इन लोगों को नही मिलेगी वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन 2023 | UP Pension Kab Aayegi

UP Pension Kab Aayegi : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनायें चलाई जाती है, जिससे आम नागरिकों को आर्थिक रूप में मद्दत की जा सके| ऐसे ही यूपी सरकार द्वारा पेंशन स्कीम चलाई जा रही है, जिसमे राज्य के वृद्ध नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष है उनके लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा/निराश्रित महिलायों के लिए विधवा/निराश्रित पेंशन योजना तथा दिव्यंगों के लिए दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना चलायी जा रही है| जिसमे सरकार द्वारा योजना में पात्र लाभार्थियों के 1000Rs. व 3000Rs. रुपये महिना पेंशन के रूप में दिए जाते है |

अगर आप भी पेंशन स्कीम का लाभ उठाने चाहते है या आपने पेंशन योजना के लिए आवेदन किया है और आपको पेंशन नही मिल रही है या पेंशन रोक दी गयी है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढना है :-

दोस्तों अगर आप वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन के लिए आवेदन किया है या आपको पेंशन पहले से मिल थी और अब रोक दी गयी है| आपके पेंशन स्टेटस में ये डाटा वेरीफाई नही है तो आपको आने वाली पेंशन नही मिलेगी| आपकी पेंशन में कौन कौन सा डाटा वेरीफाई होना चाहिए उसका विवरण निम्न प्रकार है :-

इसे भी पढ़े :

>> वृद्धावस्था पेंशन योजना क्या है, कैसे आवेदन करें, पात्रता, दस्तावेज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

>> निराश्रित महिला पेंशन योजना क्या है, कैसे आवेदन करें, पात्रता, दस्तावेज

>> दिव्यांग पेशन योजना क्या है, कैसे आवेदन करें, पात्रता, दस्तावेज

आप अपनी पेंशन का स्टेटस चेक करने है उसमे आपको निम्न प्रकार का MESSAGE मिलता है तो आपको अभी पेंशन नही मिलेगी |

UP PENSION STATUS CHECK 2023 WITHOUT OTP

1- Leval-2 BDO (Rural)/SDM (Urban) Not Complete (वृद्धा, विधवा पेंशन के लिए)

2- Level -3 Application Approve/Reject by DWO Not Complete

3- PENDING FOR REVERIFICATION BY DWO

इन लोगों को नही मिलेगी वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन 2023 | UP Pension Kab Aayegi

4- To Be UPLOADED ON PFMS

इन लोगों को नही मिलेगी वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन 2023 | UP Pension Kab Aayegi

5- ACCOUNT VALIDATION RESPONSE IS PENDING FORM PFMS

UP Pension Kab Aayegi

6- BLOCKED BY DWO

इन लोगों को नही मिलेगी वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन 2023 | UP Pension Kab Aayegi

7- ACCOUNT VALIDATION STATUS IS ACCEPTED FORM PFMS BUT BANK DETAILS MISMATCH

इन लोगों को नही मिलेगी वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन 2023 | UP Pension Kab Aayegi

8- AADHAAR VERIFIATION PENDING

इन लोगों को नही मिलेगी वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन 2023 | UP Pension Kab Aayegi

1- Leval-2 BDO (Rural)/SDM (Urban) Not Complete (वृद्धा, विधवा पेंशन के लिए) :- दोस्तों अगर अपने वृद्धा, विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया है और अपना BDO/SDM से वेरीफाई नही है तो आपको अभी पेंशन नही मिलेगी| BDO/SDM से वेरीफाई करने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट आउट और सम्बंधित दस्तावेज आपको अगर आपका फॉर्म ग्रामीण क्षेत्र से भरा है तो अपने BDO OFFICE और शहरी क्षेत्र के लिए अपने तहसील के SDM OFFICE में जमा करना है| जब आपको फॉर्म BDO/SDM से पास हो जायेगा तो आपको दिनाकं (DATE) आ जाएगी कब आपका फॉर्म वेरीफाई हुआ है|

2- Level -3 Application Approve/Reject by DWO Not Complete :- दोस्तों अगर आपका फॉर्म DWO यानि समाज कल्याण विभाग के वेरीफाई नही हुआ है, तो आपको अभी पेंशन नही मिलेगी| आपको अभी इंतजार करना है तब तक आपका फॉर्म वेरीफाई नही हो जाता या आप समाज कल्याण विभाग से वेरीफाई कराने के लिए आपको ऑफिस सम्पर्क कर सकते है जैसे ही आपका फॉर्म DWO ऑफिस से वेरीफाई हो जायेगा आपको नीचे दिनाकं (DATE) आ जाएगी कब आपका फॉर्म का सत्यापन हुआ है|

3- PENDING FOR RE-VERIFICATION BY DWO :- दोस्तों अगर आपका ACCOUNT RE-VERIFICATION PENDING है तो अभी आपको पेंशन नही मिलेगी | ACCOUNT RE-VERIFICATION के लिए आपको इंतजार करना है अपने आप ही वेरीफाई हो जायेगा जैसे ही वेरीफाई हो जायेगा बिना OTP से चेक करेगे तो दिनाकं (DATE) आ जाएगी कब आपका फॉर्म वेरीफाई हुआ है|अगर आप OTP डालकर चेक करेगे तो LEVEL-3 में ALSO ACCOUNT IS RE-VERIFIED BY DWO लिख कर आ जायेगा|

इसे भी पढ़ें :- पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना क्या है, कैसे लाभ उठाये

4- To Be UPLOADED ON PFMS :- दोस्तों अगर आपका PFMS STATUS में TO BE UPLOADED OF PFMS आ रहा है तो आपको अभी पेंशन नही मिलेगी| आपको इंतजार करना है अपने आप ही वेरीफाई हो जायेगा जैसे ही वेरीफाई हो जायेगा PFMS VALIDATION STATUS ACCEPTED FORM PFMS लिख कर आ जायेगा|

5- ACCOUNT VALIDATION RESPONSE IS PENDING FORM PFMS :- दोस्तों अगर आपका PFMS STATUS में ACCOUNT VALIDATION RESPONSE IS PENDING FORM PFMS आ रहा है तो आपको अभी पेंशन नही मिलेगी| आपको इंतजार करना है अपने आप ही वेरीफाई हो जायेगा जैसे ही वेरीफाई हो जायेगा PFMS VALIDATION STATUS ACCEPTED FORM PFMS लिख कर आ जायेगा|

6- BLOCKED BY DWO :- दोस्तों अगर आपका फॉर्म में Blocked By DWO दिखा रहा है, तो आपको अभी पेंशन नही मिलेगी | Blocked By DWO का मतलब आपकी पेंशन रोक दी गयी है अब आपको आगे पेंशन नही मिलेगी या तो आप अपात्र लाभार्थी है या आपका डाटा संधिगत है या सत्यापन में मृतक दिखया गया हो आदि कारण हो सकते है पेंशन रोकने के| इसको सही करने के लिए आपको सबसे पहले पेंशन किस कारण रोकी गयी है ये पता करना है आप समाज कल्याण विभाग जाकर पता कर सकते है | रीजन पता करने के बाद अगर आप एक पात्र लाभार्थी है आपको पेंशन मिलनी जाएगी तो आप विभाग से अपनी पेंशन को Unlock करा सकते है|

7- ACCOUNT VALIDATION STATUS IS ACCEPTED FORM PFMS BUT BANK DETAILS MISMATCH :- दोस्तों अगर आपकी Bank Details Mismatch दिखा रहे है तब भी आपको अभी पेंशन नही मिलेगी| जब आपके अपना फॉर्म ऑनलाइन कराया होगा तब Account Number या IFSC Code गलत कर दिया होगा या फिर जो अपने पेंशन फॉर्म में नाम भरा है और जो बैंक पासबुक में नाम है वह Mismatch होगा इस कारण से आपका Bank Details Mismatch बता रहा है| इसको सही करने के लिए आपको अपने जनपद में समाज कल्याण विभाग सम्पर्क करना होगा|

8- AADHAAR VERIFIATION PENDING :- दोस्तों अगर आपकी पुरानी पेंशन है अपने पेंशन फॉर्म भरते समय आधार कार्ड नही लगाया था और अब तक अपने आधार प्रमाणीकरण यानि KYC नही करना है तब भी आपको अभी पेंशन नही मिलेगी | आपको अपनी पेंशन से आधार कार्ड लिंक करना होगा इसके लिए आप नजदीकी जन सेवा केंद्र या समाज कल्याण ऑफिस में सम्पर्क कर अपनी KYC करा सकते है |

इसे भी पढ़े :- बिना जन सेवा केंद्र जाएँ निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये मात्र 15 रुपये में

Share Post

Leave a Comment

error: Content is protected !!