UP Pension Income Certificate Limit :- यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और वृद्धा-विधवा-दिव्यांग पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है ! पेंशन आवेदन करने समय आपको आय प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य होता है, लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं है कि आय प्रमाण पत्र कितने रुपये का बना होना चाहिए यानि वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए योजना का लाभ लेने हेतु ! कई लाभार्थी पात्रता से अधिक आय का प्रमाण पत्र लगा देते है जिससे उनकी पेंशन रिजेक्ट कर दी जाती है और में आप सभी को बता दूँ कि अब आप पेंशन फॉर्म ऑनलाइन सिर्फ एक बार ही कर सकते है यानि दुबरा फॉर्म को नहीं भर पायेगें ! इसलिए आपको सही से जाँच कर फॉर्म को भरवाना चाहियें !
अगर आप जानना चाहते है कि UP Pension Yojana Benefit Income Certificate Limit कितनी है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें ! हम आपको बताई कि यूपी पेंशन योजना का लाभ लेने की लिए वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए तब आपको लाभ मिलेगा पूरी जानकारी नीचे विस्तार में बताई जा रही है जिसे पढ़कर आप बहुत ही आसानी से योजना का लाभ उठा पायेगें !
वृद्धा-विधवा-दिव्यांग पेंशन क्या है ?
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु वृद्धा-विधवा-दिव्यांग पेंशन योजना की शुरुआत की है ! राज्य के वृद्धा नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष के अधिक है उनके लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना और विधवा महिलाओं के लिए निराश्रित महिला पेंशन और दिव्यांग नागरिकों के लिए दिव्यांग पेंशन योजना की शुरू की गयी है ! इन योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को 1000 रुपये प्रतिमाह जिसको तीन माह में एक क़िस्त 3000 रुपये की लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में भेजे जाते है !
UP Old Age Pension Income Certificate Limit
यदि आप यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन कर रहे है तो आपकी वार्षिक आय प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 और शहरी क्षेत्र के लिए 56460 रूपये तक का होने चाहिए इससे अधिक होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है !
वृद्धावस्था पेंशन योजना पात्रता
आयु | न्यूनतम 60, अधिकतम 150 |
आय | ग्रामीण क्षेत्र Rs 46080 और शहरी क्षेत्र Rs 56460 |
पेंशन | यदि आवेदक अन्य पेंशन योजनाओं से लाभान्वित है तो पात्र नहीं है |
मासिक अनुदान की धनराशि | Rs 1000 रुपये |
आवेदन हेतु दस्तावेज | आवेदक का पासपोर्ट साईज फोटो आवेदक का आय प्रमाण-पत्र आवेदक का बैंक पासबुक की छायाप्रति आवेदक का आधार कार्ड मोबाइल नंबर |
इसे भी पढ़ें :- वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पात्रता, दस्तावेज आदि जाने देखें
UP Vidhwa Pension Income Certificate Limit
यदि आप यूपी विधवा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपकी वार्षिक आय 2 लाख होनी चाहिए इससे अधिक होने पर फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है !
निराश्रित महिला पेंशन योजना पात्रता
पात्रता | निराश्रित महिला पेंशन योजना |
आयु | न्यूनतम 18 से अन्य कल्याणकारी योजना में सम्मिलित होने तक |
आय | रु. 2.00 लाख |
पेंशन | यदि आवेदिका अन्य पेंशन योजनाओं से लाभान्वित है तो पात्र नहीं है |
मासिक अनुदान की धनराशि | रु. 1000 |
आवेदन हेतु दस्तावेज | आवेदिका का पासपोर्ट साईज फोटो पति के मृत्यु का प्रमाण-पत्र बैंक विवरण में पासबुक की छाया प्रति आवेदिका का आय प्रमाण पत्र आवेदिका का आधार कार्ड मोबाइल नंबर |
इसे भी पढ़ें :- विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पात्रता, दस्तावेज आदि जाने देखें
UP Divyang Pension Income Certificate Limit
यदि आप यूपी दिव्यांग एवं कुष्ठा पेंशन पेंशन योजना के लिए आवेदन कर रहे है तो आपकी वार्षिक आय प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 और शहरी क्षेत्र के लिए 56460 रूपये तक का होने चाहिए इससे अधिक होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है !
दिव्यांग एवं कुष्ठा पेंशन पेंशन योजना पात्रता
पात्रता | दिव्यांग पेंशन | कुष्ठा पेंशन |
आयु | न्यूनतम 18, अधिकतम 150 | न्यूनतम 1 , अधिकतम 150 |
आय | ग्रामीण क्षेत्र Rs 46080 और शहरी क्षेत्र Rs 56460 | ग्रामीण क्षेत्र Rs 46080 और शहरी क्षेत्र Rs 56460 |
दिव्यांगता/ कुष्ठा प्रतिशत | न्यूनतम 40 , अधिकतम 100 | न्यूनतम 1 , अधिकतम 100 |
पेंशन | यदि आवेदक अन्य पेंशन योजनाओं से लाभान्वित है तो पात्र नहीं है | यदि आवेदक अन्य पेंशन योजनाओं से लाभान्वित है तो पात्र नहीं है |
मासिक अनुदान की धनराशि | Rs 1000 | Rs 3000 |
आवेदन हेतु दस्तावेज | आवेदक का पासपोर्ट साईज फोटो आवेदक का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र आवेदक का आय प्रमाण-पत्र ग्रामीण क्षेत्र की दशा में ग्राम सभा का प्रस्ताव व शहरी क्षेत्र की दशा में बैंक पासबुक की छाया-प्रति बैंक विवरण में पासबुक की छाया प्रति | आवेदक का पासपोर्ट साईज फोटो आवेदक का कुष्ठ प्रमाण पत्र आवेदक का आय प्रमाण-पत्र ग्रामीण क्षेत्र की दशा में ग्राम सभा का प्रस्ताव व शहरी क्षेत्र की दशा में बैंक पासबुक की छाया-प्रति बैंक विवरण में पासबुक की छाया प्रति |
इसे भी पढ़ें :- दिव्यांग पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पात्रता, दस्तावेज आदि जाने देखें
UP Pension Apply Document – Direct Link
Official Website | Click Here |
Online Apply | Click Here |
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे sarkariyojanaguru.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना न भूलें !
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरुर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद,,,,
नीचे दिए गये सोशल मिडिया के लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते है, जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुँच सके !
Facebook Page | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Click Here | |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |