How to Download CCC Certificate DigiLocker :- दोस्तों अगर अपने National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) से CCC का कोर्स किया हुआ है और DigiLocker में CCC सर्टिफिकेट को ऐड या डाउनलोड करना है तो अब आप बहुत ही आसनी से CCC Certificate Download बहुत ही आसानी से बिना किसी OTP के सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर पायेगें !
यदि आप जानना चाहते है कि CCC Certificate Download By DigiLocker पूरा प्रोसेस नीचे आपको विस्तार में बताया जायेगा जिसे पढ़कर आप बहुत ही आसानी से ट्रिपल सी सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर पायेगें ! आपको इस आर्टिकल को पूरा अंत तक अवश्य पढना है !
Bina OTP CCC Certificate Download Kaise Kare
अब आप बिना किसी ओटीपी के ट्रिपल सी का सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से इसे DigiLocker के माध्यम से डाउनलोड कर पायेगें !
बहुत से अभ्यर्थी है जिनका फॉर्म में लिंक मोबाइल नंबर बंद हो गया या खो गया है जिस कारण CCC Certificate Download करने में परेशानी हो रही है और प्रमाण पत्र डाउनलोड नहीं हो पा रहा है, लेकिन अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी क्योकि हम आपको जो प्रोसेस इस आर्टिकल में बतायेगे उससे आप बिना ओटीपी के ट्रिपल सी सर्टिफिकेट को बहुत ही आसनी से सिर्फ रजिस्ट्रेशन नंबर से डाउनलोड कर पायेगें !
DigiLocker Se CCC Certificate Download Kaise Kare
Digilocker में माध्यम से ट्रिपल सी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको अकाउंट Digi Locker पर बना होना चाहिए अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर बहुत ही आसनी से CCC Certificate डाउनलोड कर सकते है !
How to Download CCC Certificate DigiLocker
आपका Digilocker कर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए अगर नहीं है तो Sign up बटन पर क्लिक करना रजिस्ट्रेशन कर सकते है ! CCC डाउनलोड करने का प्रोसेस नीचे बताया गया है !
- सबसे पहले आपको Digilocker की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
- इसके बाद आपको Sign in बटन पर क्लिक करना है !
- फिर आपको अपना Mobile या Username या Aadhar No. डालकर Next बटन पर क्लिक करना है !
- फिर आपको ओटीपी या पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन कर लेना है !
- लॉग इन करने के बाद आपको Search Document के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपको National Institute of Electronics and Information Technology लिखकर सर्च करना है !
- फिर आपको Skill Certificate – National Institute of Electronics and Information Technology के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपको अपना Roll No. को दर्ज करना है !
- फिर आपको Get Document के बटन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद Issued Document में Skill Certificate ऐड हो जायेगा !
- आपको Skill Certificate पर क्लिक करना है और आपका CCC Certificate खुलकर आ जायेगा !
- जिसको आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना बहुत ही आसनी से डाउनलोड कर पायेगें !
- इस तरह से आप बिना किसी ओटीपी के CCC Certificate Download Without OTP कर सकते है !
CCC Certificate Download Without OTP – Direct Link
NIELIT Official Website | Click Here |
DigiLocker Official Website | Click Here |
Sign In | Click Here |
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे sarkariyojanaguru.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना न भूलें !
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरुर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद,,,,
नीचे दिए गये सोशल मिडिया के लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते है, जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुँच सके !
Facebook Page | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Click Here | |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |