UP Pension Final Print कैसे निकाले बिना कोई Problem के | UP Pension Ka Printout Kaise Nikale

UP Pension Final Print Kaise Nikale :- दोस्तों अगर आप वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है Print निकाले में प्रॉब्लम आ रही है, जैसे ही आप Print Application पर क्लिक करने है और Error देखने को मिलता है तो ऐसी स्थिति में आप बहुत परेशान होते होंगे और कोई बार ट्राय करने के बाद भी प्रिंट नही निकल पा रहा है, तो अब आपको परेशान होने की जरूर नही है हम आपको इस आर्टिकल में बिना किसी परेशानी के आप अपनी पेंशन का Final Print कैसे निकाले सकते है इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आपको आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन का Final Print निकालने के लिए जरूरी है कि आपका फॉर्म के सभी स्टेप Complete हो जैसे Step-II Final Submit, Step-III Aadhar Verification Successful होना चाहिए सभी स्टेप कम्पलीट होने चाहिए तभी आप फाइनल प्रिंट निकाल पाएंगे |

UP Pension Final Print Kaise Nikale

अपनी पेंशन का फाइनल प्रिंट निकालने के लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर 12 अंको का होना चाहिए तभी आप प्रिंटआउट निकाल पाएंगे, कैसे निकलना है नीचे बताया गया है | फाइनल प्रिंटआउट निकालने के बाद आपको प्रिंट और सभी आवश्यक दस्तावेज संल्गन कर अगर अपने ग्रामीण क्षेत्र से आवेदन किया तो BDO ऑफिस और शहरी क्षेत्र के लिए SDM ऑफिस में जमा करना है |

Also Read :-

महत्वपूर्ण लिंक

आर्टिकल का नाम UP Pension Ka Printout Kaise Nikale
उत्तर प्रदेश पेंशन के प्रकार 1. वृद्धावस्था पेंशन योजना
2. विधवा पेंशन योजना
3. दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेशन योजना
आवेदक लॉग इन CLICK HERE | विडियो देखें
बिना OTP के आवेदन की स्थिति देखेंCLICK HERE | विडियो देखें
ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in

UP Pension Final Print Kaise Nikale

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक CLICK HERE पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा |
UP Pension Final Print Kaise Nikale
  • अब आपको अपनी पेंशन स्क्रीम का चयन करना है|
  • फिर अपना जनपद और कैप्चा डालकर Search बटन पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने पूरा फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • इसमे आप अपनी पेंशन का स्टेटस भी चेक कर सकते है |
  • और भुगतान का विवरण भी देख सकते है |
UP Pension Final Print कैसे निकाले बिना कोई Problem के | UP Pension Ka Printout Kaise Nikale
  • अब आपको Pint बटन पर क्लिक करके फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल सकते है |
  • प्रिंटआउट निकालने के बाद आपको प्रिंटआउट जमा करना होगा |
  • इस तरह से आप बिना किसी प्रॉब्लम के अपनी पेंशन का फाइनल प्रिंट निकाल सकते है |
Share Post

DEEPU RATHORE

दीपू राठौर sarkariyojanaguru.in वेबसाइट पर एक लेखक है यहाँ पर सरकारी योजनाओं एवं जॉब सम्बंधित जुड़े लेख लिखता है ! उन्हें नौकरी, सरकारी योजना पर लेख लिखने का 3 साल से ज्यादा का अनुभव है ! दीपू लेखक के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रहा है वें sarkariyojanaguru.in पर अपने अनुभव से सरकारी योजनाओं एवं जॉब से सम्बंधित जुडी जानकारी शेयर करता है !

Leave a Comment

error: Content is protected !!