Kanya Sumagala Yojana Payment Check :- यदि अपने भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही योजना “कन्या सुमंगला योजना” के लिए आवेदन किया है और पेमेंट का इंतजार कर रहे है तो आपको बता दूँ कि 26 मार्च को इस योजना का पैसा बैंक खाते में भेजा गया है ! इस योजना के तहत श्रेणीबार पेमेंट दिया जाता है !
अगर आप Kanya Sumangla Yojana Ka Paisa Kaise Check Kare जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें ! हम आपको इस योजना का पैसा कैसे चेक करें, स्टेटस कैसे देखें पूरी जानकारी विस्तार में बताएगें जिससे आप आसानी से अपने फॉर्म का स्टेटस और पेमेंट स्टेटस को चेक कर पायेगें !

Kanya Sumagala Yojana Payment Check Overview
लेख का नाम | Kanya Sumagala Yojana Payment |
लेख का प्रकार | सरकारी योजना |
योजना का नाम | मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
लाभ | कन्या के जन्म से लेकर स्नातक तक आर्थिक सहायता 25000 श्रेणीवार प्रदान की जाती है ! |
माध्यम | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य राज्य के नागरिकों में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना, जिससे भूर्ण हत्या, बाल विवाह को रोकना और लड़की-लड़के में भेदभाव को कम करना है इसी उद्देश्य से कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गयी जिसमे बालिका के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक पढाई के लिए राज्य सरकार द्वारा 25000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ! यह योजना केवल उन बालिकाओं के लिए है जिनके माता/ पिता आर्थिक रूप से निर्धन है व अपनी बेटियों की पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा सकते है ! इस योजना का पैसा छः चरणों में दिया जाता है, जिससे बालिका के पालन पोषण एवं शिक्षा मे सहायता मिलती है ! इस योजना के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है !
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में निम्न श्रेणीयों मे धनराशि का वितरण
श्रेणी | योजना का लाभ कब दिया जायेगा | धनराशि |
पहली श्रेणी | बालिका का जन्म होने पर | 5000/- रुपये |
दूसरी श्रेणी | जन्म के एक वर्ष पश्चात टीकाकरण पूर्ण करने पर | 2000/- रुपये |
तीसरी श्रेणी | कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर एक मुश्त धनराशि | 3000/- रुपये |
चौथी श्रेणी | कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर एक मुश्त धनराशि | 3000/- रुपये |
पांचवी श्रेणी | कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर एक मुश्त धनराशि | 5000/- रुपये |
छठी श्रेणी | वह बालिकायें जिन्होंने 10वीं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो | 7000/- रुपये |
कन्या सुमंगला योजना फॉर्म का स्टेटस कैसे चेक करें ?
कन्या सुमंगला योजना का स्टेटस आप खुद से घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते है इसके लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर Application Number होना चाहिए ! एप्लीकेशन नंबर ही आपका यूजर आईडी होगा और पासवर्ड जो अपने बनाया हो वह भी पता होना चाहिए अगर पासवर्ड नहीं पता है तो उसे आप Forget कर नया पासवर्ड बना सकते है ! स्टेटस चेक करने के लिए आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की जानकारी अपने पास रखना है !
How to Check Kanya Sumangala Yojana Status
- सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
- आपका यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर ओटीपी वेरीफाई कराकर लॉग इन करना है !
- अब आपको Action tab me Apply के बटन पर क्लिक करना है !
- अपने जिस भी Stage में अपना फॉर्म भरा होगा सभी टैब में आपको आवेदन की स्थिति का तब मिलेगा!
- आपको Already Applied View Application के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- अब आप चेक कर पायेगें कि आपका आवेदन BDO/SDM या समिति से पास हुआ या नहीं Approved या Under Processing या Rejected पूरी जानकारी पता कर पायेगें !

- इस तरह से आप UP Kanya Sumagala Form Status Check कर सकते है !
Kanya Sumangala Yojana Payment Status Check
अगर आप कन्या सुमंगला योजना का पेमेंट स्टेटस को चेक करना चाहते है तो नीचे बताएं गये प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से पेमेंट स्टेटस को देख सकते है !
- सबसे पहले आपको PFMS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
- अब आपको Payment Status के ऑप्शन में DBT Status Tracker के विकल्प पर क्लिक करना है !
- आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा !
- आपको Category में Any Other External System के विकल्प का चयन करना है !
- इसके बाद Application Id (अपना रजिस्ट्रेशन नंबर) दर्ज कर कैप्चा डालकर Search बटन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने Payment Details खुलकर आ जाएगी !
- यदि आपका पेमेंट लगा होगा तो पेमेंट डिटेल्स खुलेगी नहीं तो No Record Found का एरर देखने को मिलेगा ऐसे स्थिति में इंतजार करें !
उपरोक्त बताये गये प्रोसेस से आप आसानी से कन्या सुमंगला योजना का पेमेंट स्टेटस को चेक कर सकते है ! नीचे आपको डायरेक्ट लिंक भी दिए गये है जिससे आप आसानी से स्टेटस और पेमेंट डिटेल्स निकाल सकते है !
Kanya Sumangala Yojana 2025 – Direct Link
Official Website | Click Here |
Check KSY Application Status | Click Here |
Check KSY Payment Status | Click Here |
Join Our Social Media | WhatsApp | Telegram |