How to Disable AutoPay in PhonePe – PhonePe AutoPay बंद कैसे करें?

How to Disable AutoPay in PhonePe :- आज के समय में हर कोई UPI का इस्तेमाल करता है — फिर चाहे वो बिजली, पानी, गैस, इंटरनेट या मोबाइल रिचार्ज जैसे महीने भरने वाले बिल हों। बार-बार पेमेंट करने की झंझट से बचने के लिए लोग UPI AutoPay फीचर एक्टिवेट कर लेते हैं, जिससे तय तारीख को पेमेंट अपने आप कट जाता है। लेकिन कई बार कुछ सेवाएं अब जरूरत की नहीं रहतीं या फिर पैसे अनचाहे कटने लगते हैं, जिससे यूजर्स को परेशानी होती है। ऐसे में UPI AutoPay को समय रहते कैंसिल करना बहुत ज़रूरी हो जाता है। आज हम आपको इसी का आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप PhonePe जैसे ऐप्स में UPI AutoPay को कुछ ही स्टेप्स में बंद कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Follow Me

📱 PhonePe AutoPay क्या होता है?

PhonePe AutoPay एक ऐसी सुविधा है जिससे आपके अकाउंट से हर महीने या तय समय पर अपने आप पेमेंट कट जाता है – जैसे कि OTT सब्सक्रिप्शन, इंश्योरेंस, बिजली बिल या रिचार्ज आदि।

अगर आप नहीं चाहते कि आपका पैसा बिना नोटिस के कटे, तो AutoPay बंद करना ज़रूरी है।

🔄 PhonePe AutoPay Disable करने की 2025 की लेटेस्ट प्रक्रिया

Step 1: PhonePe ऐप खोलें

  • अपने मोबाइल में PhonePe ऐप को खोलें।
  • अपना 4-डिजिट PIN डालकर लॉगिन करें (अगर पहले से लॉग इन नहीं है)।

Step 2: “Manage Payments” सेक्शन में जाएं

  • नीचे आपको Manage Payments में View All के ऑप्शन पर क्लिक करना है !।

Step 3: ‘AutoPay’ पर टैप करें

  • Manage Payments में View All में स्क्रॉल करके “AutoPay” ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • यहां आप सभी एक्टिव और पेंडिंग AutoPay Mandates देख सकते हैं।

Step 4: Mandate सिलेक्ट करें जिसे बंद करना है

  • उस सर्विस/बिलिंग को चुनें जिसका AutoPay आप बंद करना चाहते हैं।
  • Example: Hotstar, Mutual Fund SIP, Electricity Bill etc.

Step 5: ‘Cancel Mandate’ या ‘Revoke’ पर टैप करें

  • सिलेक्ट किए गए Mandate के नीचे आपको मिलेगा:
    👉 “Cancel Mandate” या
    👉 “Revoke Authorization”
  • इस पर टैप करें।

Step 6: Confirm करें

  • एक कन्फर्मेशन पॉपअप आएगा।
  • “Yes / Confirm” पर टैप करें।

🎥 वीडियो गाइड

नीचे का वीडियो भी मददगार है जिसमें Phonepe Auto Pay Delete kaise Kare इसका पूरा प्रोसेस दिखाया गया है :-

🔔 Note (2025 में नया अपडेट):

  • अब कुछ Mandates को कैंसिल करने के लिए UPI PIN डालने की भी जरूरत पड़ सकती है।
  • आप एक से ज़्यादा AutoPay को एक ही स्क्रीन से मैनेज कर सकते हैं।

🛑 अगर ‘AutoPay & Mandates’ नहीं दिख रहा?

🔍 तो आप “Search Bar” में जाकर “Mandates” या “AutoPay” टाइप करें और वहां से डायरेक्ट ऑप्शन खोलें।

📲 यह प्रोसेस किन सर्विसेज पर लागू होता है?

सर्विसAutoPay ऑन हो सकता है?
Netflix / OTT✅ हां
Mutual Funds SIP✅ हां
इंश्योरेंस प्रीमियम✅ हां
बिजली / पानी बिल✅ हां
मोबाइल रिचार्ज✅ हां

🧾 निष्कर्ष:

2025 के नए PhonePe इंटरफेस के अनुसार AutoPay बंद करने की प्रक्रिया थोड़ी अपडेट हो गई है, लेकिन ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से किसी भी AutoPay को एक क्लिक में बंद कर सकते हैं।

Share Post

DEEPU RATHORE

दीपू राठौर sarkariyojanaguru.in वेबसाइट पर एक लेखक है यहाँ पर सरकारी योजनाओं एवं जॉब सम्बंधित जुड़े लेख लिखता है ! उन्हें नौकरी, सरकारी योजना पर लेख लिखने का 3 साल से ज्यादा का अनुभव है ! दीपू लेखक के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रहा है वें sarkariyojanaguru.in पर अपने अनुभव से सरकारी योजनाओं एवं जॉब से सम्बंधित जुडी जानकारी शेयर करता है !

Leave a Comment

error: Content is protected !!