UP Sewayojan Portal Registration 2023 | रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कैसे करें

Sewayojan.up.nic.in Registration Online Kare 2023

क्या आप बेरोजगार हैं, अगर हाँ तो अपना Sewayojan.up.nic.in Registration Online Kare 2023 रोजगार कार्यालय में निशुक्ल पंजीकरण करकर एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते है, आज के इस आर्टिकल में आपको बनाने वाला हूँ कि आप सेवायोजन कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है | आर्टिकल को पूरा पढ़े :-

उत्तर प्रदेश सेवायोजन कार्यालय का उद्देश्य :-

उत्तर प्रदेश सेवायोजन कार्यालय का उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवा जो रोजगार की तलाश कर रहे है उनको रोजगार दिलाना | बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार से संबंधित जानकारी सहायता के लिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में सेवायोजन कार्यालय खोले गए हैं | सेवायोजन  विभाग ने दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थियों  की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सेवायोजन पंजीकरण पोर्टल की शुरूआत की है जिस पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाते हैं | प्रदेश के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए Sewayojan Portal की शुरुआत की गयी | सेवायोजन पोर्टल पर आप आउटसोर्सिंग/प्राइवेट जॉब्स, सरकारी जॉब्स, रोजगार मेला में अपने योग्यता के अनुसार जॉब के लिए नि:शुक्ल आवेदन कर सकते है |

बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजन कार्यालय पंजीकरण ,  नवीनीकरण का अथवा शैक्षिक योग्यता  पंजीकृत कराने के लिए कार्यालय जाने की कोई जरूरत नहीं है |

अभ्यर्थी अपने घर से या नजदीकी जन सेवा केंद्र से सेवायोजन रजिस्ट्रेशन करा सकता है ,  सेवायोजन कार्यालय से जुड़ी सारी सूचना  अभ्यर्थी के ईमेल अथवा मोबाइल पर  प्राप्त होती रहेंगी |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

रोजगार मेला क्या है :-

सेवायोजन विभाग द्वारा समय-समय पर जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है जिसमे सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्टर्ड बेरोजगार युवक और युवती रोजगार भर्ती जिसमें सरकारी एवं निजी क्षेत्र रोजगार प्राप्त कर सकते है

इसे भी पढ़े :- श्रमिक कार्ड कैसे बनाये, कौन कौन सी योजनाओं का लाभ उठा सकते है लेबर कार्ड से

UP Sewayojan Registration Highlights

योजना का नामसेवायोजन विभाग –  उत्तर प्रदेश 
लाभार्थीबेरोजगार अभ्यर्थी
उद्देश्यबेरोजगार युवा
जॉब का प्रकारआउटसोर्सिंग/प्राइवेट जॉब्स, सरकारी जॉब्स, रोजगार मेला
यूपी सेवायोजन कार्यालय पंजीकरणयहाँ रजिस्टर करें | विडियो देखें
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
sewayojan portal registration

सेवायोजन पंजीकरण करने की पात्रता :-

आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए

आवेदक कम से कम हाईस्कूल की शैक्षिक योग्यता रखता हो

आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

सेवायोजन ऑनलाइन पंजीकरण के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए :-

शैक्षिक योग्यता से संबंधित सभी दस्तावेज

आवेदक का आधार कार्ड

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज फोटो

पहचान पत्र

निवास से संबंधित प्रमाण पत्र 

जाति प्रमाण पत्र संख्या

रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कैसे करें

Video देखे – Click Here

Step 1 – सबसे पहले आपको सेवायोजन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल कर आएगा।

इसके बाद आपको New Account पर क्लिक करना है |

sewayojan portal registration

Step 2 – इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल न०, ईमेल, यूजर आईडी, एक अपना पासवर्ड बनाना है उसके बाद केप्चा भरके Submit कर देना है | आपका New Account बन जायेगा |

Step 3 – इसके बाद आपको Log in बटन पर क्लिक करना है और अपना User ID और Password केप्चा डालकर Login कर लेना है |

Step 4 – लॉग इन करने के बाद इस तरह का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा | सबसे पहले आपको व्यक्तिगत विवरण भरना है उसके बाद संपर्क, शारीरिक, शैक्षिक, भाषा, कौशल, अनुभव, वरीयता, घोषणा Step by Step फॉर्म को भरना है |

UP Sewayojan Portal Registration 2023 | रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कैसे करें
sewayojan portal registration

Step 5 – उसके बाद आपको घोषणा पर क्लिक करना है फॉर्म की स्थिति ओपन हो जाएगी सरे फॉर्म कम्प्लीट होने चाहिए फिर आपको नीचे मै सहमत हूं Check Box को क्लिक करना है उसके बाद एक्स-10 रिपोर्ट प्रिंट करें पर क्लिक करना है अपना सेवायोजन विभाग पंजीकरण सर्टिफिकेट ओपन हो जायेगा |

UP Sewayojan Portal Registration 2023 | रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कैसे करें

Step 6- इस तरह का अभिज्ञान पत्र (सर्टिफिकेट) मिल जायेगा जिसमे आपकी सारी जानकारी आ जाएगी जैसे नाम, जन्म तिथि, पंजीयन तिथि आदि एक्स-10 सर्टिफिकेट में मिल जायेगा नीचे आपको नवीनीकरण का विवरण दिया होगा, पंजीकरण समाप्त होने से पहले आपको नवीनीकरण करना अनिवार्य होगा, नही तो आपको प्रोफाइल एक्सपायर हो जाएगी और आप सेवायोजन पोर्टल पर कोई भी नौकरी के लिए आवेदन नही कर पायेगा, इसलिए अपना नवीनकरण समय से पहले करा ले |

UP Sewayojan Portal Registration 2023 | रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कैसे करें

रजिस्ट्रेशन करते समय पासवर्ड बनाने तरीका-

सेवायोजन पोर्टल में जब रजिस्ट्रेशन करने के प्रक्रिया में हमे पासवर्ड डालना होता है। जिसे अपने अनुसार पासवर्ड रख सकते है। But, पासवर्ड बनाने के लिए कुछ शर्ते है,जिसे फॉलो करके एक Strong पासवर्ड बनाया जा सकता है। पासवर्ड बनाने के शर्ते निम्न प्रकार होनी चाहिए-

पासवर्ड न्यनतम 8 Character और अधिकतम 12 Character का हो।

कम से कम एक बड़ा अक्षर और एक छोटा अक्षर होना चाहिए।

Password At Least एक अंक (Number) भी हो।

Special Character भी पासवर्ड में शामिल करें,जैसे- @,#,&,* आदि।

सेवायोजन रोजगार पोर्टल की आवश्यकता क्यों?

सरकार जल्द ही लगभग हर सरकारी आवेदन पत्र में एक कॉलम शुरू करेगी, जहां सभी आवेदकों को यूपी सेवायोजन पंजीकरण संख्या का उल्लेख करना होगा। यही कारण है कि यूपी सेवायोजन के साथ पंजीकृत प्रत्येक छात्र के लिए यह महत्वपूर्ण है।

Share Post

Leave a Comment

error: Content is protected !!