PM Gramin Awas Yojana Survey Form 2025 :- ग्रामीण आवास योजना का सर्वे फॉर्म घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से भर सकते है ! यदि आप भी एक वेघर या गरीब परिवार से है और आप पक्का मकान बनवाना चाहते है तो इस योजना का लाभ उठा है तो आप अपना नाम जुडवाने हेतु सर्वे फॉर्म भर सकते है इसकी लास्ट डेट 31 मार्च है इससे आपको आपको PM Awas Gramin Survey Form Apply करना होगा !
अगर आप Gramin Awas Survey Form मोबाइल से कैसे भरें जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें ! हम आपको मोबाइल फोन से आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताएगें जिससे आप आसानी से सर्वे फॉर्म को भर पायेगें ताकि आप भी इस योजना का लाभ उठा सकें !
हम आपको बता दें कि PM Gramin Awas Yojana Survey Form 2025 भरने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट को तैयार रखना होगा जिसकी पूरी-पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में प्रदान करेगें ताकि आप जानकारी प्राप्त करके सर्वे फॉर्म आसानी से भर करें तथा लेख में अंत ताम हम आपको डायरेक्ट लिंक प्रदान करेगें ताकि आप इस योजना का लाभ उठा सकें !
PM Gramin Awas Yojana Survey Form 2025 Overview
Name of the Article | PM Gramin Awas Yojana Survey Form 2025 |
Type of Article | Sarkari Yojana |
Name of the Survey | PM Gramin Awas Yojana Survey 2024 |
Mode Of Application | Offline |
Beneficiary Amount | ₹ 1,20,000 in 3 Installment |
PM Gramin Awas Yojana Survey 2024 Start From | 10th February 2025 |
PM Gramin Awas Yojana Survey 2024 Ends On | 31th March 2025 |
Detailed Information of PM Awas Plus Survey Status Check | Please Read The Article Completely |
Official Website | Click Here |
Gramin Awas Self Survey Form Kaise Kare 2025
आप सभी को बता दें कि आप खुद से भी पीएम आवास योजना ग्रामीण 2025 में आवेदन करने हेतु सेल्फ सर्वे 2025 अपने मोबाइल से खुद से भी कर सकते है और इसलिए हम आपको इस लेख में विस्तार में PM Gramin Awas Yojana Survey Form 2025 करे बारे में बताएगें जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढना होगा ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें !
महत्वपूर्ण तिथियाँ – PM Awas Gramin Self Survey Last Date
PM Awas Gramin Self Survey भरने की प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 10 फरवरी 2025 |
PM Awas Gramin Self Survey भरने की प्रक्रिया ख़त्म होने की तिथि | 31 मार्च 2025 |
PM Awas Gramin Self Survey Required Documents
यदि आप ग्रामीण आवास योजना का सर्वे फॉर्म को भरना चाहते है तो निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास होना चाहिए :-
- मुखिया महिला सदस्य का आधार कार्ड
- मुखिया महिला सदस्य का बैंक पासबुक
- आवेदक महिला का जॉब कार्ड (अनिवार्य बिना जॉब कार्ड के आप सर्वे डाटा कोउपलोड नहीं कर पायेगें )\
- आवेदक महिला के पति का आधार कार्ड और बैंक पासबुक
- परिवार का एक सयुक्त फोटोग्राफ
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
PM Awas Yojana Gramin Survey Form Apply
यदि आप मोबाइल के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे फॉर्म को भरना चाहते है तो नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करके आसानी से सर्वे फॉर्म को अपलोड कर सकते है !
1- पहला चरण :-
- सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से AwaasPlus 2024 एप्प को इनस्टॉल करना है !
AwaasPlus 2024 – Download Direct Link
- एप्प इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें
- इसके बाद आपको Aadhar Face RD एप्प को भी डाउनलोड करना है !
Aadhar Face RD – Download Direct Link
- एप्प इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें
2- दूसरा चरण – App डाउनलोड करके एप्प पर अपना Face eKYC करके पिन सेट करें !
- अपने स्मार्टफोन में सफलतापूर्वक एप्प को डाउनलोड व इनस्टॉल करके बाद आपको एप्प को ओपन करना है !
- सबसे पहले आपको Awaas Plus 2024 के App के ओपन करना है जिसका बाद आपके सामने कुछ इस तरह का डैशबोर्ड खुलकर आ जायेगा !

- अब आपको Self Survey के विकल्प पर क्लिक करना है और अपना आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना है !
- इसके बाद आपको Authenticate के विकल्प पर क्लिक करना है !
- क्ल्सिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा !
- अब आपका फेस स्कैन होगा लाल गोले में अपना पूरा चहेरा दिखाना है !
- लाल रंग की पट्टी हरे रंग में हो जाये तब आपको अपनी आखें को blink करना है ! यानि आपको 1-2 बार अपनी पलक झपकानी है जिससे बाद आपकी EKYC हो जाएगी !
- अब आपको OK के बटन पर क्लिक करना है !
- फिर 4 अंकों का पिन सेट करना है और लॉग इन कर ऑप्शन पर क्लिक करना है !
3- तीसरा चरण – एप्प लॉग इन करना
- एप्प में लॉग इन अकरने के बाद आपको सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा !
- आपको आपका State, District, Block, Panchayat, Village को सेलेक्ट कर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा !

- अब आपको Add/Edit Survey के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- क्लिक करने के बाद Survey Application Form खुलकर आ जायेगा !
- आपको सर्वे फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप भरना है और Save & Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जो इस प्रकार होगा !

- अब आपको अपने पुराने घर का 2 फोटो लाइव खीचकर उसे अपलोड करने होगा !
- इसके बाद आपको Add Remark के ऑप्शन में Kachha Ghar लिखकर Save & Next के ऑप्शन पर क्लिक कर्ण अहै !
- क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा !

- यहाँ पर आपको जिस प्रकार का घर का निर्माण करना है उसे सलेक्ट कर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- क्लिक करने के बाद आपके सामने Application Preview खुलकर आ जायेगा सभी जानकारी को आपको चेक कर लेना है !
- उसके बाद आपको नीचे आकर स्वीकृत देने के बाद Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
- क्लिक करने के बाद OK के बटन पर क्लिक करें !
4- चौथा चरण – सर्वे डाला अपलोड करना
- अब आपको एप्प के डैशबोर्ड पर आना है !
- फिर आपको Upload Saved Survey Date के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन का डाटा दिखाया जायेगा !
- आपको एप्लीकेशन के चेक बॉक्स में क्लिक करके Upload Record के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
- क्लिक करने के बाद आपका रिकॉर्ड अपलोड हो जायेगा !
- आपको यहाँ पर एक Reference Number मिलेगा जिसको नोट कर सुरक्षित रखना है !
उपरोक्त सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपने सर्वे फॉर्म को भर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है !