Labour Card Kaise Banaye 2024 : लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें ऑनलाइन

Labour Card Kaise Banaye 2024 :- दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो आप अब बहुत ही आसानी से लेबर कार्ड बना सकते है और सरकार द्वारा लेबर कार्ड पर दी जाने वाली 13 सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है यदि आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो लेबर कार्ड से आयुष्मान कार्ड भी बना सकते है ! कई सारे लाभ यूपी सरकार द्वारा श्रमिकों को दिए जा रहा है !

अगर आप UP Labour Card Online Registration करने का प्रोसेस जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें ! हम आपको बताएगें कि कैसे आप यूपी लेबर कार्ड के लिए पंजीकरण कर सकते है, कौन-कौन से दस्तावेज होने चाहिए, किन सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है, पात्रता, लाभ आदि जानकारी नीचे विस्तार में बताई जा रही है जिसे पढ़कर आप बहुत ही आसानी से लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कर पायेगें !

लेबर कार्ड क्या है ?

यूपी सरकार द्वारा श्रमिकों के पंजीकरण के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल चलाया जा रहा है जहाँ पर श्रमिक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकता है ! इस योजना के अंतर्गत सभी मजदूर वर्ग अपना ऑनलाइन पजीकरण करा सकते है ! इन पंजीकृत मजदूरों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं का लाभ दिया जायेगा और पंजीकृत श्रमिकों को आर्थिक सहायता राशि भी सरकार द्वारा समय समय पर मजदूर के सीधे बैक खाते में भेजी जाती है ! इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सभी श्रमिकों को अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर करवाना होगा ! आवेदन करवाने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष है !

Labour Card Kaise Banaye 2024 Overview

आर्टिकल का नामयूपी लेबर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं
विभाग का नामश्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
लाभार्थीराज्य के मजदूर वर्ग
लाभश्रमिक सरकार द्वारा चलाई जा रही 13 योजनाओं का लाभ उठा पायेगें
शुल्क20 रुपये नया पजीकरण पर
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://www.upbocw.in/

UP Labour Card Online Apply 2024

अब आप लेबर कार्ड बहुत ही आसानी से खुद से घर बैठे बना सकता है और कई सारी श्रमिकों को दी जाने वाली योजनाओं का लाभ उठाना चाहते है तो UP Labour Card Online बनाने का पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है जिसे पढ़कर आप बहुत ही आसानी से अपना लेबर कार्ड बना पायेगें !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

UP Labour Card 2024 Eligibility

  • आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए !
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए !
  • आवेदक को किसी भी निर्माण कार्य में कम से कम 90 दिन तक मजदूर के रूप में काम करना होगा !
  • श्रमिक पंजीकरण में केवल परिवार के मुखिया के नाम पर ही श्रमिक कार्ड बनता है !

UP Labour Card 2024 Benefits

लेबर कार्ड बनाकर आप इस सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते है !

यदि आपके पास लेबर कार्ड है या बनवाना चाहते है तो सरकार द्वारा चलाई जा रही निम्नलिखित योजनाओं का लाभ उठा सकते है !

क्र० सं०योजना का नामUP Labour Card Benefits – लाभ
1मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना1- मातृत्व हितलाभ में पंजीकृत पुरूष श्रमिकों को रू0- 6,000/- एकमुश्त देय !
2- पंजीकृत महिला श्रमिक को संस्थागत प्रसव की स्थिति में 3 माह के न्यूनतम वेतन के समतुल्य धनराशि तथा रू. 1,000/- चिकित्सा बोनस के रूप में देय होगा !
3- महिला श्रमिक को गर्भपात होने की दशा में 06 सप्ताह के समतुल्य तथा नसबन्दी कराये जाने पर 02 सप्ताह के समतुल्य न्यूनतम वेतन !
4- शिशु के पुत्र होने की दशा में एकमुश्त रू0 20,000 तथा पुत्री होने पर रू0 25,000 प्रति शिशु की दर से देय होगा !
5- परिवार में पहली सन्तान बालिका होने अथवा दूसरी सन्तान के भी बालिका होने की दशा अथवा कानूनी रूप से गोद ली गयी बालिका की दशा में रू0 25,000 की सावधि जमा। जन्म से दिव्याॅंग बालिका की दशा में रू0 50,000 की सावधि जमा। परिपक्वता राशि बालिका के 18 वर्ष की आयु तक अविवाहित रहने की दशा में ही देय होगी। शर्त पूर्ण न होने पर कोई भी राशि देय नहीं !
2संत रविदास शिक्षा सहायता योजनापंजीकृत श्रमिक के दो संतान को पहली कक्षा से उच्चतर पढ़ाई करने पर 150 रुपए से लेकर ₹2000 मासिक दिया जाएगा !
3अटल आवासीय विद्यालय योजनाविद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण छात्रावास, खान-पान, खेलकूद, चिकित्सा, सुरक्षा आदि सुविधा जैसे की अटल आवासीय विद्यालय समिति द्वारा नियत की जाये, प्रदान किये जाने का उत्तरदायित्व विद्यालय प्रबन्धन समिति का होगा !
4आवासीय विद्यालय योजनापंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 6 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आवासीय सुविधा के साथअच्छी शिक्षा की निशुल्क सुविधा दी जाएगी !
5कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजनापंजीकृत श्रमिकों के 6 से 14 साल के बच्चे होने पर मुक्त शिक्षा दी जाएगी वह आभासी है !
6कन्या विवाह अनुदान योजनासामान्य वर्ग के पंजीकृत श्रमिक को पुत्री की विवाह के लिए 55000 हुआ अनुसूचित जनजाति श्रमिक वर्ग के लिए 61000 व दो बेटियों का सामूहिक विवाह करने पर 65000 की धनराशि दी जाएगी !
7शौचालय सहायता योजनापंजीकृत श्रमिक का अपना घर होने पर वह उसे घर में शौचालय नहीं है शौचालय बनवाने के लिए ₹12000 की धनराशि दी जाएगी !
8आपदा राहत सहायता योजनापंजीकृत श्रमिक को एकमुश्त रू0 1000/- की धनराशि वार्षिक/अर्द्धवार्षिक/त्रैमासिक/ मासिक के रूप में, जैसा कि केन्द्र/राज्य सरकार अथवा बोर्ड द्वारा विहित किया जाये, आर्थिक सहायता के रूप में बैंक खातों में देय होगी !
9महात्मा गाँधी पेंशन योजना1-प्रत्येक पात्र श्रमिक को प्रतिमाह की दर से 1,000/- की धनराशि देय है।
2-लाभार्थी श्रमिक की मृत्यु होने की दशा में पेन्शन की धनराशि उसकी पत्नी/ पति, जैसी भी स्थिति हो, को देय होगी !
3-पेन्शन राशि में प्रत्येक 02 वर्ष बाद रू0-50 की वृद्धि, जो अधिकतम रू0-1250 तक होगी !
4-प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना में पंजीकृत श्रमिकों के अंशदान का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा !
10गम्भीर बीमारी सहायता योजनापंजीकृत श्रमिक का बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज सरकारी अस्पताल में मुक्त किया जाएगा !
11निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन योजना1- दुर्घटना के कारण मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये, सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये, स्थायी विकलांगता होने पर 3 लाख रुपये और आंशिक विकलांगता होने पर 2 लाख रुपये, बाहर स्थायी विकलांगता होने पर 2 लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा दिया जाता है। कार्यस्थल पर और कार्यस्थल के बाहर अस्थायी आंशिक विकलांगता के मामले में 1 लाख रुपये मदद

2- कार्यस्थल पर दुर्घटना होने पर 1000 से ₹1500 प्रति माह मिलेगा
12निर्माण कामगार अंतर्दृष्टि सहायता योजनापंजीकृत श्रमिक की मृत्यु होने पर ₹25000 की राशि दी जाएगी !
13प0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना

UP Labour Card Online Apply 2024 आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का बैंक का विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का फोटो
  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  • स्वघोषणा प्रमाण पत्र

UP Labour Card Kaise Banaye 2024

अगर आप यूपी लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो करने आप बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है !

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://www.upbocw.in/ पर आना होगा।
  • इसके बाद आपको Menu में श्रमिक पर आकार आपको श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक करना है।
Labour Card Kaise Banaye 2024
Labour Card Online Apply Kaise Kare 2023
  • इसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा जहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर, अपना मंडल, जनपद, मोबाइल नंबर भरकर आवेदन/सशोधन करें बटन पर क्लिक करना है।
Labour Card Kaise Banaye 2024 : लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें ऑनलाइन
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP  आएगा जिसे Verify  करना है।
  • इसके बाद आपके सामने Labour Registration Form खुल जाएगा जिसमें पूछी गई जानकारी भरे। जैसे, अपना नाम, पिता का नाम, पूरा पता, नॉमिनी का नाम व पता, आधार कार्ड आदि सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज। 
  • सभी जानकारी भरने के बाद “ पंजीकरण करें”  के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिल जायेगा जो आपका पंजीकरण संख्या है।
  • उसके बाद आपको भुगतान करें बटन पर क्लिक करना है और रजिस्ट्रेशन फ्रीस का ऑनलाइन पेमेंट करना है।
  • अब आप को 24 घंटे तक इंतजार करना है इसके बाद अपनी पंजीकरण की स्थिति चेक कर सकते हैं।

Labour Card Check Status 2024 आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://www.upbocw.in/ पर आना होगा।
  • इसके बाद आपको Menu में श्रमिक पर आकार आपको पंजीकरण की स्थिति पर क्लिक करना है।
Labour Card Kaise Banaye 2024 : लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें ऑनलाइन
Labour Card Application Ka Status Kaise Check Kare
  • इसके बाद आप आधार कार्ड सख्या या आवेदन सख्या या पंजीयन सख्या भरकर कैप्चा डालकर Search बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।

Labour Card Certificate Download 2024

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://www.upbocw.in/ पर आना होगा।
  • इसके बाद आपको Menu में श्रमिक पर आकार आपको श्रमिक सर्टिफिकेट पर क्लिक करना है।
Labour Card Kaise Banaye 2024 : लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें ऑनलाइन
  • इसके बाद आप आधार कार्ड या पंजीयन सख्या भरकर और कैप्चा डालकर Search बटन पर क्लिक करना है।
  • श्रमिक कार्ड का सर्टिफिकेट ओपन हो जायेगा जिसको आप प्रिंट कर सकते है !

UP Labour Card Kaise Banaye 2024 – Direct Link

Official WebsiteClick Here
UP Labour Card Apply 2024Click Here
UP Labour Card Check Status 2024Click Here
UP Labour Card Download CertificateClick Here
UP Laboard Card RenewalClick Here

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे sarkariyojanaguru.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना न भूलें !

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरुर करें !

इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद,,,,

नीचे दिए गये सोशल मिडिया के लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते है, जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुँच सके !

Facebook PageClick Here
Telegram ChannelClick Here
Whatsapp GroupClick Here
InstagramClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here
UP Labour Card Kaise Banaye 2024
Share Post

Leave a Comment

error: Content is protected !!