Original RC Kaise Download Karen 2023 :- अगर आपकी भी गाड़ी की ओरिजिनल आरसी बुक कही पर खो गई है या फट गई है, तो अब परेशान होने के जरूरत नही है | आप घर बैठे ही अपने गाड़ी की Original RC Download ऑनलाइन घर सकते है , बहुत ही आसानी से आप RC Download PDF या प्रिंट निकाल सकते है | हम आपको इस आर्टिकल में पूरा स्टेप by स्टेप जानकारी देने वाले है आपको इस आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढना है :-
बहुत बार दो पहिया या चार पहिया वाहन की RC Copy कही पर खो जाती है या कई बार हम कही पर आरसी को रखकर भूल जाते है | इस कारण हमे परेशानी का सामना करना पढ़ता है ! आज के इस डिजिटल ज़माने में हम ऑनलाइन अपने वाहन की RC Book Download करने की सुविधा अधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी है | अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप आरसी को ओरिजिनल प्रिंट डाउनलोड कर सकते है, कैसे डाउनलोड करना है पूरी जानकारी नीचे इस आर्टिकल में बताई गयी है आपको इस लेख को पूरा अंत तक पढना है :-
Also Read :-
- वृद्धा पेंशन का पैसा आधार सीड न होने के कारण कई लाभार्थियों की पेंशन रुकी
- 2023-24 की विधवा पेंशन लिस्ट हुआ जारी – जल्दी अपना देखें
- पारिवारिक लाभ योजना आवेदन कैसे करें – जाने सम्पूर्ण जानकारी
- शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू – अब ऐसे होगा आवेदन
Duplicate RC download कैसे करें
Duplicate RC Download करने के लिए आपको कुछ बाते ध्यान में रखना जरुरी है जैसे आपके आरसी में मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिंक होना जरुरी है, मोबाइल नंबर जो आधार में लिंक है वही मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |
अगर RC Book में आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर लिंक नही है, तो परेशान होने की जरूरत नही है आप घर बैठे ही आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है कैसे अपडेट करना है नीचे स्टेप by स्टेप प्रोसेस बताया गया है, बताये गये प्रोसेस को फॉलो करें!
RC Me Mobile Number Kaise Change Kare
अगर आप अपने गाड़ी की आरसी में मोबाइल नंबर को अपडेट करना चाहते है तो नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करें !
- सबसे पहले आपको परिवाहन सेवा की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
- अब आपको होम पेज पर नीचे Vehicle Related Services पर जाना है!
- इसके बाद आपको Vehicle Registration पर क्लिक करना है !
- फिर आपको अपने राज्य का चयन करना है !
- अब आपके सामने इस तरह की न्यू पेज ओपन हो जायेगा !
- अब आपको अपना RTO Office सेलेक्ट करना है! फिर आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और Proceed बटन पर क्लिक करना है !
- फिर आपको दुबारा से Proceed बटन पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने Online Services खुलकर आ जाएगी |
- आपको Mobile Number Update (Aadhar Based) पर क्लिक करना है |
- आपके सामने न्यू पॉपअप खुलकर आएगा आपको YES बटन पर क्लिक करना है !
- अब आपके सामने Update Mobile Number का पेज खुलकर आ जायेगा, आपको कुछ जानकारी जैसे – Vehicle Registration No, Chassis No (Full), Engine Number(Full), Registration Date:, Registration/Fitness Valid Upto Date भरनी है !
- इसके बाद आपको Show Details पर क्लिक करना है !
- अब आपको Aadhar Number , Name, Aadhar Registered Mobile Number भरना है फिर आपको I Agree पर क्लिक करें उनके बाद Verify बटन पर क्लिक करना है !
- अब आपको Update Mobile Number पर क्लिक करना है !
- आपका मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक अपडेट हो जायेगा |
- इस तरह से आप RC में मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते है !
Original RC Kaise Download Karen 2023
- सबसे पहले आपको परिवाहन सेवा की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
- अब आपको होम पेज पर नीचे Vehicle Related Services पर जाना है!
- इसके बाद आपको Vehicle Registration पर क्लिक करना है !
- फिर आपको अपने राज्य का चयन करना है !
- अब आपके सामने इस तरह की न्यू पेज ओपन हो जायेगा !
- अब आपको अपना RTO Office सेलेक्ट करना है! फिर आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और Proceed बटन पर क्लिक करना है !
- फिर आपको दुबारा से Proceed बटन पर क्लिक करना है !
- अब आपको Menu में Document Download के आप्शन पर क्लिक करना फिर RC Print (Form23) पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपको Registration Number, chassis No., Engine No. भरकर Verify Details के बटन पर क्लिक करना है !
- अब आपका RC के लिंक मोबाइल नंबर दिखाई देगा आपको Generate OTP पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपको OTP डालना है और Submit बटन पर क्लिक करना है !
- जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेगे आपकी Original RC खुलकर आ जायेगा !
- Original RC का आप प्रिंट या PDF डाउनलोड कर सकते है!
- इस तरह से आप Duplicate RC download कर सकते है !