रुकी हुई यूपी पेंशन का पैसा कब मिलेगा – जाने | Ruki Hui Pension Kab Aaegi 2023

Ruki Hui Pension Kab Aaegi 2023 :- दोस्तों अगर आपको भी उत्तर प्रदेश सरकार की वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन का लाभ मिलता है और आपकी पेंशन कई महीनों से रुकी हुई है, आप जानना चाहते है कि रुकी हुई पेंशन का पैसा कब मिलेगा, तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े यह आर्टिकल आप ही के लिए है हम आपको बताएंगे कि यूपी की रुकी हुई पेंशन का पैसा आपको कब मिलेगा आपको इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ना है :-

यूपी सरकार द्वारा राज्य के वृद्धा, विधवा और दिव्यांग नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु पेंशन स्क्रीम की शुरुआत की गई है जिसमे 1000₹ प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिए जाते है, यह पेंशन का पैसा हर तीन महीने में 3000₹ की एक किस्त सालाना 4 किस्तों का पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है |

Also Read :-

Ruki Hui Pension Kab Aaegi 2023

आपकी पेंशन इस कारण रुकी हो सकती है ?

आप लोगों के मन मे यह सवाल जरूर होगा कि आपकी पेंशन का पैसा क्यों रुका है, आप यह जानना भी चाहते होंगे, चलिए हम आपको बताते है कि आपकी पेंशन का पैसा क्यों रुका हो सकता है क्यों आपको आप तक आपकी पेंशन का पैसा नही मिला है |

यूपी पेंशन रुकने का कई कारण हो सकते है जैसे – अगर आपके अपनी पेंशन की KYC देर से कराई हो या आपकी पेंशन का Account Reverification का न होना या आपकी पेंशन फॉर्म का PFMS Pending का होना या विभाग द्वारा आपका नाम लिस्ट में नही भेजना जिस कारण आपको अब तक पेंशन का पैसा नही मिल पाया हो,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नही आपको आपकी बार आपको अपनी पेंशन का पैसा जरूर मिलने वाला है | चलिये हम आपको बताते है कि रुकी हुई पेंशन का पैसा कब आएगा

Ruki Hui Pension Kab Aaegi 2023

अगर आपकी पेंशन रुकी हुई है आपको कई महीनों से या 1,2,3 और 4 किस्तों का पैसा नही मिला है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है चाहे वृद्धा पेंशन, विधवा, दिव्यांग सभी पेंशन की रुकी पेंशन आने वाली है, अगर आपका पेंशन फॉर्म Complete है, तो आपको अपनी पेंशन का पैसा जरूर मिलेगा |

रुकी हुई वृद्धा पेंशन का पैसा 1 जुलाई को और विधवा- दिव्यांग पेंशन का पैसा आपको 25 जून के बाद यानी जून के अंतिम सप्ताह में आपको रुकी हुई पेंशन का पैसा मिलने वाला है | सभी पात्र लाभर्थियों को 1000₹-1000₹ प्रतिमाह के हिसाब से पेंशन का पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा |

बिना KYC पेंशन के पैसा नही दिया जाएगा

अगर आपके अभी तक अपनी वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन की KYC नही कराई है, तो आपको इस बार अप्रैल, मई और जून की पेंशन का पैसा नही मिलेगा और आपका नाम नई लिस्ट 2023-24 से भी हटा दिया जाएगा | इसलिए आपको अपनी पेंशन की KYC जरुर करा लेनी चाहिए KYC आप नजदीकी जन सेवा केंद्र या CSC सेण्टर में सम्पर्क कर करा सकते है |

इसे भी पढ़े :
>>यूपी अप्रैल, मई और जून 2023 की विधवा पेंशन का पैसा कब आएगा – जाने
>>निराश्रित महिला पेंशन योजना क्या है, कैसे आवेदन करें 2023, पात्रता, दस्तावेज
>>पैन कार्ड आधार से लिंक है या नही कैसे पता करें – घर बैठे मोबाइल से जाने
>> सामूहिक विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 कैसे करें – पात्रता, दस्तावेज जाने सम्पूर्ण जानकारी
>> 2023-24 की पहली वृद्धा पेंशन का पैसा कब आएगा – जाने

Share Post

Leave a Comment

error: Content is protected !!