UP Vidhwa Pension August Me Kab Aaegi :- अगर आपको भी अभी तक यूपी की विधवा पेंशन जुलाई अगस्त और सितम्बर की किस्त का पैसा नहीं मिल पाया है तो कब तक आपको पैसा मिल सकता है और क्यों आपको सभी तक विधवा पेंशन का पैसा नहीं मिला सभी जानकारी इस लेख में हम आपको बताने वाले है आपको इस लेख को अंत तक पढना है !
आप सभी को बता दूँ कि बहुत ही महिलाओं को रक्षाबधना त्यौहार के मौके पर जुलाई-अगस्त और सितम्बर की किस्त का पैसा मिला गया है 1000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से पेंशन का पैसा डाल दिया है जिनका PFMS पोर्टल पर पहले से Request लगा गया था उन्हें त्योहार पर पैसा मिल गया है ! UP Vidhwa Pension Kab Aayegi 2025
August Main Vidhwa Pension kab Aayegi ?
जिन विधवा महिलाओं को अभी तक जुलाई अगस्त और सितम्बर की विधवा पेंशन का पैसा नही मिल पाया है उनका यह सवाल है कि कब पैसा मिलेगा और कितना पैसा मिलेगा तो आपको बता दूँ कि PFMS पोर्टल की प्रॉब्लम चल रही है जिसके कारण पेमेंट अपलोड नहीं हो पा रहे है कुछ दिनों में यह प्रॉब्लम solved हो जाएगी और जिनको पैसा नही मिला है उन्हें पेमेंट उपलोड होने लगेगा !
इस किस्त में आपको रुकी पेंशन का पैसा मिल डाला जा रहा है जिनको विधवा महिलाओं को पैसा नहीं मिला है उनको इस अगस्त लास्ट तक पैसा उनके बैंक खाते में मिलेगा कुछ दिन और इंतजार करें !