Vidhwa Pension Status Without OTP 2023 | Vidhwa Pension Status Check By Registration Number

Vidhwa Pension Status Without OTP 2023 :- दोस्तों अगर अपने विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया है और आप अपने आवेदन की स्थिति बिना किसी OTP के चेक करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल हम आपको बताने वाले है कि आप सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर विधवा पेंशन का स्टेटस कैसे चेक कर सकते है Without OTP आपको आर्टिकल को पूरा पढना है :

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर कई सारी लाभकारी योजना चलाती है जिससे गरीब एवं आर्थिक रूप के कमजोर नागरिकों की मद्दत की जा सके| ऐसी ही एक योजना यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसमे विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु प्रतिमाह पेंशन के रूप में 1000 रुपये सीधे आवेदिका के खाते में भेजे जाते है, जिससे उनकी आर्थिक मद्दत की जा सके |

विधवा पेंशन योजना क्या है ? What is Widow Pension Scheme?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की विधवा महिलाओं के लिए निराश्रित महिला पेंशन योजना चलाई जा रही है, जिसमे विधवा महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रान्सफर की जाती है| सरकार सालाना 12000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है जिसको 4 किस्तों में विभाजित किया गया है, 1 किस्त 3000 रुपये की निराश्रित महिला के खाते में भेजी जाती है ताकि वह अपना भरण पोषण कर सके और आत्मनिर्भर बन सके |

Also Read :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

Vidhwa Pension Status Without OTP 2023 Overview

आर्टिकल का नाम Vidhwa Pension Status Without OTP 2023
राज्य उत्तर प्रदेश
योजना का नाम उत्तर प्रदेश निराश्रित महिला पेंशन
उद्देश्य आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थी राज्य की विधवा महिलाए
लाभ 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन
ऑनलाइन आवेदन Click Here
बिना OTP के आवेदन की स्थिति देखें Click Here
अक्टूबर, नंबर, दिसम्बर 2023 की विधवा पेंशन की लिस्ट देखें Click Here
उत्तर प्रदेश पेंशन योजना का प्रकार
1. वृद्धावस्था पेंशन योजना
2. विधवा पेंशन योजना
3. दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेशन योजना
ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in
Vidhwa Pension Status Without OTP 2023 Overview

Vidhwa Pension Yojana का लाभ लेने के लिए पात्रता ?

  • आवेदिका उत्तर प्रदेश की निवासी होनी चाहिए |
  • आवेदिका की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
  • आवेदिका का आय 2 लाख वार्षिक से अधिक नही होनी चाहिए |
  • यदि आवेदिका को अन्य पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है तो वह इस योजना के लिए पात्र नही होगी |

विधवा पेंशन योजना के आवेदन के लिए कौन कौन दस्तावेज होने चाहिए ?

  • आवेदिका का आधार कार्ड
  • आवेदिका का एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

Vidhwa Pension Status Without OTP 2023 Kaise Check Karen

दोस्तों अगर अपने विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन किया है, अपने आवेदन की बिना OTP के स्थिति (Status) देखने के लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करना है |

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गये लिंक Click Here पर क्लिक करना है|
  • आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जायेगा|
Vidhwa Pension Status Without OTP 2023
  • आपको स्कीम चुने में निराश्रित महिला पेंशन सेलेक्ट करना है |
  • इसके बाद अपने जनपद का चयन करना है|
  • इसके बाद अपना 12 अकों का रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है|
  • अब आपको कैप्चा को भरकर SEARCH पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने विधवा पेंशन योजना का पूरा फॉर्म ओपन हो जायेगा और आप अपने फॉर्म का स्टेटस भी चेक कर सकते हो|
Vidhwa Pension Status Without OTP 2023 | Vidhwa Pension Status Check By Registration Number
  • इस तरह से आप बिना OTP के पेंशन फॉर्म का STATUS चेक कर सकते है |

Vidhwa Pension Yojana टोल फ्री नंबर / हेल्पलाइन नंबर

इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में बताया। यदि आपको Widow Pension Yojana से संबधित कोई समस्या आ रही है तो नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर व ईमेल आईडी पर सम्पर्क कर सकते है।

टोल फ्री नंबर18004190001
ईमेल आईडीwidowpensionmahilakalyan[at]gmail[dot]com

Also Read :-

FQA विधवा पेंशन योजना से सम्बंधित प्रश्न

नहीं - आप एक ही पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है |

विधवा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदिका की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नही होनी चाहिए ?

विधवा पेंशन का पैसा हर तीन माह का एक साथ 3000 रुपये की एक किस्त सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जाता है |

Share Post

4 thoughts on “Vidhwa Pension Status Without OTP 2023 | Vidhwa Pension Status Check By Registration Number”

  1. Maine apni Mata ka widwa pension mai registration karaya hai lekin usme tehseel aur bank account ki branch ka district galat ho gaya hai iska rejection ho gaya hai solution batayen

    Reply
  2. Sir ji maine e kyc kar diya hai apni Mata ji ka vidhva pension ka phir bhi jila samaj Kalyan office se blocked kia hai hataya nahi, kya kare pls bataye

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!