One district one product up 2023 | एक जनपद एक उत्पाद योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – जाने सम्पूर्ण जानकारी

One district one product up 2023:- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के लोगों के लिए इस योजना की शुरुआत 24 जनवरी 2018 को की गयी| इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान करना| उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के 75 जनपदों को उनके विशिष्ट उत्पादों के लिए राष्ट्र ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाना | इस योजना के तहत जनपद के हस्तकला, हस्तशिल्प एवं विशिष्ट हुनर को सुरक्षित एवं संरक्षित कर उसको विश्व स्तर पर विकसित करना है जिससे राज्य को आर्थिक मजबूती मिल सके और बेरोजगार लोगों को One District One Product Yojana के तहत परंपरागत कार्यों में प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

एक जनपद एक उत्पाद योजना का उद्देश्य

एक जनपद एक उत्पाद (One district one product) योजना का उद्देश्य राज्य के स्वदेशी एवं विशिष्ट उत्पादों तथा शिल्प को प्रोत्साहित करना है | उत्तर प्रदेश में ऐसे उत्पाद बनते है जो देश में कही और प्राप्त नही होते है जैसे – प्राचीन एवं पोष्टिक काला नामक चावल, दुर्लभ एवं अकल्पनीय गेहूँ डंठल शिल्प, विश्व प्रसिद्ध चिकनकारी, कपड़ों पर ज़री-जरदोज़ी का काम, मृत पशु से प्राप्त सींगों व हड्डियों से अति जटिल शिल्प कार्य जो हाथी दांत का प्रकृति–अनुकूल विकल्प है।  हींग, देशी घी, काँच के आकर्षक उत्पाद, चादरें, गुड़, चमड़े से बनी वस्तुएं यूपी के विभिन्न जिलो में उत्पादित किये जाते है |

एक जनपद – एक उत्पाद कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार हैं :-

  • स्थानीय शिल्प का संरक्षण एवं विकास/कला और क्षमता का विस्तार,
  • आय में वृद्धि एवं स्थानीय रोजगार का सृजन (रोजगार हेतु पलायन में भी कमी होगी),
  • उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार एवं दक्षता का विकास,
  • उत्पादों की गुणवत्ता में बदलाव (पैकिंग व ब्रांडिंग द्वारा),
  • उत्पादों को पर्यटन से जोड़ा जाना (लाइव डेमो तथा काउंटर सेल – उपहार एवं स्मृतिकाओं द्वारा),
  • क्षेत्रीय असंतुलन द्वारा उत्पन्न होने वाली आर्थिक विसंगतियों को दूर करना,
  • राज्य स्तर पर ODOP के सफल संचालनोपरांत इसे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाना ।

One district one product up 2023 (ODOP) Highlights

योजना का नाम एक जनपद एक उत्पाद योजना
राज्य उत्तर प्रदेश
योजना शुरू होने की तिथि 24 जनवरी 2018
विभाग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग
योजना का उद्धेश्य जिले के छोटे, मध्यम और परंपरागत उद्योगो का विकास कर रोजगार प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट odopup.in
One district one product up 2023

एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जनपद वार उत्पाद की सूची 

(District wise list of products under One District One Product Scheme)

क्र ० सं०जनपद (District)उत्पाद (Product)
1आगराचमड़ा एवं स्टोन/मार्बल से निर्मित सभी हस्तशिल्प उत्पाद
2अमरोहाढोलक एवं रेडीमेड गारमेंट्स
3अलीगढ़ताले एवं हार्डवेयर ए
4मैनपुरीतारकशी कला
5अम्बेडकर नगरवस्त्र उत्पाद
6गाजीपुरजूट वाँल हैगिंग
7हाथरसहींग
8हापुड़होम फनिशिंग
9उन्नावजरी जरदोजी
10सुल्तानपुरमूँज उत्पाद
11सोनभद्रकालीन
12सीतापुरदरी
13संभलहस्तशिल्प (हॉर्न-बोन)
14गाज़ियाबादअभियांत्रिकी सामग्री
15बलरामपुरदाल
16भदोहीदरी
17बलियाबिंदी उत्पाद
18बांदाशज़र पत्थर शिल्प
19गोंडादाल
20चित्रकूटलकड़ी के खिलौने
21गौतमबुद्ध नगररेडीमेड गार्मेंट
22हमीरपुरजूते
23कानपुर देहातएल्युमिनियम बर्तन
24कन्नौजइत्र
25कानपुर नगरचमड़ा उत्पाद
26मेरठखेल की सामग्री
27लखनऊचिकनकारी एवं ज़री ज़रदोज़ी
28महाराजगंजफर्नीचर
29औरैयादेसी घी
30आजमगढ़काली मिट्टी की कलाकृतियाँ
31अयोध्यागुड़
32बागपतहोम फर्नीशिंग
33अमेठीमूँज उत्पाद
34बाराबंकीवस्त्र उत्पाद
35इटावावस्त्र उद्योग एवं सिलाई तथा वस्त्र कढ़ाई
36फिरोजाबादकांच के उत्पाद
37एटाघुंघरू, घंटी एवं पीतल उत्पाद
38झांसीसॉफ्ट ट्वॉयज
39जौनपुरऊनी दरी
40पीलीभीतबांसुरी एवं लकड़ी के उत्पाद
41प्रतापगढ़आंवला
42श्रावस्तीजनजातीय शिल्प
43सहारनपुरलकड़ी पर नक्काशी
44हरदोईहैंडलूम
45गोरखपुरटेराकोटा एवं रेडीमेड गार्मेंट्स
46फर्रुखाबादवस्त्र छपाई एवं ज़री ज़रदोज़ी
47देवरियासजावट के सामान एवं कढ़ाई व सिलाई के उत्पाद तथा रेडीमेड गारमेंट्स
48चंदौलीज़री-ज़रदोज़ी एवं काला चावल
49बुलंदशहरसिरेमिक उत्पाद
50बस्तीकाष्ठ कला एवं सिरका उत्पाद
51बदायूंज़री जरदोज़ी उत्पाद
52फतेहपुरबेटशीट एवं आयरन फैब्रीकेशन वर्क्स
53कुशीनगर केला उत्पाद
54लखीमपुर खीरीजनजातीय शिल्प एवं गुड़ उत्पाद
55महोबागौरा पत्थर
56मथुरासैनिटरी फिटिंग एवं ठाकुर जी की पोषाक, श्रृंगार मूर्ति एवं कण्ठी माला
57मुरादाबादधातु शिल्प
58मिर्जापुरकालीन एवं मेटल उद्योग
59मुजफ्फरनगरगुड़
60संत कबीर नगरब्रासवेयर
61रामपुरपैचवर्क के साथ एप्लिक वर्क, जरी पैचवर्क एवं मेंथा
62शामलीलौहकला
63शाहजहांपुरज़री-ज़रदोज़ी
64वाराणसीबनारसी रेशम साड़ी
65सिद्धार्थनगरकाला नमक चावल
66रायबरेलीकाष्ठ कला
67प्रयागराजमूंज उत्पाद
68मऊवस्त्र उत्पाद
69ललितपुरज़री सिल्क साड़ी एवं खाद्य प्रसंस्करण, स्कूल ड्रेस
70कौशाम्बीकेला
71बिजनौरकाष्ठ कला
72बरेलीज़री-ज़रदोज़ी एवं बांस के उत्पाद/सुनारी उद्योग
73बहराइचगेहूँ डंठल (हस्तकला) उत्पाद
74जालौनहस्तनिर्मित कागज कला
75कासगंजज़री-जरदोज़ी
One district one product up 2023

One district one product up 2023 Apply Online (एक जनपद एक उत्पाद योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें)

  • सबसे पहले आपको एक जनपद एक उत्पाद योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करना है |
  • ऑनलाइन आवेदन में अपनी जानकारी भरकर फॉर्म को Submit करना है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me
Share Post

Leave a Comment

error: Content is protected !!