Axis Bank Aadhaar Seeding Online 2024 :- यदि अपने एक्सिस बैंक में खाता खुलवाया है और यदि आपको आधार सीडिंग यानि डीबीटी लिंक करना है Axis Bank के साथ तो इसके लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी घर बैठे ही आप Axis Bank NPCI Link Online कर सकते है !
अगर आप Axis Bank Aadhar Seeding Process जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े ! हम आपको बताएगें कि कैसे आप Axis Bank Account में DBT लिंक कर सकते है पूरा प्रोसेस नीचे आपको विस्तार में बताया जा रहा है जिसे पढ़कर आप बहुत ही आसानी से आधार सीडिंग कर पायेगें !
Axis Bank Aadhaar Seeding Online 2024 App
जैसा कि आप सभी को पता होगा कि अब सरकारी योजनाओं का पैसा डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है योजना का पैसा बैंक खाते में पाने के लिए आपके खाते में डीबीटी यानि आधार सीडिंग होना चाहिए तभी आपको सरकारी योजनाओ का पैसा मिलेगा !
अगर आपको अन्य बैंक में आधार सीडिंग करने में समस्या आ रही है तो आप Axis Bank Account में आधार सीडिंग कर सकते है यहाँ से आपका आधार सीडिंग 24 से 48 घंटों में हो जाता है तो यदि आपका एक्सिस बैंक में खाता खुला हुआ है तो आप घर बैठे मोबाइल एप्प के माध्यम से आधार सीडिंग कर सकते है जिसका पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है !
Axis Bank Aadhaar Seeding Online 2024
एक्सिस बैंक में घर बैठे ऑनलाइन ही आधार NPCI लिंक किया जा सकता है, और डीबीटी का पैसा आधार NPCI लिंक होने के बाद आना शुरू हो जायेगा ! आधार NPCI लिंक करने के लिए नीचे दिए गये प्रोसेस को फॉलो करें !
- सबसे पहले आपको Axis Bank Mobile App Playstore से डाउनलोड करना है !
- Axis Bank मोबाइल अप्प लिंक – क्लिक करें
- अब अगर आपका पहले से खाता खुला हुआ है तो Registration कर कस्टमर आईडी, अकाउंट नंबर के माध्यम से लॉग इन करना है !
- इसके बाद My Service में आपको Services पर क्लिक करना है !
- अब आपको Service Category में Account ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपको Update & Seed Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- फिर आपको Proceed to Seed Aadhar के बटन पर क्लिक करना है !
- उसके बाद आपको Term & Conditions को I Agree बटन पर क्लिक करना है !
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा जिसको दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करना है !
- आपके सामने इस तरह का दो आप्शन खुलकर आ जायेगा !
- अगर आपका किसी भी बैंक से Aadhar Seeding नहीं है तो First Time Linking इस आप्शन पर क्लिक करना है !
- अगर आपका किसी बैंक में Aadhar Seeding है और उससे चेंज करना चाहते है तो आप Axis बैंक से DBT Mapping करना चाहते है तो Change in linking इस आप्शन पर क्लिक करना है !
- यदि आप दूसरा आप्शन सलेक्ट करते है तो आपको बताना है कि आपका पहले कौन से बैंक में आधार सीडिंग है Bank Name सेलेक्ट करना है !
- फिर आपको Seed Aadhar के बटन पर क्लिक करना है !
- फिर आपकी Request सबमिट हो जाएगी !
- और लगभग आधार सीडिंग 24 से 48 घंटों में हो जायेगा !
- जैसे ही Axis Bank में आपकी आधार सीडिंग हो जाएगी आपको ईमेल द्वारा सुचना प्राप्त हो जाएगी !
- इस तरह से आप Axis Bank Aadhar Seeding घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है !
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे sarkariyojanaguru.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना न भूलें !
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरुर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद,,,,
नीचे दिए गये सोशल मिडिया के लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते है, जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुँच सके !
Facebook Page | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Click Here | |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |