How to Find Pan Number 2024 : खोया हुआ पैन कार्ड का पैन नंबर कैसे पता करें

How to Find Pan Number 2024 :- पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका उपयोग बैंक खाता खोलने में, डीमेट अकाउंट खोलने में आदि कार्यों के लिए पैन कार्ड नंबर की आवश्यकता होती है ! ऐसे में यदि आपका पैन कार्ड खो जाये और आपके पास पैन नंबर भी न हो तो बहुत परेशान हो सकती है क्योकि एक व्यक्ति का पैन कार्ड एक ही बार बनता है, दुबारा पैन कार्ड नहीं बनता है ! इसलिए आपको पुराना पैन कार्ड नंबर जानने की जरुरी होगा !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएगें कि Khoya Pan Number Kaise Find Kare पूरी जानकारी नीचे विस्तार में बताया जा रही है ! आपको इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढना है !

Khoya Pan Number Kaise Find Kare Online

सबसे पहले हम आपको बतायेगे कि मोबाइल से पैन कार्ड नंबर फ्री में कैसे पता करें फिर आपको Find.panserviceportal.com के बारे में बताएँगे जिससे आप कुछ पेमेंट करके तुरंत पैन नंबर कार्ड प्राप्त कर सकते है ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके इस आर्टिकल में हम आपको बताएगें !

How To Find Pan Number by Customer Care Number फ्री में पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें ?

पैन कार्ड संबंधी समस्याओं के लिए इनकम टैक्स विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, यह नंबर है 18001801961 इस नंबर पर संपर्क करके 2 मिनट में आप अपने खोये हुए पैन कार्ड का नंबर या भूल हुआ पैन कार्ड नंबर पता कर सकते है | इस नंबर पर संपर्क करके पैन नंबर पता करने का तरीका इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले आपको आयकर संर्पक के हेल्पलाइन नंबर 18001801961पर मोबाइल से कॉल करें
  • इसके बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना है हिंदी के लिए 1 और अंग्रेजी के लिए 2 दबाना है |
  • अब आपको पैन कार्ड की जानकारी के लिए 1 दबाना है |
  • कुछ ही सेकेंड पर आपकी आयकर विभाग के कर्मचारी से बात होगी, आपको बताना है कि अपना पैन कार्ड खो गया, या भूल गए | अब आपको अपना पैन नंबर जानना है |
  • हेल्पलाइन कर्मचारी आपसे आपका नाम पूछेगा फिर कुछ जानकारी मांगेगा जैसे आपके नाम की पूरी स्पेलिंग, पिता का नाम, पता, जन्मतिथि, आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक यह जानकारी आपके मांगी जाएगा
  • आपके द्वारा बताई गई जानकारी का मिलान किया जाएगा विभाग के पास मौजूद पैन कार्ड डाटाबेज से आपकी जानकारी सत्यापित (Verified) होने के बाद आपको पैन नंबर बता दिया जाएगा आपको नोट कर लेना है |
  • ऐसे कही लिखकर रख लीजिए | डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाने या  तत्काल जरूरत पर ई-पैन कार्ड पैन कार्ड डाउनलोड/निकालने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप फ्री में पैन नंबर पता कर सकते है |

पैन कार्ड नंबर पता करने के अन्य तरीके

ऊपर बताये गए पैन कार्ड नंबर पता करके के कई अन्य तरीके भी होते है जिसका इस्तेमाल आप अपना पैन नंबर जानने के लिए कर सकते है

Net Banking की मददत से पैन नंबर पता कर सकते है

बैंक में जब आप खाता खुलाते है तो पैन नंबर देना होता है | आप नेट बैंकिंग या मोबाइल एप्प पर लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल चेक करेगे तो आपको पैन नंबर देखने को मिल जाएगा |

सैलेरी स्लिप में पैन नंबर देखें

अगर आप वेतन पाने वाले कर्मचारी हैं, तो आपको हर महीने सैलरी स्लिप मिलती होगी। इसमें भी आपका पैन नंबर दर्ज होता है। सामान्यत: बड़ी कंपनियां, अपने internal portal पोर्टल पर, अपने कर्मचारियों की सैलरी स्लिप,ऑनलाइन भी उपलब्ध कराती हैं।

Find Portal से पैन नंबर पता करें

Find Portal के माध्यम से आप 5-10 मिनट में अपना पैन नंबर पता कर सकते है इसमें आपको कुछ फ्री भी देनी होती है | जानने है कैसे आप Find.panserviceportal.com से पैन नंबर पता कर सकते हो |

  • सबसे पहले आपको Find.panserviceportal.com वेबसाइट पर जाना है !
  • इसके बाद आपको Sign up पर क्लिक करना है और अपना रजिस्ट्रेशन कर देना है !
  • रजिस्ट्रेशन करके के बाद आपको Login बटन पर क्लिक करना है लॉगिन कर लेना है !
  • इस पोर्टल पर पैन नंबर पता करने लिए 40 रुपये वॉलेट से कटता है इस आपके वॉलेट में blance होना चाहिए !
  • अब आपको pan find service पर जाना है और pan find पर क्लिक करना है !
  • अब आपका आधार नम्बर डालकर submit बटन पर क्लिक करना है !
  • तुरंत आपको पैन कार्ड नंबर जायेगा !
  • या pan find service पर जाना है और pan find history पर क्लिक करना है !
  • अब आपको अपना पैन नंबर देखने को मिल जाएगा !
  • इस तरह से आप इस पोर्टल के माध्यम से पैन नंबर पता कर सकते है !

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे sarkariyojanaguru.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना न भूलें !

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरुर करें !

इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद,,,,

नीचे दिए गये सोशल मिडिया के लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते है, जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुँच सके !

Facebook PageClick Here
Telegram ChannelClick Here
Whatsapp GroupClick Here
InstagramClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here
How to Find Pan Number 2024
Share Post

DEEPU RATHORE

दीपू राठौर sarkariyojanaguru.in वेबसाइट पर एक लेखक है यहाँ पर सरकारी योजनाओं एवं जॉब सम्बंधित जुड़े लेख लिखता है ! उन्हें नौकरी, सरकारी योजना पर लेख लिखने का 3 साल से ज्यादा का अनुभव है ! दीपू लेखक के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रहा है वें sarkariyojanaguru.in पर अपने अनुभव से सरकारी योजनाओं एवं जॉब से सम्बंधित जुडी जानकारी शेयर करता है !

Leave a Comment

error: Content is protected !!