UP Family ID Kaise Banaye : परिवार आईडी ऐसे बनाएं 1 मिनट में | Family ID UP gov in

UP Family ID Kaise Banaye :- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक परिवार एक पहचान योजना के तहत परिवार आईडी Family ID बनना अनिवार्य है यह एक प्रकार का परिवार की पहचान के लिए दस्तावेज होता है, जिसे आप familyid.up.gov.in पोर्टल पर जाकर बना ऑनलाइन 1 मिनट में बना सकते है ! यदि पर UP Fmaily ID बनाना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढना है हम आपको परिवार आईडी बनाने के पूरा प्रोसेस स्टेप by स्टेप बताने वाले है जिसको फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपना Family ID Create कर सकते है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

परिवार आईडी (Family ID) क्या है ?

Family ID एक प्रकार 12 अंकों की परिवार की पहचान का दस्तावेज होता है जिसमे परिवार के सदस्यों की जानकारी दी जाती है ! अब Family ID उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओं में पात्रता रखने के लिए उपयोग में लाया जाता है, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपके पास परिवार आईडी (Family ID) होना अनिवार्य है ! इसके आलावा यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप परिवार आईडी बनाकर यूपी के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है !

अगर आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के पात्र नहीं है यानि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप परिवार आईडी Family ID बना सकते है, जबकि जिन लोगों के पास राशन कार्ड है उसकी राशन कार्ड सख्या ही परिवार आईडी मानी जाएगी ! पोर्टल पर जाकर पर Fmaily ID बना सकते है !

Also Read :-

Family ID UP gov in

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिवार आईडी बनाकर नागरिकों को अनेक प्रकार की योजनाओं एवं सेवाएं, नौकरी प्रदान करना, DBT के माध्यम से वित्तीय सहायता, खाद्य एवं कृषि क्षेत्र में प्रशिक्षण, पेंशन जैसे अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराती है ! जैसे की हम सभी जानते है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों को लाभ पहुचाने हेतु कई लाभकारी योजनायें शुरू करती है ! जिसमे कई प्रकार की पात्रता एवं दस्तावेज की आवश्यकता होती है ! जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि ! योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब नागरिकों को पर केवल परिवार आईडी बनान होगा, जिसमे परिवार के सभी सदस्यों का विवरण होगा !

UP Family ID Kaise Banaye

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा|
  • इसके बाद आपको Menu में ही Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • नाम और आधार से लिंक मोबाइल न डालकर Send OTP पर क्लिक करना है|
  • आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आयेगा उसे डालकर आपको कैप्चा भरकर Submit बटन पर क्लिक करना है |
  • आपका Registration Successfully हो जायेगा, आपको Sign in to Continue पर क्लिक करना है|
UP Family ID Kaise Banaye : परिवार आईडी ऐसे बनाएं 1 मिनट में | Family ID UP gov in
  • इसके बाद आपको Aadhar Registered Mobile No. डालकर Send OTP पर क्लिक करना है|
  • आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आयेगा उसे डालकर आपको कैप्चा भरकर Login बटन पर क्लिक करना है |
UP Family ID Kaise Banaye : परिवार आईडी ऐसे बनाएं 1 मिनट में | Family ID UP gov in
  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर आगे पढ़े पर क्लिक करना है|
UP Family ID Kaise Banaye
  • अगर आपका पहले से राशन कार्ड में आधार नंबर लिंक है तो आपके आधार कार्ड की डिटेल्स आ जाएगी और लिखकर आ जायेगा की आपके परिवार की फैलिमी आईडी पहले से उपलब्ध है और आपके राशन कार्ड सदस्यों की संख्या आ जाएगी|
  • इसके बाद आपको फैलिमी आईडी देखने हेतु प्रिंट करें के लिए OTP भेजे पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको OTP को Verify करना है|
  • इसके बाद आपको सामने फैलिमी आईडी एक परिवार एक पहचान जिसमे आपको अपका Family ID आ जायेगा जिसका आप प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख रखते है|

अगर आपका राशन कार्ड नही बना है तो नीचे दिए गये Step को फॉलो करें

  • अगर आपका राशन कार्ड नही बना है तो नीचे दिए गये Step को फॉलो करें|
UP Family ID Kaise Banaye : परिवार आईडी ऐसे बनाएं 1 मिनट में | Family ID UP gov in
  • सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर और चेक बॉक्स पर चेक कर OTP भेजे पर क्लिक करना है और अपना OTP वेरीफाई करना है|
  • आपको अपनी जानकारी भरकर सभी स्टेप को पूरा करना है इसके बाद आपको Final Submit कर क्लिक करना है|
UP Family ID Kaise Banaye : परिवार आईडी ऐसे बनाएं 1 मिनट में | Family ID UP gov in
  • Final Submit करने के बाद आपको फैमिली आईडी मिल जाएगी जिसका प्रिंट निकलने के लिए आपको प्रिंट हेतु यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करना है|
  • आपका फैमिली आईडी का प्रिंट इस तरह का निकाल आएगा|
  • इस तरह से आप अपनी Family ID बना सकते है|
UP Family ID Kaise Banaye : परिवार आईडी ऐसे बनाएं 1 मिनट में | Family ID UP gov in

UP Parivar Card / Family card Status Kaise dekhen

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा|
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Track Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको 12 अंकों के Application Number डालकर स्थिति देखें पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति ओपन हो जाएगी|
Share Post

DEEPU RATHORE

दीपू राठौर sarkariyojanaguru.in वेबसाइट पर एक लेखक है यहाँ पर सरकारी योजनाओं एवं जॉब सम्बंधित जुड़े लेख लिखता है ! उन्हें नौकरी, सरकारी योजना पर लेख लिखने का 3 साल से ज्यादा का अनुभव है ! दीपू लेखक के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रहा है वें sarkariyojanaguru.in पर अपने अनुभव से सरकारी योजनाओं एवं जॉब से सम्बंधित जुडी जानकारी शेयर करता है !

Leave a Comment

error: Content is protected !!