PM Kisan Yojana 15th Installment Payment Released :- पीएम किसान योजना से जुड़े हुए किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है आज PM Kisan Yojana की 15वीं किस्त का पैसा किसान भाइयों के बैंक खाते में 2000-2000 रुपये माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भेजे दिए गये है ! इस बार योजना का लाभ 8 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 15वीं क़िस्त का पैसा भेजा गया है !
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि में आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु सालाना 6000₹ रुपये की धनराशि दी जाती है जिनको 4-4 माह में 2-2 हजार रुपये पात्र लाभर्थियों के खाते में ट्रांसफर किये जाते है |
Also Read :-
- PM Kisan Yojana की 15वीं क़िस्त का पैसा ऐसे चेक करे
- नई शौचालय लिस्ट जारी ऐसे अपना नाम नई लिस्ट में चेक करें
- UP OTS Scheme 2023 यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना ऐसे लाभ उठाये
- अब विधवा महिलाओं को मिलेगी 4500 रुपये पेंशन
PM Kisan Yojana 15th Installment Payment Released
आज दिनांक 15 नवम्बर को पीएम किसान योजना PM Kisan Yojana 15 Kist का पैसा जारी कर दिया गया है लगभग 8 करोड़ किसानों को इस बार योजना का लाभ दिया जाएगा | आज 2000-2000 रुपये की पीएम किसान योजना की धनराशि भेजना शुरू हो गया है !
PM Kisan Yojana Beneficiary Status
- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है|
- इसके बाद आपको Former Conner में Beneficiary Status पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है|
- इसके बाद आपको कैप्चा भरकर Get Data बटन पर क्लिक करना है|
- इसके बाद आपके सामने Beneficiary Status खुलकर आ जायेगा|
इन लोगों के नही मिला पीएम किसान योजना का पैसा
- अगर अपने अब तक भू-सत्यापन नही कराया है तो आपके 15वी किस्त के पैसे अटक सकते है | नियमों के हिसाब से ये प्रत्येक लाभार्थी को करवाना अनिवार्य है| भू-सत्यापन यानि Land Seeding – YES स्टेटस में होना चाहिए | अगर Land Seeding : No है तो आप अपने लेखपाल/पटवारी के पास आधार कार्ड, खतौनी लेकर जाये और अपना भू- सत्यापन ऐसे करा सकते है |
- पीएम किसान योजना में जुड़े हुए किसान E-KYC नही करवाया है, उन्हें 15वी किस्त का लाभ नही मिल पायेगा सभी पात्र लाभार्थियों को ई-केवाईसी करना अनिवार्य है |
- अगर अपने पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी नही करायी है तो आप खुद से भी ई-केवाईसी कर सकते है आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है तभी आप खुद से ई-केवाईसी कर सकते है, नही तो आप नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर ई-केवाईसी करा सकते है |
- 15वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने हेतु आपके बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक करवाना होगा यह अनिवार्य है | अगर आपके बैंक खाते में आधार लिंक नही है तो अब 15वीं किस्त से वंचित रह जायेगे |
Check PM Kisan Yojana Payment योजना का पैसा कैसे देखें
- सबसे पहले आपको PFMS Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
- इसके बाद आपको Track DBT Detail पर क्लिक करना है !
- अब आपके सामने DBT Status of Beneficiary and Payment Details का पेज खुलकर आ जायेगा !
- इसके बाद आपको Category में स्कीम का चयन करना है, वृद्धा पेंशन के लिए PM Kisan को सेलेक्ट करना है !
- इसके बाद आपको DBT Status में Payment पर क्लिक करना है !
- अब आपको Beneficiary Code या Application Id (अपना रजिस्ट्रेशन नंबर) दर्ज कर कैप्चा डालकर Search बटन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने Payment Details खुलकर आ जाएगी !
- इसके आपको लेटेस्ट पेमेंट दिखने को मिलेगा !
- इस तरह से आप DBT का पैसा ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते है !