नया बिजली बिल Account कैसे बनाएं : Bijli Bill New Account Kaise Banaye

Bijli Bill New Account Kaise Banaye :- यदि आप बिजली उपभोक्ता है, और आप UPPCL की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना Account बनाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है ! UPPCL New Account Create Online करके आप बिजली का बिल खुद से चेक कर सकते है और उसे जमा भी घर बैठे कर सकते है ! हम आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताने जा रहे है जिससे आप Bijli Bill Account Create कर सकते है !

आप सभी बिजली उपभोग्ताओं को बता दू कि ग्रामीण क्षेत्र के बिजली बिल अकाउंट नंबर 10 अंकों का कर दिया गया है यदि आपको 12 अंकों का Account No. है तो आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना 10 अंकों का नया अकाउंट नंबर लेना होगा ! 10 अंकों का अकाउंट नंबर कैसे पता कर सकते है Find 10 Digit Bijli Bill New Account Number हम आपको नीचे इस आर्टिकल में विस्तार में बताएगें आपको इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढना है !

Also Read :-

Find 10 Digit Bijli Bill New Account Number

यदि आपका भी 12 अंको का बिजली का बिल का अकाउंट नंबर है और आप 10 अंको का नया अकाउंट नंबर बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको पास पुराना अकाउंट नंबर होना चाहिए जिसको अधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज कर नया अकाउंट नंबर 10 अंकों का प्राप्त कर सकते है ! आइए जानते है Bijli Bill New Account Kaise Banaye विस्तार से !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

Bijli Bill New Account Kaise Banaye Overview

आर्टिकल का नामनया बिजली बिल Account कैसे बनाएं
विभाग का नामउत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
अकाउंट नंबर बदलेयहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटhttps://uppcl.org/uppcl/hi/

UPPCL New Account Create Onlineसभी बिजली उपभोग्ताओं को बनाना होगा 10 अंकों का नया अकाउंट नंबर

सभी ग्रामीण क्षेत्रों का बिजली का बिल का 12 अंकों का अकाउंट नंबर होता था, लेकिन अब इसे 10 अंकों का कर दिया गया है, जो कि आपको अधिकारिक वेबसाइट पर बनाना होगा ! यदि आप अपना 12 अंको नंबर डालकर बिजली का बिल चेक करते है तो आपको Account Consumer Migrated to RMS का मेसेज दिखाई देगा और आपका बिजली का बिल चेक नहीं होगा ! इसके लिए आपको पुराने अकाउंट को नये अकाउंट नंबर में बदलना होगा ! इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया अपनानी होगा, जो नीचे विस्तार में बताई गयी है !

Bijli Bill New Account Kaise Banaye

बिजली बिल नया 10 अंकों का अकाउंट नंबर बनाने के लिये आपको नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके आप बहुत सी आसानी से नया अकाउंट नंबर बना सकते है !

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://uppcl.org/uppcl/hi/ पर जाना है !
  • इसके बाद आपको ग्रामीण क्षेत्र के लिए अपना नया खाता नंबर जाने (Know your New Account Number) पर क्लिक करना है !
Bijli Bill New Account Kaise Banaye
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा !
UPPCL New User Registration 2023
  • अब अपने बिजली कनेक्शन का Discom को सेलेक्ट करना है !
  • फिर आपको 12 अंकों का Old Account Number दर्ज करना है !
  • इसके बाद आपको कैप्चा डालकर View बटन पर क्लिक करना है !
  • अब आपका New Bijli Bill Account Number 10 अंकों का खुलकर आ जायेगा और उपभोग्ता का नाम भी देखने को मिल जायेगा !
  • अब इसी अकाउंट नंबर का उपयोग करके आप आधिकारिक वेबसाइट से बिजली बिल देख सकते है और उसे ऑनलाइन भी भर सकते है !

UPPCL New User Registration 2023 अपना आईडी पासवर्ड ऐसे बनाएं

दोस्तों यदि आपको UPPCL की अधिकारिक वेबसाइट पर User Registration अपना खुद का आईडी पासवर्ड बनाना है तो आपको कैसे बना सकते है नीचे पूरी जानकारी बताई गयी है, जिससे आप बहुत ही आसानी से अपना New User Registration कर सकते है ! रजिस्ट्रेशन करके आप कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते है जैसे – बिजली बिल चेक करना, जमा करना, बिल PDF डाउनलोड करना आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकते है, तो जानने है कि कैसे आपको User Registration करना है !

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://www.uppclonline.com/ पर जाना है !
  • इसके बाद अको Register बटन पर क्लिक करना है !
नया बिजली बिल Account कैसे बनाएं : Bijli Bill New Account Kaise Banaye
  • इसके बाद आपको Discome Name  को सेलेक्ट करना है !
  • फिर आपको Account No, Bill No.  दर्ज कर Continue बटन पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपको सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी !
  • इसके बाद Mobile Number दर्ज करना है !
  • आपको एक पासवर्ड डालना है !
  • उसके बाद आपको Security Question को सेलेस्ट कर Answer दर्ज करना है !
  • I Agree To Register पर चेक करना है !
  • इसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है !
  • आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जायेगा !
  • इसके बाद आप Login कर क्लिक करके सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है !

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे sarkariyojanaguru.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना न भूलें !

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरुर करें !

इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद,,,,

नीचे दिए गये सोशल मिडिया के लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते है, जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुँच सके !

Facebook PageClick Here
Telegram ChannelClick Here
Whatsapp GroupClick Here
InstagramClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here
Share Post

Leave a Comment

error: Content is protected !!