UP Old Age Pension Ka Paisa Kyu Nahi Aaya :- जैसा कि आप सभी बुजुर्गों को पता होगा वित्तीय वर्ष 2023-24 यानि अप्रैल मई और जून की वृद्धा पेंशन की लिस्ट जारी हो चुकी है ऑफिसियल वेबसाइट पर लिस्ट अपलोड कर दी गयी है ! लेकिन कई सारे लाभार्थी है जिनका अप्रैल मई और जून वाली लिस्ट में नाम नही है ! ऐसे में उनका यह सवाल है कि क्या हमे इस बार पेंशन का पैसा मिलेगा या नही, क्योकि लिस्ट में नाम नहीं है ! ऐसे तो नही पेंशन सूची से नाम काट दिया गया हो और अब पेंशन नही मिलेगा ! आखिर मेरी पेंशन की धनराशि 3000 रुपये क्यों नही आये ! ऐसे पेंशन लाभार्थियों के मन में सवाल है !
हम आपको बताने वाले है, कि अगर आपका पेंशन सूची में नाम नही है तो पेंशन का पैसा 3000 रुपये मिलेगा या नहीं ? आपको इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढना है :-
Also Read :-
- 2023-24 की विधवा पेंशन लिस्ट हुआ जारी – जल्दी अपना देखें
- पारिवारिक लाभ योजना आवेदन कैसे करें – जाने सम्पूर्ण जानकारी
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना आवेदन कैसे करें 2023
- शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू – अब ऐसे होगा आवेदन
में आपको बता दू कि कई सारे लाभार्थियों को अप्रैल मई और जून की पेंशन 3000 रुपये मिल चुके है और लगातार ही पेंशन का पैसा भेजा जा रहा है 14 सितम्बर को भी वृद्धा पेंशन Vridha pension Yojana का पैसा भेजा गया है | बहुत से बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन का पैसा मिल गया है !
वृद्धा पेंशन 2023-24 लिस्ट में नाम नही है, क्या पेंशन मिलेगी ?
UP Old Age Pension Ka Paisa Kyu Nahi Aaya
- सबसे पहले आपको अपनी पेंशन का स्टेटस चेक करना है OTP से या बिना otp के चेक कर सकते है !
- आपका फॉर्म इस तरह का कम्पलीट होना चाहिए !
- अगर अप बिना otp से चेक करेगे तो Level-4 Account Reverification में Date होना चाहिए!
- अगर ON लिखा है तो Account Reverification Pending है !
- अगर आप OTP से चेक करेगे तो Level-3 में Also Account is Re-Verified by DWO लिखा होना चाहिए !
- और अगर आपका Level-3 में Account Re-Verification Pending At DWO Leval तो आपको इंतजार करना है !
- अगर आपका PFMS Status में Bank Detail Mismatch दिखा रहा है तो परेशान न हो पेंशन का पैसा आपका मिलेगा !
अब अगर आपका फॉर्म कम्पलीट है, और पेंशन सूची में नाम नहीं है तो परेशान न हो आपका पेंशन का पैसा मिलेगा ! में आपको बता दूँ कि जिनका पेंशन सूची में नाम नहीं है उनका लगातार पेंशन का पैसा भेजा जा रहा है ! आपको अगर अभी तक पेंशन का पैसा नहीं मिला है तो परेशान न हो इंतजार करें जल्द ही आपको अपनी पेंशन का पैसा 3000 रुपये आपके NPCI Link/Aadhar Seeding खाते में DBT के माध्यम से पेंशन का पैसा आ जायेगा !
UP Vridha Pension New List Released 2023-24
- सबसे पहले आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा|
- इसके बाद आपको वृद्धावस्था पेंशन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको नीचे पेंशनर सूची देखने को मिल जायेगा, पेंशन सूची 2023-24 पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने जनपदवार सूची आ जाएगी आपको अपने जनपद पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने ब्लॉकवार तथा नगर निकायवार सूची ओपन हो जाएगी आपको अपने ब्लॉक/नगर निकाय पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने पंचायत वार/वार्ड वार सूची ओपन हो जाएगी आपको अपने पंचायत/वार्ड पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने ग्राम वार सूची ओपन हो जाएगी |
- इसके बाद आप Quarter-1 की लिस्ट देखने के लिए कुल पेंशनर के कॉलम की सख्या पर क्लिक करना है|
- इसके बाद आपके सामने पेंशन लिस्ट ओपन हो जायगे जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है |
- इस तरह से आप नई पेंशन सूची में अपना नाम चेक कर सकते है |