UP Vidhwa Pension Status Check 2024 : विधवा पेंशन का स्टेटस एक क्लिक में चेक करें बिना ओटीपी के

UP Vidhwa Pension Status Check 2024 :- दोस्तों यदि आपको यूपी विधवा पेंशन योजना का लाभ मिलता है या आपने Vidhwa Pension के लिए आवेदन किया है तो अब पेंशन का स्टेटस दिखना शुरू हो गया है ! आपको बता दूँ कि 4-5 दिनों के अधिकारिक वेबसाइट बंद थी जिस कारण बहुत से लाभार्थियों को पेंशन का स्टेटस नहीं हो पा रहा है, लेकिन अब आप बहुत ही आसानी से सिर्फ एक क्लिक में अपनी UP Vidhwa Pension Check Status 2024 पेंशन का स्टेटस चेक पायेगें !

अगर आप भी अपनी Vidhwa पेंशन का स्टेटस सिर्फ एक क्लिक में चेक करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढना होगा हम आपको बताएगें कि कैसे आप UP Vidhwa Pension Status 2024 एक क्लिक में देख सकते है ! आपको इस आर्टिकल में नीचे विस्तार में जानकारी दी जा रही है जिसे पढ़कर आप बहुत ही आसानी से अपनी Vidhwa Pension Status चेक कर पायेगें !

Vidhwa Pension Status 2024

यदि आपका विधवा पेंशन से लिंक मोबाइल नंबर खो गया या बंद हो गया तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको जो प्रोसेस इस आर्टिकल में बतायेंगें उसमे ओटीपी की जरूरत नहीं होगी सिर्फ आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए ! जिसको दर्ज कर आप एक क्लिक में अपनी पेंशन का स्टेटस देख सकते है !

बिना ओटीपी के विधवा पेंशन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गये प्रोसेस को फॉलो करके अपनी विधवा पेंशन का स्टेटस चेक कर सकते है ! इसके लिए आपको पास 12 अंको का वृद्धा पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए ! 12 अंक के रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ही विधवा पेंशनर अपनी पेंशन का स्टेटस बिना किसी ओटीपी के चेक कर सकते है, कैसे चेक करना है नीचे पूरा प्रोसेस स्टेप by स्टेप बताया गया है, जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपनी पेंशन का स्टेटस चेक कर पायेगे !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

UP Vidhwa Pension Status Check 2024

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गये बटन पर में जिन पेंशन का स्टेटस चेक करना है उस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद इस तरह का पेज ओपन हो जायेगा |
  • अब आपको OK पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको URL में 3127 (दो जगह दिया गया है एक एक कर) सेलेक्ट करना है और आपको दोनों जगह अपना 12 अंको का Registration Number डाल देना है |
UP Vidhwa Pension Status Check 2024
  • अब आपके सामने पेंशन का पूरा फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे स्टेटस चेक कर सकते है |
  • अब Level 1-4 तक का स्टेटस देख सकते है |
UP Vidhwa Pension Status Check 2024 : विधवा पेंशन का स्टेटस एक क्लिक में चेक करें बिना ओटीपी के
  • इस तरह से आप रजिस्ट्रेशन न0 से स्टेटस चेक कर सकते है |

UP Widow Pension Status

अगर आप Vidhwa Pension Ka Status रजिस्ट्रेशन नंबर और नंबर नंबर के माध्यम से चेक करना चाहते है तो नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपनी पेंशन का स्टेटस देख सकते है !

  • सबसे पहले आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
  • इसके बाद आपको निराश्रित महिला पेंशन पर क्लिक करना है !
  • फिर आपको आवेदक लॉग इन पर क्लिक करना है !
  • अब आपके सामने लॉग इन पेज खुलकर आ जायेगा !
UP Vidhwa Pension Status Check 2024 : विधवा पेंशन का स्टेटस एक क्लिक में चेक करें बिना ओटीपी के
  • आपको Pension Scheme में Widow Pension सेलेक्ट करना है !
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करना है !
  • ओटीपी को वेरीफाई कर Login बटन पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुलकर आ जायेगा !
  • आपको Application Print पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपके सामने स्टेटस खुलकर आ जायेगा !

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे sarkariyojanaguru.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना न भूलें !

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरुर करें !

इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद,,,,

नीचे दिए गये सोशल मिडिया के लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते है, जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुँच सके !

Facebook PageClick Here
Telegram ChannelClick Here
Whatsapp GroupClick Here
InstagramClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here
UP Vidhwa Pension Status Check 2024
Share Post

1 thought on “UP Vidhwa Pension Status Check 2024 : विधवा पेंशन का स्टेटस एक क्लिक में चेक करें बिना ओटीपी के”

  1. Last 14 January ko utter Pradesh old age pension ayi,14 January k baad se abhi tak ruki huwi Pension nahi bheji gai,or pensioners intejar me,sara data updated h DBT or NPCI bhi bank khate se link h,fir bhi Pension bhejne me deri vilam kiu,ye laperwahi h,14 January k baad se koi update nahi Pension bhejne ki,tatkal ruki hui Pension bheji jaye,,16 January ko mera Request PFMS ko bheji gai,8 din ho gaye,abhi tak fund transfer nahi ki gai

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!