Pollution Certificate Apply Online 2025 – वाहन के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट (PUC Certificate) कैसे प्राप्त करें ?

Pollution Certificate Apply Online 2025 – प्रदूषण सर्टिफिकेट (PUC Certificate) सभी वाहन चालकों के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है जो यह प्रमाणित करता है कि आपके वाहन से निकलने वाला धुँआ या प्रदूषक तत्व भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के भीतर है ! यह सर्टिफिकेट बनवाना बहुत ही आसन है सभी वाहनों के लिए PUC सर्टिफिकेट होना आवश्यक है और इसे नियमित रूप से नवीनीकरण करना पड़ता है ! अगर आपके पास PUC Certificate नहीं है तो आपके वाहन का चालान 500 से 10000 तक का भी हो सकता है ! इसलिए आपको PUC सर्टिफिकेट बनवाना जरुरी है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

इस लेख में हम आपको बताएगें कि कैसे आप अपने वाहन का PUC सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है PUC Certificate Apply Process इसकी प्रक्रिया क्या है, शुल्क आदि जानकारी नीचे हम आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहे है साथ ही लेख के अंत में आपको डायरेक्ट लिंक भी प्रदान किये गये है !

Pollution Certificate Apply Online 2025 Overview

लेख का नामPollution Certificate Apply Online 2025
लेख का प्रकारसरकारी सेवा
माध्यमऑनलाइन / ऑफलाइन 
प्रक्रियाइस लेख को अंत तक पढ़ें !

PUC Certificate कैसे बनवाएं ?

अगर आप भी एक वाहन मालिक है और अपने वाहन का PUC Certificate बनवाना चाहते है तो आप इसे 2 तरीके से बनवा सकते है जो निम्नलिखित है :-

  • ऑफलाइन – Emission Test Center विजित करके यानि सेण्टर पर जाकर !
  • ऑनलाइन – वाहन पोर्टल के जरिये डाउनलोड कर सकते है !

PUC Certificate Kaise Apply Kare 2025

वाहन प्रदूषण सर्टिफिकेट (PUC Certificate) ऑफलाइन बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप का पालन करना होगा जो इस प्रकार है :-

नजदीकी PUC सेंटर खोजें

  • PUC Certificate बनवाने के लिए आपको वाहन प्रदूषण जाँच केंद्र (PUC Center) पर वाहन ले जाना होगा !
  • यह PUC Center आमतौर पर पेट्रोल पम्प, आरटीओ ऑफिस या अधिकृत वाहन सर्विस सेंटर पर होते है !
  • आप अपने क्षेत्र के मौजूदा PUC सेंटर की जानकारी mParivahan एप्प या परिवाहन विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है !

वाहन की प्रदूषण जाँच कराएँ

  • PUC सेंटर पर पहुंचने के बाद आपके वाहन की जांच की जाएगी !
  • दोपहिया, चारपहिया, और भारी वाहन सभी के लिए यह जांच की जाती है !
  • प्रदूषण जांच के दौरान वाहन के निकास (exhaust) से निकलने वाले धुएं में कार्बन मोनोऑक्साइड (CO), हाइड्रोकार्बन (HC), और अन्य प्रदूषक तत्वों का स्तर जांचा जाता है !

PUC सर्टिफिकेट प्राप्त करें

  • अगर आपके वाहन का प्रदूषण स्तर तय मानकों के भीतर पाया जाता है, तो आपको PUC सर्टिफिकेट तुरंत जारी कर दिया जाता है !
  • सर्टिफिकेट में आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, जांच की तारीख, और PUC सर्टिफिकेट की वैधता की जानकारी होती है !
  • PUC सर्टिफिकेट की वैधता एक वर्ष की होती है पुराने वाहनों में यह 6 माह की हो सकती है ! समय समाप्त होने से पहले आपको इसे फिर से नवीनीकरण कराना होगा !

PUC सर्टिफिकेट के लिए शुल्क – PUC Certificate Fees

PUC सर्टिफिकेट के लिए शुल्क अलग-अलग राज्यों और वाहन के प्रकार के आधार पर भिन्न हो सकती है !

  • दो पहिया वाहन के लिए शुल्क ₹50 से ₹100 तक हो सकता है !
  • चार पहिया वाहन के लिए शुल्क ₹100 से ₹200 तक हो सकता है !
  • भारी वाहनों के लिए शुल्क अधिक हो सकता है !

How to Download Pollution Certificate Online 2025

PUC सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करके आसानी से सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते है :-

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
  • अब आपको नीचे Other Products & Services में PUCC में More बटन पर क्लिक करना है !
Pollution Certificate Apply Online 2025
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा !
  • आपको PUC Certificate के विकल्प पर क्लिक करना है !
  • इस प्रकार का नया पेज खुलकर आ जायेगा !
Pollution Certificate Apply Online 2025 - वाहन के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट (PUC Certificate) कैसे प्राप्त करें ?
  • आपको वाहन का Registration Number, Chassis Number (Last 5 Digit) को दर्ज करना है !
  • कैप्चा डालकर PUC Details के ऑप्शन पर क्लिक करें !
  • अब आपके सामने डिटेल्स खुलकर आ जाएगी !
  • आपको Print के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  • और अपना PUC Certificate को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है !
  • इस तरह से आप Online PUC Certificate Download कर सकते है !

How to Find PUC Center List – PUC सेंटर लिस्ट कैसे देखें ?

आपके क्षेत्र में किस जगह PUC सेंटर है उसकी लिस्ट आप घर बैठे चेक कर सकते है जिसकी प्रक्रिया नीचे बताया गयी है :-

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
  • अब आपको नीचे Other Products & Services में PUCC में More बटन पर क्लिक करना है !
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा !
  • आपको PUC Center List के विकल्प पर क्लिक करना है !
  • इस प्रकार का नया पेज खुलकर आ जायेगा !
  • अब आपको अपना राज्य State का चयन करना है और RTO ऑफिस का चयन करना है !
  • इसके बाद आपके सामने लिस्ट खुलकर आ जाएगी !
Pollution Certificate Apply Online 2025 - वाहन के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट (PUC Certificate) कैसे प्राप्त करें ?
  • इस लिस्ट में आपको सभी जानकरी देखने को मिल जाएगी !

उपरोक्त बताये गये प्रोसेस से आप आसानी से PUC Certificate Apply कर सकते है और उसे डाउनलोड या लिस्ट देखना हो सभी जानकारी स्टेप By स्टेप बताई गयी है !

PUC Certificate Apply – Direct Links

Official WebsiteCheck Here
PUC Certificate DownloadCheck Here
PUC Center List CheckCheck Here
Join Our Social MediaWhatsApp | Telegram
Share Post

DEEPU RATHORE

दीपू राठौर sarkariyojanaguru.in वेबसाइट पर एक लेखक है यहाँ पर सरकारी योजनाओं एवं जॉब सम्बंधित जुड़े लेख लिखता है ! उन्हें नौकरी, सरकारी योजना पर लेख लिखने का 3 साल से ज्यादा का अनुभव है ! दीपू लेखक के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रहा है वें sarkariyojanaguru.in पर अपने अनुभव से सरकारी योजनाओं एवं जॉब से सम्बंधित जुडी जानकारी शेयर करता है !

Leave a Comment

error: Content is protected !!