UP Vridha Pension Online Apply
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना क्या है, उद्देश्य :-
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के वृद्ध नागरिको के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत की है | योजना का उद्देश्य राज्य के गरीब, असहाय बुजुर्ग नागरिकों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु किया गया है, जिसके अंतर्गत सरकार राज्य के उन सभी आर्थिक रूप से कमजोर वृद्ध नागरिकों को यूपी वृद्धा पेंशन योजना के माध्यम से पेंशन योजना का लाभ प्रदान करती है, जिनके पास कमाई का कोई साधन नहीं होता या वह बेहद ही बुरी स्थिति में अपना जीवन यापन करते हैं, जिससे इन सभी नागरिकों की स्थिति में सुधार लाया जा सकेगा, UP Vridha Pension Yojana के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों को ही पेंशन योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा राज्य के वह पात्र नागरिक जो पेंशन योजना के लाभ हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वह अब घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकेंगे।
आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ कि आप वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते है, क्या पत्रता है, कितनी पेंशन मिलती है, कौन कौन से दस्तावेज आपके पास होने चाहिए| इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।
वृद्धा पेंशन योजना के लाभ :-
जैसा की आप सब जानते हैं की हमारे देश में आज भी बहुत से ऐसे परिवार हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण वह अपने घरों के बड़े-बुजुर्ग नागरिकों को बोझ समझते हैं, जिसके कारण या तो वह उनसे दुर्व्यवहार करते हैं या फिर उन्हें अपने घर से निकाल देते हैं, जिससे वृद्धावस्था जैसी स्थिति में बुजुर्ग व्यक्ति बेसहारा हो जाते है और जीवन यापन हेतु बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, ऐसे सभी वृद्ध नागरिकों की स्थिति में सुधार लाने हेतु यूपी सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन योजना का शुरुआत किया गया है, जिसके अंतर्गत सरकार राज्य के उन सभी 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के असहाय, वृद्ध नागरिकों को योजना के माध्यम से 1000 रूपये प्रतिमाह सालाना 12000 रुपये पेंशन के रूप में सीधे उनके बैंक खाते मे ट्रांसफर करती है, ताकि वह अपना जीवन यापन कर सके |
UP Vridha Pension Yojana Highlights
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना |
लाभार्थी | वृद्ध लाभार्थी |
उद्देश्य | आर्थिक सहायता प्रदान करना |
मासिक अनुदान की धनराशि | 1000 रुपये प्रतिमाह |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑनलाइन आवेदन | यहाँ क्लिक करें | विडियो देखें |
आवेदन की स्थिति चेक करें | यहाँ क्लिक करें | विडियो देखें |
लिस्ट देखें | यहाँ क्लिक करें | विडियो देखें |
बिना OTP के आवेदन की स्थिति देखें | यहाँ क्लिक करें | विडियो देखें |
उत्तर प्रदेश पेंशन योजना का प्रकार | 1. वृद्धावस्था पेंशन योजना 2. विधवा पेंशन योजना 3. दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेशन योजना |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना पात्रता :-
- आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- आवेदिका की आयु 60 वर्ष अधिकतम 150 वर्ष होनी चाहिए |
- आय विवरण: ग्रामीण क्षेत्र Rs 46080 और शहरी क्षेत्र Rs 56460|
- यदि आवेदिका अन्य पेंशन योजनाओं से लाभान्वित है तो पात्र नहीं है|
SSPY UP वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए दस्तावेज़ :-
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
Vridha Pension Online Apply 2023
यूपी वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन आवेदन करें Step by Step
Video देखे – Click Here
सबसे पहले आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाना होगा इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल कर आएगा।
इसके बाद आपको वृद्धावस्था पेंशन पर क्लिक करना है |
Step 2 – इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करना है
Step 3 – आपके समने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा | आवेदन फॉर्म को Fill करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना है |
Step 4 – फॉर्म Sumbit करने की बाद आपको पंजीकरण सख्या मिल जाएगी | आपको अपनी पंजीकरण सख्या नोट (लिख) कर लेनी है | उसके बाद आवेदक लॉग इन पर क्लिक करना है, आपके समने लॉग इन पेज ओपन हो जायेगा
Step 5 – सबसे पहले Pension Scheme में Old Age Pension सिलेक्ट कर लेना है, फिर आपको Registration Number & Registered Mobile Number Fill करना है उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है | आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा, उसको आपको Enter OTP में Fill करना है फिर कैपचा कोड Fill करके लॉग इन करना है आपके समने Dashboard ओपन हो जायेगा |
Step 6 – लॉग इन करने के बाद आपको Edit/Lock Application Form पर क्लिक करने है और अपने फॉर्म को एक बार सही से चेक करने लेना है अगर कोई करेक्शन है तो कर सकते हो, उसके बाद Final Submit पर क्लिक करने है आपका STEP – II कम्पलीट हो जायेगा |
Step 7 – उसके बाद Adhaar Autentication पर क्लिक करना है और अपना आधार नंबर Fill करके Submit कर देना है आपका Adhaar Autentication succesfuly हो जायेगा
Step 8 – उसके बाद आपको Print Application पर क्लिक करना है और अपना प्रिंटआउट निकालकर अगर अपने ग्रामीण क्षेत्र से फॉर्म भरा है तो BDO OFFICE में फॉर्म जमा करना है और अगर अपने शहरी क्षेत्र से फॉर्म भरा है तो SDM OFFICE में फॉर्म जमा करना है सभी डॉक्यूमेंट लगाकर जैसे आधार कार्ड, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक, फोटो जमा करना है |
Vridha Pension Yojana List Kaise dekhe
- सबसे पहले आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपको वृद्धावस्था पेंशन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको नीचे पेंशनर सूची देखने को मिल जायेगा, पेंशन सूची 2022-23 पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने जनपदवार सूची आ जाएगी आपको अपने जनपद पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने ब्लॉकवार तथा नगर निकायवार सूची ओपन हो जाएगी आपको अपने ब्लॉक/नगर निकाय पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने पंचायत वार/वार्ड वार सूची ओपन हो जाएगी आपको अपने पंचायत/वार्ड पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने ग्राम वार सूची ओपन हो जाएगी |
- इसके बाद आप Quarter(1,2,3,4) की लिस्ट देखने के लिए कुल पेंशनर के कॉलम मे पेंशन की संख्या मिला जाएगी उसी पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके ग्राम की सूची ओपन हो जाएगी आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते है |
अटक सकती है अक्टूबर नंबर और दिसंबर की पेंशन का पैसा आप ये गलती न करें
- अगर आपको अक्टूबर नंबर और दिसंबर की पेंशन का पैसा चाहिए तो आपको आधार प्रमाणीकरण (KYC) कराना अनिवार्य है, नही तो आपकी पेंशन का पैसा रोका जा सकता है |
- बैंक खाते से आधार कार्ड का लिंक हो अनिवार्य (जिस भी खाते में आपकी पेशन आती है उसमें आधार कार्ड लिंक होना जरुरी है)
अक्टूबर, नवम्बर, दिसंबर की वृद्धा पेंशन कब आएगी ?
वृद्धा पेंशन जुलाई, अगस्त और सितम्बर की पेंशन का पैसा लगभग 46 लाख पेंशनर्स को भेजा जा चुका है जिसका लिस्ट भी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है | अब वृद्धावस्था पेंशनर्स को अक्टूबर नंबर और दिसंबर की पेंशन का इंतजार कर रहे है, जिसका पैसा जल्द जारी किया जा सकता है | अक्टूबर नंबर और दिसंबर की पेंशन का पैसा 3000 रुपये आपके खाते में 30 जनवरी 2023 तक आने की संभावना है |
NEW UPDATE – आज दिनाकं 27 जनवरी 2023 को वृद्धा वस्था पेंशन का पैसा भेजा गया गया सभी के खाते में 3000 रुपये की धनराशि भेजी गयी है जिन लोगों का पिछला कुछ महीने या पूरी किस्त बाकि थी उन लोगों को अक्टूबर, नंबर, दिसंबर की किस्त में जोड़ कर लाभार्थी के खाते में पैसा भेजा गया है| जिन लोगों को अभी अपनी वृद्धा पेंशन का पैसा नही मिला है वह 2 से 3 दिन इंतजार करें उन लोगों की भी पेंशन का पैसा मिल जायेगा| वृद्धा पेंशन का लिस्ट अभी जारी नहीं की गयी है जल्द ही इसका लिस्ट जारी हो जायेगा |
Pension Payment Kaise Check Kare पेंशन का पैसा कैसे देखें ?
Also Read :- PFMS Portal क्या है, पैसा कैसे चेक करें
दोस्तों अगर आप भी अपनी पेंशन के पैसे को चेक करना चाहते नीचे दिए गये स्टेप को फोलो करें :-
- सबसे पहले आपको PFMS Portal पर आना होगा |
- इसके बाद आपको Know Your Payment पर क्लिक करना है|
- इसके बाद आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है|
- उसके बाद अकाउंट नंबर और कन्फर्म अकाउंट नंबर और कैप्चा भरकर Send OTP on Registered Mobile No बटन पर क्लिक करना है|आपके बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है तभी आप इस पोर्टल से पेमेंट को चेक कर सकते है|
- आपके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा OTP डालकर आपको Verify पर क्लिक करना है|
- आपके बाद आपके सामने भुगतान का विवरण आ जायेगा जहाँ पर आप अपनी पेंशन का पैसा को भी चेक कर सकते है|
site print ke liye open hi nh ho rahi h baar baar error occured ka mess aa rha h app btaeye kya kre kaise apne form ka status jane???
ab site chulu hai gyi hai status check kr skte hai