PM Matru Vandana Yojana Apply Online 2025 – महिलाओं को ₹11000 की सहायता राशि सीधे बैंक खाते में – ऑनलाइन आवेदन और पात्रता जाने

PM Matru Vandana Yojana Apply Online 2025 – भारत सरकार द्वारा महिलाओं के बहुत सारी कल्याणकारी योजनायें चला रही है ऐसी ही एक योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2025 (PMMVY) है जिसका उद्देश्य गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पोषण और स्वास्थ्य देखभाल के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है ! PMMVY के तहत योग्य महिलाओं को ₹11000 की आर्थिक मदद दी जाती है ताकि वह गर्भावस्था के दौरान आवश्यक पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकें !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

आज के इस लेख में हम आपको प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2025 (PMMVY) के बारे में बताने जा रहे है जैसे- पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, लाभ, स्टेटस आदि जानकारी विस्तार में बताएगें जिससे आप भी आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते है और लेख के अंत में डायरेक्ट लिंक भी प्रदान किया गये है ! How To Apply PMMVY

PM Matru Vandana Yojana Apply Online 2025 Overview

लेख का नामPM Matru Vandana Yojana Apply Online 2025
लेख का प्रकारसरकारी योजना
माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन
प्रक्रियाइस लेख को अंत तक पढ़ें !

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) क्या है ?

मातृत्व वंदना योजना केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप के पिछड़े वर्ग की गर्भवती महिलाओं को लाभ प्रदान करने हेतु इस योजना का शुरुआत की गयी ! इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला को 2 किस्तों में 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ! Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana का लाभ पहले जीवित बच्चे को जन्म देने पर ही गर्भवती महिलाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त होता है, योजना का अंतर्गत वही गर्भवती महिला आवेदन कर सकती है, जिसकी उम्र 19 वर्ष या इससे अधिक है !

किस्तों में मिलने वाले लाभ – PM Matru Vandana Yojana Apply Online 2025

पहली संतान के लिए :-

किस्त शर्त राशि
दूसरीबच्चे का जन्म पंजीकरण + पहला टीकाकरण₹2,000

दूसरी संतान (यदि बालिका हो) के लिए

किस्त शर्त राशि
एकमुश्तबेटी के जन्म पर₹6,000

पात्रता – PM Matru Vandana Yojana Apply Online 2025

इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि इस प्रकार से है :-

  • जिनके परिवार में अधिकतम दो बच्चे है !
  • महिला की आयु 19 वर्ष या उससे अधिक हो !
  • लाभार्थी के पास आधार कार्ड और बैंक खाता होना चाहिए !
  • परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम हो !
  • पहली या दूसरी गर्भावस्था में लाभ प्राप्त किया जा सकता है !

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana के लाभ और विशेषताएं

  • इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की गर्भवती महिला को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है !
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर गर्भवती महिलाएं अपनी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने में और अपने बच्चे को अच्छी तरह से परवरिस करने में सक्षम होगी !
  • इस योजना का लाभ गर्भवती महिला को पहले जीवित बच्चे को जन्म देने के बाद ही दिया जाता है !
  • इस योजना का लाभ सरकारी नौकरी करने वाली महिला नही उठा सकती है !
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए बच्चे का जन्म सरकारी अस्पताल में होना चाहिय और आवेदन फॉर्म के साथ MCP कार्ड देना आवश्यक है !
  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के पहला बच्चा होने पर 3 किस्तों में 5000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है !
  • दूसरा बच्चा लड़की होने पर ही 6000 रुपए की राशि दिया जाता है !
  • इस योजना की वित्तीय सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रान्सफर की जाती है !

दस्तावेज – PM Matru Vandana Yojana Apply Online 2025

  • महिला और उसके पति का आधार कार्ड
  • महिला का बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • अंतिम मासिक धर्म तिथि (LMP)
  • मातृत्व और शिशु सुरक्षा कार्ड (MCP)
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • बच्चे का टीकाकरण विवरण इत्यादि

🖥️ आवेदन प्रक्रिया – How to Apply PM Matru Vandana Yojana

ऑनलाइन आवेदन के लिए :-

  • PMMVY पोर्टल पर जाएँ !
  • “Citizen Login” पर क्लिक करें !
  • अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और OTP से रजिस्ट्रेशन करें !
  • माँ और गर्भावस्था की जानकारी भरें !
  • आवश्यक दस्तवेज उपलोड करें !
  • फार्म सबमिट करें और Reference Number सेव करें !

ऑफलाइन आवेदन करे लिए :-

यदि आप इस योजना में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या सरकारी अस्पताल में जाकर फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज जमा करें !

🔎 आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें ?

  • PMMVY वेबसाइट पर जाएँ !
  • “Track Application Status” विकल्प चुने !
  • अपना Reference Number आधार या मोबाइल नंबर डाले !
  • आवेदन की स्थिति (स्वीकृत/लंबित/अस्वीकृत) स्क्रीन पर देख सकते हैं !

🔗 महत्वपूर्ण लिंक – PM Matru Vandana Yojana

📝 Online ApplyClick Here
🔍 Application StatusClick Here
🌐 Official WebsiteClick Here
Join Our Social MediaWhatsApp | Telegram
Share Post

DEEPU RATHORE

दीपू राठौर sarkariyojanaguru.in वेबसाइट पर एक लेखक है यहाँ पर सरकारी योजनाओं एवं जॉब सम्बंधित जुड़े लेख लिखता है ! उन्हें नौकरी, सरकारी योजना पर लेख लिखने का 3 साल से ज्यादा का अनुभव है ! दीपू लेखक के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रहा है वें sarkariyojanaguru.in पर अपने अनुभव से सरकारी योजनाओं एवं जॉब से सम्बंधित जुडी जानकारी शेयर करता है !

Leave a Comment

error: Content is protected !!