को बढावा देने के लिए सरकार द्वारा कुंडली ट्रेड फ्री लोन प्रोवाइड करेगी ! पहले चरण में लाभार्थी के 100000 रुपये तक का लोन 18 महीनों के लिए मात्र 5 प्रतिशत ब्याज पर दिया जायेगा!
PM Vishwakarma Yojana 2023 Overview
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023 |
योजना का उद्देश्य | कारीगरों और शिल्पकारों को प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहायता और आत्मनिर्भर बनाना |
योजना की शुरुआत | 15 अगस्त 2023 |
लाभार्थी | भारत के सभी कारीगर और शिल्पकार |
योजना की लागत | 15,000 करोड़ रुपये |
आधिकारिक वेबसाइट | pmvishwakarma.gov.in |
PM Vishwakarma Yojana में किन लोगों को शामिल किया गया है ?
यह योजना पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों व शिल्पकारों को सहायता प्रदान करेगी। पीएम विश्वकर्मा के तहत पहले चरण में अठारह पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया जाएगा। इन व्यवसायों में (i) बढ़ई (सुथार); (ii) नाव निर्माता; (iii) अस्त्र बनाने वाला; (iv) लोहार (v) हथौड़ा और टूल किट निर्माता; (vi) ताला बनाने वाला; (vii) गोल्डस्मिथ (सुनार); (viii) कुम्हार; (ix) मूर्तिकार (पत्थर तराशने वाला, पत्थर तोड़ने वाला); (x) मोची (चर्मकार)/जूता कारीगर; (xi) मेसन (राजमिस्त्री); (xii) टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/जूट बुनकर; (xiii) गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक); (xiv) नाई; (xv) माला बनाने वाला; (xvi) धोबी; (xvii) दर्जी और (xviii) मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला शामिल हैं।
PM Vishwakarma Yojana Certificate and ID Card
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड प्रदान किये जायेगे ! जिससे उन्हें देश भर में कहीं पर भी एक अलग पहचान मिल सके !
PM Vishwakarma Yojana Skilling
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 5-7 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी! 40 घंटे की शुरुआती ट्रेनिंग से लाभार्थी को उनके इंटरेस्ट के मुताबिक यह ट्रेनिंग आगे भी बढाई जा सकती है !
- यदि लाभार्थी इस ट्रेनिंग को आगे बढ़ाना चाहते है, तो वह 15 दिन की ट्रेनिंग ले सकते है | Pradhan mantri Vishwakarma Training 120 घंटे की दी जाएगी ! जिसे विश्वकर्मा एडवांस ट्रेनिंग नाम दिया गया है!
- ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थी को 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से उन्हें खर्चा भी दिया जायेगा!
PM Vishwakarma Yojana Toolkit Incentive
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद लाभार्थी को 15000 उनके औजार खरीदने के लिए दिए जायेगे! 15000 रुपये PM Vishwakarma Toolkit Incentive उनके औजार खरीदने के लिए सहायक होगे! जिससे आगे उन्हें किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े !
PM Vishwakarma Yojana Loan Amount Credit Support – पीएम विश्वकर्मा योजना लोन कितना मिलेगा ?
- इस योजना में ट्रेनिंग पा चुके लाभार्थी को पहले चरण में 1 लाख रुपये लोन 18 महीनों के लिए 5% ब्याज पर बिना गारंटी के दिया जायेगा !
- वही दुसरे चरण में 2 लाख रुपये लोन 30 महीनों के लिए 8 % ब्याज पर बिना गारंटी के दिया जायेगा !
इस योजना के अंतर्गत दिए गये लोन से अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए या नये व्यापार को शुरू करने के लिए दिया जा रहा है!
PM Vishwakarma Yojana डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन
डिजिटल लेन-देन करने लिए लिए भी प्रोत्साहन राशि निर्धारित की है, यदि लाभार्थी डिजिटल लेन-देन करेगे, तो उनको अधिकतम 100 transactions पर एक रुपये प्रति transactions के हिसाब से प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी !
PM Vishwakarma Yojana Marketing Support सामान बेचने के लिए बाजार सहायता
जो भी सामान बनाकर तैयार करेगे, उन्हें विश्व भर की बाजार में बेचने के लिए National Committee for Marketing (NCM) गुणवत्ता प्रमाणन, ब्रांडिंग और प्रमोशन, ई-कॉमर्स लिंकेज, ट्रेड फेयर विज्ञापन, प्रचार और अन्य मार्केटिंग गतिविधियों जैसे सेवाएं प्रदान करेगी!
PM Vishwakarma Yojana 2023 पात्रता
- स्व-रोज़गार के आधार पर असंगठित क्षेत्र में हाथ और औजारों से काम करने वाला और योजना में उल्लिखित 18 परिवार-आधारित पारंपरिक व्यवसायों में से एक में लगे एक कारीगर या शिल्पकार, पीएम विश्वकर्मा के तहत पंजीकरण के लिए पात्र होंगे।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक ने पिछले 5 वर्षो में PMEGP, PM Svanidhi, Mudra Loan आदि न लिया हो।
- योजना का लाभ परिवार के एक सदस्य तक ही सीमित रहेगा। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए, एक ‘परिवार’ को पति, पत्नी और अविवाहित बच्चों से है।
- सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे।
PM Vishwakarma Yojana 2023 आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- राशन कार्ड
- राशन कार्ड न होने पर परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
महत्चपूर्ण लिंक
Scheme Guidelines | CLICK HERE |
Contact Us | CLICK HERE |
How To Register | CLICK HERE |
Registration | CLICK HERE |
Official Website | CLICK HERE |
PM Vishwakarma Yojana 2023 Online Apply कैसे करें ?
भारत सरकार ने पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर CSC को चुना गया है! यदि आप पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन PM Vishwakarma Online Apply कराना चाहते है, तो आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर जाना होगा ! सीएससी के मध्यम से आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कराना है ! क्योकि देश भर में डिजिटल इंडिया के तहत CSC सेंटर प्रत्येक ग्राम में खोलो गये है ! पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना रजिस्ट्रेशन का काम CSC VLE को दिया गया है !