How to Find Indane Gas LPG ID 2024 :- यदि आपका इंडेन गैस है और एलपीजी आईडी नंबर को पता करना चाहते है तो इसके लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से LPG ID Number निकाल सकते है जिसका पूरा प्रोसेस नीचे विस्तार में बताया गया है आपको इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढना है !
अपने ग्राहकों को वेरीफाई करने के लिए Indane Gas LPG ID Number को जारी करती है ! ग्राहक की एलपीजी आईडी नंबर से उसकी पहचान सुनिश्चित की जाती है लेकिन बहुत से ग्राहक ऐसे है जिसने अपनी LPG ID Number नहीं पता है ! LPG ID Number से आप गैस सिलेंडर को बुक कर सकते है और गैस सिलेंडर सब्सिडी का पैसा भी चेक कर सकते है ! हम आपको बताएगें कि कैसे आप कॉल और वेबसाइट के माध्यम से LPG ID No को पता कर सकते है, जानने के लिए आपको आर्टिकल को पूरा अंत तक पढना है !
Find Indane LPG ID Number
अगर आप Indane गैस की LPG ID No. जानना चाहते है तो इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते है या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी पता कर सकते है ! MY LPG ID जानने के लिए आपको आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े !
indane lpg id kaise pata kare
यदि आप कॉल के माध्यम से अपनी lpg आईडी नंबर पता करना चाहते है तो इसके लिए आपको हेल्पलाइन नंबर 18002333555 पर कॉल करने अपनी एलपीजी आईडी नंबर पता कर सकते है !
इसे भी पढ़ें :-
How to Find Indane Gas LPG ID 2024
अगर आप वेबसाइट के माध्यम से अपनी एलपीजी आईडी नंबर पता Indane LPG ID Kaise Nikale 2023 करना है तो आपको नीचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपनी LPG ID नंबर निकाल सकते है !
- सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाना है !
- अब आपको Indane वाले सिलेंडर पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपको Give Your feedback online पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने न्यू पेज खुलकर आ जायेगा !
- अब आपको LPG पर क्लिक करना है !
- इसके बाद न्यू पेज खुलकर आ जायेगा !
- आपको Subsidy Related (Pahal) पर क्लिक करना है !
- फिर आपको Sub-Category में Subsidy Not Received पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपको सामने न्यू पेज खुलकर आ जायेगा !
- आपको LPG ID के नीचे Know Your LPG ID पर क्लिक करना है !
- अब आपके सामने Find Details का पेज खुलकर आ जायेगा !
- सबसे पहले आपको State, District, Distributor Name को सेलेक्ट करना है ! उसके बाद आपको Consumer Number दर्ज करना है जो गैस एजेंसी की किताब में दिया होगा !
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको 17 digit का LPG ID नंबर देखने को मिल जायेगा !
- इस तरह से आप अपनी गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी निकाल सकते है !
Indane Gas LPG ID Number Find – Direct Link
Official Website | Click Here |
Know Your LPG ID | Click Here |
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे sarkariyojanaguru.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना न भूलें !
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरुर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद,,,,
नीचे दिए गये सोशल मिडिया के लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते है, जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुँच सके !
Facebook Page | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Click Here | |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |