UP Old Age Pension Account Me Kab Aaegi : जुलाई से सितम्बर तक की वृद्धा पेंशन का भुगतान कब होगा?

UP Old Age Pension Account Me Kab Aaegi :- उत्तर प्रदेश सरकार अपने वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए वृद्धा पेंशन योजना चला रही है। इस योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को ₹1000 प्रति माह (एक तिमाही में ₹3000) की पेंशन दी जाती है। यह राशि सीधा उनके बैंक खाते में Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से भेजी जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

योजना का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों की आर्थिक कठिनाइयों को कम करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकें।

UP Old Age Pension Account Me Kab Aaegi Overview

Table of Contents

योजना का नामउत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना
लाभार्थी60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग
मासिक राशि₹1000 प्रति माह
भुगतान अवधित्रैमासिक (3 महीने की पेंशन एक साथ)
जुलाई–सितम्बर पेंशन क्रेडिटअनुमानित सितम्बर 2025 में
भुगतान माध्यमDBT (Direct Benefit Transfer)
आधिकारिक वेबसाइटsspy-up.gov.in

UP Vridha Pension Payment Date

अभी हाल में अप्रैल मई और जून की वृद्धा पेंशन का पैसा पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते में डाला गया है सभी को 1000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 3000 रुपये की एक किस्त का पैसा डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजा गया है ! जिसका लिस्ट भी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है अब लाभार्थियों को जुलाई अगस्त और सितम्बर की किस्त का इंतजार है और लाभार्थी यह भी जानना चाहते है कि इस किस्त में रुकी पेंशन आयेगी या नहीं !

जुलाई–सितम्बर की पेंशन कब आएगी?

जुलाई–सितम्बर 2025 की पेंशन को लेकर बुजुर्ग लाभार्थियों के बीच सवाल है कि उनकी पेंशन राशि कब आएगी। सामान्य तौर पर, उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग पेंशन को हर 3 महीने में जारी करता है।

जुलाई–सितम्बर की पेंशन का भुगतान सितम्बर 2025 में 15 से 25 तारीख में आने की संभावना है। हालांकि, यह तिथि बैंकिंग प्रक्रियाओं और लाभार्थी के खाते के वेरिफिकेशन पर भी निर्भर करती है।

Ruki UP Old Age Pension Kab Aaegi

लाभार्थिओं का सवाल है कि रुकी पेंशन क्या जुलाई अगस्त और सितम्बर की किस्त में मिलेगा ? तो आपको में बता दूँ कि इस किस्त में आपको रुकी पेंशन का भी पैसा मिलेगा आपको अप्रैल 2025 से लेकर सितम्बर 2025 तक की रुकी हुयी किस्त का पैसा 1000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से बैंक खाते में आएगा !

Latest Post :-

Share Post

DEEPU RATHORE

दीपू राठौर sarkariyojanaguru.in वेबसाइट पर एक लेखक है यहाँ पर सरकारी योजनाओं एवं जॉब सम्बंधित जुड़े लेख लिखता है ! उन्हें नौकरी, सरकारी योजना पर लेख लिखने का 3 साल से ज्यादा का अनुभव है ! दीपू लेखक के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रहा है वें sarkariyojanaguru.in पर अपने अनुभव से सरकारी योजनाओं एवं जॉब से सम्बंधित जुडी जानकारी शेयर करता है !

Leave a Comment

error: Content is protected !!