यूपी अप्रैल, मई और जून 2023-24 की वृद्धा पेंशन की पहली किस्त का पैसा कब आएगा | Vridha Pension 2023-24 Quarter 1 Ka Paisa Kab Tak Ayega

Vridha Pension 2023-24 Quarter 1 Ka Paisa Kab Tak Ayega :- यूपी सरकार द्वारा राज्य के वृद्ध नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है ऐसे वृद्ध लोगों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना चलाई जा रही है, जिसमे वृद्धा नागरिक को 1000 रुपये प्रतिमाह यानि सालाना 12000 रुपये पेंशन के रूप के प्रदान किये जाते है इस धनराशि को 4 किस्तों में विभाजित किया गया है एक किस्त 3000 रुपये की पात्र लाभार्थियों के खाते में भेजी जाती है | राज्य में लगभग 55 हजार वृद्ध नागरिकों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है |

जनवरी, फरवरी और मार्च की पेंशन का पैसा मार्च के महीने में सभी लाभार्थियों के खाते में भेजा जा चूका है और जिसका लिस्ट भी ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है और अब वृद्धावस्था पेंशनर को अप्रैल, मई और जून 2023-24 की पहली किस्त का लोगों बेसब्री से इंतजार कर रहे है कि उनके खाते में 3000 रुपये की एक किस्त आएगी|

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की यूपी की अप्रैल, मई और जून 2023-24 की पहली किस्त का पैसा कब आपको मिल सकता है और किन लोगों को पैसा बढकर मिलेगा व किन लोगों को पेंशन का पैसा नही मिलेगा सारी जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है आपको आर्टिकल को पूरा अवश्य पढना है :-

Also Read :-

बिना KYC के पेंशन का पैसा नही मिलेगा

अगर आपने Vridha Pension की KYC अभी तक नही करायी है तो आपको वृद्धा पेंशन योजना की अप्रैल मई और जून की पेंशन का पैसा नही मिलेगा अब आपको आधार प्रमाणीकरण करना अनिवार्य है तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा | जिन लोगों की KYC अभी तक नही हुयी है उन लोगों के नाम सूची से हटा दिए गये और उनका डाटा Blocked कर दिया है | इसलिए आपको समय से पहले KYC करा लेनी चाहिय ताकि आपको अप्रैल मई और जून की पेंशन का पैसा मिल सके |

इन लोगों को वृद्धा पेंशन का पैसा बढकर मिलेगा

आपको बता दे कि जिन लोगों को जनवरी, फरवरी और मार्च की पेंशन का पैसा किसी करण वश नही मिल पाया है उन लोगों को 6000 रुपये पेंशन मिलेगा और जिनका फॉर्म फरवरी या मार्च पास (कम्पलीट) हुआ है उन लोगों को 4000, 5000 रुपये पेंशन का पैसा अप्रैल, मई और जून की पेंशन में जुड़ कर मिलेगा| आपको पता है कि 1000 प्रतिमाह के हिसाब से यूपी सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को पेंशन दी जाती है |

Vridha Pension 2023-24 Quarter 1 Ka Paisa Kab Tak Ayega

Old Age Pension 2023-24 की पहली किस्त का 55 हजार वृद्धा पेंशनर बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है कि उनके खाते में 3000 रुपये की पहली किस्त का पैसा आएगा| यूपी सरकार द्वारा एक हजार रुपये पेंशन के रूप में राज्य के वृद्धा नागरिकों को पैसे सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रान्सफर किये जाते है | आपको बता दे कि अप्रैल, मई और जून की पेंशन का पैसा जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के महीने में मिलने की संभावना है |

महत्वपूर्ण लिंक

वृद्धा पेंशन योजना क्या है, पात्रता, दस्तावेज आदि – जानकारी जाने Click Here
ऑनलाइन आवेदन करें Click Here | वीडियों देखें
बिना OTP के आवेदन की स्थिति देखें Click Here | वीडियों देखें
पेंशन योजना के प्रकार 1. वृद्धावस्था पेंशन योजना
2. विधवा पेंशन योजना
3. दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेशन योजना
ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in
Vridha Pension 2023-24 Quarter 1 Ka Paisa Kab Tak Ayega

रुकी हुयी Vridha Pension का पैसा भी मिलेगा |

अगर आपको पहली की किस्तों का पैसा नही मिला है तो इस बार आपको रुकी हुयी पेंशन का पैसा भी मिलेगा | यूपी सरकार द्वारा एक किस्त 3000 रुपये की भेजी जाती है और अगर आपकी एक किस्त या दो किस्त बाकी है पेंशन का पैसा नही मिला है तो इस बार आपको अप्रैल मई और जून की पेंशन में पैसा जुड़कर मिलेगा जैसे – 6000, 9000 रुपये इस तरह से आपको रुकी पेंशन का पैसा मिलेगा |

Vridha Pension List me Apna Naam Kaise Dekhen

  • सबसे पहले आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा|
  • इसके बाद आपको वृद्धावस्था पेंशन  पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको नीचे पेंशनर सूची देखने को मिल जायेगा, पेंशन सूची 2022-23 पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके सामने जनपदवार सूची आ जाएगी आपको अपने जनपद पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने ब्लॉकवार तथा नगर निकायवार सूची ओपन हो जाएगी आपको अपने ब्लॉक/नगर निकाय पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके सामने पंचायत वार/वार्ड वार सूची ओपन हो जाएगी आपको अपने पंचायत/वार्ड पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके सामने ग्राम वार सूची ओपन हो जाएगी |
  • इसके बाद आप Quarter-4 की लिस्ट देखने के लिए कुल पेंशनर के कॉलम की सख्या पर क्लिक करना है|
Vridha Pension 2023-24 Quarter 1 Ka Paisa Kab Tak Ayega
  • इसके बाद आपके सामने पेंशन लिस्ट ओपन हो जायगे जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है |
  • इस तरह से आप नई पेंशन सूची में अपना नाम चेक कर सकते है |

इसे भी पढ़े :

>>पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना क्या है, कैसे लाभ उठाये

>>निराश्रित महिला पेंशन योजना क्या है, कैसे आवेदन करें 2023, पात्रता, दस्तावेज

>> सामूहिक विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 कैसे करें – पात्रता, दस्तावेज जाने सम्पूर्ण जानकारी

Share Post

1 thought on “यूपी अप्रैल, मई और जून 2023-24 की वृद्धा पेंशन की पहली किस्त का पैसा कब आएगा | Vridha Pension 2023-24 Quarter 1 Ka Paisa Kab Tak Ayega”

  1. महोदय,
    सविनय निवेदन है कि आप द्वारा जो वृद्धा पेंशन दिया जा रहा है वह अति उत्तम और अति सराहनीय है यह सरकारी योजना वृद्ध जन का जीवन का जोत है यह वृद्धा पेंशन वृद्ध जनों का अंधे का लाठी के समान कार्य करता है जिसका कोई सहारा नहीं होता यह वह सहारे का कार्य कुछ हद तक पूरा करता है जिससे वृद्ध जन् अपने अवस्था अनुसार अपना दवा दर्पण कर पाते हैं छोटी-मोटी ज़रूरतें भी इससे पूरी हो पाती हैं और इधर अप्रैल मई जून का जो पहली किस्त है 2023 24 वह अब तक आ जाना चाहिए था परंतु अभी तक यह वृद्धा पेंशन वृद्ध जनों के खाते में नहीं आने से वृद्ध लोग बहुत ही चिंतित है वह परेशान है और बार-बार भाड़ा किराया लगाकर बैंक जाते हैं वह पता करते हैं की वृद्ध पेंशन आ गया या नहीं तो ऐसे में मेरी सरकार से और शासन से गुजारिश है की जो वृद्ध का सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका हो तो उन वृद्ध जनों का पेंशन का रुपया उनके खाते में ट्रांसफर करने की कृपा करें महान कृपा होगी

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!