UP Pension NPCI Status Check :- अगर आपको यूपी पेंशन जैसे वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजना का पैसा कई महीनों से नहीं मिल रहा है या पेंशन के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको बता दूँ कि यूपी पेंशन का पैसा लेने के लिए आपके बैंक अकाउंट से NPCI का एक्टिव होना जरुरी होता है तभी आपको इस योजना का पैसा बैंक खाते में मिलता है !
अब यदि आप यह जानना चाहते है कि आपके Bank Account Se NPCI Active है या नहीं तो यह आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ही चेक कर सकते है जिसका पूरा प्रोसेस नीचे विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है जिससे आप आसानी से NPCI Status Check कर सकें साथ ही डायरेक्ट लिंक भी हम आपको लेख के अंत तक प्रदान करेगें !
UP Pension NPCI Status Check Overview
लेख का नाम | UP Pension NPCI Status Check |
लेख का प्रकार | सरकारी सेवा |
माध्यम | ऑनलाइन |
प्रक्रिया | इस लेख को अंत तक पढ़ें |
UP Pension NPCI Status Check Online
यूपी सरकार द्वारा वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजना चलाई जा रही है जिसके तहत लाभार्थियों को 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे है यह पैसा लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाते है यानि आधार बेस्ड भुगतान किया जाता है ! यदि आपके बैंक खाते में NPCI Active नहीं होता तो आपको इस योजना का पैसा नहीं मिलता इसलिए आपको आवेदन करने से पहले Account Me NPCI Status को भी चेक करना चाहिए यदि पेंशन कई महीनों से नहीं आ रही है तो भी ऐसे चेक करना होगा !
UP Pension NPCI Status Check – एनपीसीआई स्टेटस कैसे देखे?
अब यदि आप NPCI Status को चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर का जुड़ा होना जरुरी है ताकि आप ओटीपी को वेरीफाई कराकर आसानी से स्टेटस को चेक कर सकें और पता कर सकें कि आपके बैंक अकाउंट में NPCI Active है य Inactive
How To Check Bank Account NPCI Status 2025
अगर आप NPCI Status को मोबाइल फोन से चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से फोन से स्टेटस को चेक कर सकते है !
- सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र में NPCI लिखकर सर्च करना है !

- अब आपको NPCI पर क्लिक करना है !
- आपके सामने इस तरह की वेबसाइट खुलकर आ जाएगी !

- इसके बाद आपको “Consumer” के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- अब आपको “Bharat Aadhar seeding Enabler (BASE)” पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने NPCI का पेज खुलकर आ जायेगा !
- फिर आपको “Aadhar Mapping Status” के ऑप्शन पर क्लिक करना है !

- इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना है !
- कैप्चा को डालकर “Check Status” के बटन पर क्लिक करें !
- उसके बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा जिसको वेरीफाई करना है !
- ओटीपी वेरीफाई करने के बाद स्टेटस खुलकर आ जाता है !
- यहाँ पर आप Mapping Status में अगर Enable आ रहा है तो आपका NPCI चालू है !
- अगर Mapping Status में Disable दिखा रहा है तो आपका NPCI चालू नहीं है !
- Bank Name में आपको बैंक दिख जायेगा आधार सीडिंग में लिंक होगा !
उपरोक्त बताये गये प्रोसेस से आप आसानी से NPCI Status Check कर सकते है !
NPCI Status Check – Direct Link
Official Website | Check Here |
Check NPCI Status | Check Here |
Join Our Social Media | WhatsApp | Telegram |