Life Certificate Validity Check :- यदि आप सरकारी पेंशनर या फैमिली पेंशनर या EPF आदि सरकारी पेंशन का पैसा मिलता है तो आपको पता होगा कि हर साल Life Certificate को जमा करना होगा है ! अगर आप जीवित प्रमाण पत्र को जमा नहीं करते है तो आपकी पेंशन बंद हो जाती है फिर आपको परेशानी का सामना करना पढता है ! ज्यादातर Life Certificate नवम्बर से मार्च तक जमा होते है जिसको आप ऑनलाइन ही बिना बैंक जाएँ जमा कर सकते है !
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएगें कि आप कैसे पता करेगें कि Life Certificate Kab Tak Valid है किस तारीख़ को आपको जीवित प्रमाण पत्र को जमा करना है यह आप घर बैठे एक क्लिक में सिर्फ अकाउंट नंबर से पता कर सकते है इसके लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है !
Check Life Certificate Validity Online
Check Life Certificate Validity को देखने का पूरा प्रोसेस नीचे विस्तार में बताया जा रहा है जिसे पढ़कर आप बहुत ही आसानी से Life Certificate Validity कब तक है, कब आपको जीवित प्रमाण पत्र को जमा करना है पूरी जानकारी नीचे विस्तार में बताया गया है !
Life Certificate Validity Check
- सबसे पहले आपको यूपी कोषवानी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
- इसके बाद आपको Pensioner’s Corner में Pension Payment Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा !
- आपको अपनी Pensioner’s Treasury को सेलेक्ट करना है !
- फिर आपको Enter Account Number को दर्ज करना है !
- कैप्चा डालकर Show Data के बटन पर क्लिक करना है !
- अब आपके सामने पेंशनर की डिटेल्स खुलकर आ जाएगी
- इसमे आपको Your Life Certificate is Valid Upto – date लिखकर आ जाएगी !
- किस तारीख तक वैलिड है ऐसे आप बता कर पायेगें !
- नीचे आपको पेंशन का स्टेटमेंट भी देख पायेगें !
- इस तरह से आप Life Certificate Valid Date पता कर सकते है !
नोट :- सिर्फ यूपी के निवासी ही इस तरह से Life Certificate Valid Date को पता कर सकते है !
Check Life Certificate Valid Date – Direct Link
Official Website | Click Here |
Check Life Certificate Valid Date | Click Here |
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे sarkariyojanaguru.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना न भूलें !
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरुर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद,,,,
नीचे दिए गये सोशल मिडिया के लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते है, जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुँच सके !
Facebook Page | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Click Here | |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |